MP Elections 2023: रक्षाबंधन के मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदेश में बहनें खुश हैं. उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. किसी ने उन्हें धन्यवाद कहा तो किसी ने सवाल खड़े कर दिए. कई यूजर्स तो चुनाव और कुर्सी को लेकर भी बोल पड़े. Chunavi Chatbox में पढ़ें यूजर्स के कमेंट-
CM शिवराज ने बुधवार को देर रात राखी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट की. उनकी इस पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.
CM शिवराज सिंह चौहान ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- खुश हैं बहनें... आनंद के साथ मन रहा रक्षाबंधन.
उनकी इस पोस्ट पर एक कमेंट आया- हमारी बहनें खुश नहीं हैं मामाजी. पूछ रही हैं कब होगी नियुक्ति. #mamaji_mppatwari_niyuktido
एक यूजर ने लिखा- जो हमारे साथ हम उसके साथ... आदरणीय मामाजी अब तो कर दो 2800 ग्रेड पे...
CM की पोस्ट पर एक कमेंट आया- प्रिय मामाजी क्या सिर्फ बहनों को खुश रहने का हक है इस प्रदेश में. अन्य पिछड़ा वर्ग के भांजे-भांजीयों को नहीं, जिन्ंहे नियुक्ति के नाम पर सिर्फ मेरिट का तोहफा दिया मगर नियुक्ति नहीं, क्या उन्हें समाज की मुख्यधारा में रहने का हक नहीं?- "नियुक्ति से वंचित सब इंजीनियर, शिक्षक ,TO, पटवारी"
एक और कमेंट आया- रक्षाबंधन पर जो आपने तोहफा दिया वो काबिले तारीफ है.
एक यूजर ने लिखा- बहनों को सम्मान दे रहे हो और भाईयों को शराबी बना रहे हो .
अन्य यूजर ने लिखा- काहे का आनंद? हम सिलेक्टेड पटवारियों से पूछिए कि हम किस मुसीबत से गुजर रहे हैं? हमें आप हमारी नियुक्ति क्यों नहीं देते?
एक यूजर ने लिखा- शिवराज का ही राज होगा मध्य प्रदेश में.
तो उसी पोस्ट पर एक कमेंट आया- इस बार कुर्सी गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़