MP NEWS: चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, सिंधिया के समर्थक रहे विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने छोड़ी पार्टी
MLA Virendra Raghuvanshi: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (mp elections 2023) से पहले एक बार फिर BJP के तगड़ा झटका लगा है. पार्टी में मची अंतर कलह खुलकर सामने आने लगी है. गुरुवार को BJP के एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
MLA Virendra Raghuvanshi Resigns: गुरुवार सुबह-सुबह मध्य प्रदेश BJP को तगड़ा झटका लगा है. कुछ ही दिनों में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं के बीच मनमुटाव और नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. आज शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने BJP से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं होने लगी हैं कि अब वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
CM शिवराज पर लगाए आरोप: शिवपुरी के कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए CM शिवराज पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज और पार्टी की बैठकों में पार्टी हित पर चर्चा नहीं करने और भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने का भी आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि अपने क्षेत्र में लगातार भ्रष्ट अफसरों की पोस्टिंग से वे बहुत आहत हैं.
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने कहा- खुश हैं बहनें तो यूजर्स ने बताई हकीकत, कुर्सी और चुनाव को लेकर कही ऐसी बातें
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं रघुवंशी
BJP से इस्तीफा देने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि वे एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से इस्तीफा दिया और अपनी बातें सबके सामने रखीं.
इनपुट- भोपाल से प्रमोद शर्मा, Zee मीडिया