UGC NET December 2024 का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2502820

UGC NET December 2024 का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

UGC NET 2024 Notification: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है. आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.

 

 

UGC NET December 2024 का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

UGC NET 2024 Notification: यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) दिसंबर परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है. UGC NET 2024 दिसंबर की अधिसूचना  ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी. आइए जानते हैं पूरी डिटेल...

दरअसल, यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, आमतौर पर जून और दिसंबर में होती है. जून सत्र का परिणाम 17 अक्टूबर 2024 को घोषित किया गया है. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आयोग द्वारा जल्द ही UGC NET December 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. परीक्षा तिथियों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in पर की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही यहां आपको  UGC NET परीक्षा, पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और अन्य सहित सभी महत्वपूर्ण अपडेट मिल जाएंगे.

ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर  "यूजीसी NET दिसंबर 2024" का लिंक खोजें.
  • नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें. यह एक PDF फाइल के रूप में खुलेगी.
  • PDF फाइल को  डाउनलोड करने के लिए "डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें. आप इसे अपने लैपटॉप या मोबाइल में सेव कर सकते हैं.
  • अगर आपको आवश्यकता हो, तो आप अधिसूचना का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

जानिए आवेदन प्रकिया

नोटिफेकशन जारी होने के बाद आप UGC NET 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवदेन करने के लिए आपको  निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.

 

  • सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर "रजिस्ट्रेशन" या "नई पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां आप आवश्यक जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरें.
  • आवेदनकर्ता का नाम और पासवर्ड सेट करें, फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, दिए गए आवेदनकर्ता का नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य विवरण सही-सही भरें.
  • साथ ही परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे विषय का चयन आदि भरें.
  • अब आप आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर को आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें.
  • अब आप सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज़ सही और स्पष्ट हों.
  • अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें.
  • शुल्क की राशि विषय और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
  • सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक करें. उसके बाद, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

Trending news