नर्मदा घाट का निर्माण कर रहे थे मजदूर, अचानक से ढही दीवार तो 2 की मौत
सीहोर में घटिया निर्माण की वजह से दो मजदूरों की जान चली गई. जैसे ही ठेकेदार को इस बात की खबर हुई तो वह मदद करने की जगह वहां से फरार हो गया.
सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां नर्मदा नदी पर घाट बनाया जा रहा था लेकिन घटिया निर्माण की वजह से हादसा हो गया. सीहोर के रेहटी तहसील में भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण के कारण दो मजदूरों की जान चली गई. मामला रेहटी के नेहलाई नर्मदा तट का है. यहां पर घाट निर्माण के दौरान अचानक से हादसा हुआ और इसमें दो मजदूर दब गए.
सीहोर के बुधनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली रेहटी तहसील के नेहलाई घाट पर भिंड के रहने वाले ठेकेदार संजय शर्मा, नर्मदा घाट का निर्माण करवा रहे थे. निर्माण कार्य इतना घटिया स्तर का है कि वह निर्माण के दौरान ही अपनी स्थिति बयां कर गया.
कटिहार निवासी रज्जाक की मौत हो गई
अभी घाट का काम चल रहा है. इसी दौरान एक निर्माणाधीन दीवार अचानक से भरभरा कर गिर पड़ी. इसमें कटनी के रहने वाले गेंदालाल पिता राजकुमार और कटिहार निवासी रज्जाक की मौत हो गई और कई अन्य घायल भी हो गए. वहां काम कर रहे मजदूरों ने मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. इसके बाद उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लेकर गए लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ठेकेदार संजय शर्मा के यहां काम कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. रेहटी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.