शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से सजाई सलमान खान की फिल्में, क्यों 80 रुपये से भी कम दी गई फीस!

Sharda Sinha Death: लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की खबर से देशभर के लोग स्तब्ध हैं. ऐसे में उनके गाए गानों को याद किया जा रहा है. शारदा को खासतौर पर छठ के गीतों के लिए पसंद किया जाता है. हालांकि, उन्होंने सलमान खान की फिल्म को भी अपनी आवाज से सजाया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 6, 2024, 02:04 PM IST
    • सलमान की फिल्म में गाए थे गान
    • शारदा सिन्हा को मिली थी कम फीस
शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से सजाई सलमान खान की फिल्में, क्यों 80 रुपये से भी कम दी गई फीस!

Sharda Sinha: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से पूरे देश में मातम का माहौल पसरा हुआ है. बीते मंगलवार, 5 नवंबर को छठ के पहले दिन शारदा ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले कुछ दिनों से शारदा की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. शारदा को खासतौर पर छठ के गीतों के लिए पसंद किया जाता था. उन्होंने इस महापर्व को अपने गीतों में और स्पेशल बनाया है. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू चलाया.

सलमान खान की फिल्मों में दी आवाज

शारदा सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' के लिए गाने गए थे, जो आज भी अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. शारदा ने 'मैंने प्यार किया' में 'कहे तोसे सजना' और 'हम आपके हैं कौन' में 'बाबुल' गानों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. 'मैंने प्यार किया' की बात करें तो इस फिल्म को एक करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

शारदा को मिले थे सिर्फ 76 रुपये

'मैंने प्यार किया' ही वो फिल्म है जहां से सलमान खान ने लीड एक्टर के तौर पर फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए सलमान को 30 हजार रुपये फीस दी गई थी. वहीं, बताया जाता है कि शारदा सिन्हा को फिल्म के गाने के लिए सिर्फ 76 रुपये दिए गए थे. हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि कभी नहीं की गई.

बॉलीवुड से बनाई थी दूरियां

गौरतलब है कि 'हम आपके हैं कौन' के बाद शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली थी. इसके बाद वह पूरी तरह से उत्तर भारत के लोक गीतों में ही रम गईं. फिर की सालों के बाद शारदा ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से एक बार फिर बॉलीवुड की ओर वापसी की. उन्होंने इस फिल्म के गाने 'तार बिजली' गाने को अपनी आवाज से सजाया. उन्होंने हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' के 'निर्मोहिया' गाने में भी आवाज दी.

ब्लड कैंसर से जूझ रही थीं शारदा

बता दें कि शारदा सिन्हा 72 साल की थीं और लंबे समय काफी बीमार चल रही थीं. 2018 में पता चला था कि वह मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, जो एक तरह का ब्लड कैंसर है. हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. शारदा को संगीत की दुनिया में उनके योगदान के लिए पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा का निधन, छठ के पहले दिन नम कर गईं आंखें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़