MP News: सागर की डॉ हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैम्पस इन दिनों दहशत के साये में है. पिछले महीने भर से इस कैम्पस में तेंदुआ के होने की पुष्टि के बाद जहां शाम के बाद सन्नाटा पसर जाता है. वहीं अब एक नागिन इस कैम्पस में दहशत फैला रही थी. कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी कैम्पस के अलग-अलग हिस्सों में इस नागिन का आतंक देखा जा रहा था. आलम ये था कि दिन का वक्त हो या रात का समय टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स सभी हर पल खौफ में रह रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई लोगों ने इस नागिन को करीब से देखा, लेकिन अब कुछ दहशत कम हुई है. जब सागर के स्नेक केचर ने इस जहरीली नागिन का रेस्कयू किया है. युनिवर्सिटी के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के बाहर सुबह सुबह छात्राएं धूप सेंक रही थीं. एक पाइप से कुछ चमकीली चीज दिखाई दी. जब छात्राओं ने पाइप के नजदीक जाकर देखा तो ये वही नागिन थी, जिसे लेकर लोग दहशत में थे. 


अकीला बाबा ने पकड़ी नागिन
इसके बाद लोगों ने स्नेक केचर अकील बाबा को कॉल किया. लगभग घंटे भर के ऑपरेशन के बाद आखिरकार नागिन को पकड़ लिया गया. स्नेक केचर अकील बाबा  के मुताबिक, ये कोबरा जाति की करीब तीन फीट की नागिन है, जो जहरीली भी है. इसे रेस्क्यू किया गया है और अब इसे जंगल मे छोड़ा जाएगा.


ये भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर ने सब्जी-भाजी की तरह इंसानों को रौंदा, कैमरे में कैद घटना


1 महीने दिखा था तेंदुआ
करीब महीनेभर पहले यूनिवर्सिटी में तेंदुआ भी देखा गया था. तेंदुआ आर्य भट्‌ट हॉस्टल के पास देखा गया. इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई. इसके बाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में सुरक्षाकर्मियों और वन विभाग की टीमों ने लगातार गश्त बढ़ाई. तेंदुए के मूवमेंट पर अब तक नजर रखी जा रही है. एक ही दिन में करीब 3 बार तेंदुआ को देखा गया था. बताया जा रहा है कि तेंदुआ विश्वविद्यालय परिसर के जंगल में ही घूम रहा है.


रात के वक्त रहता है सन्नाटा
अब हालात यह है कि रात के वक्त यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल के आसपास सन्नाटा पसरा रहता है. विद्यार्थी हॉस्टल से रात के समय निकलने में कतरा रहे हैं. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान रखते हुए अलर्ट भी जारी किया था. प्रबंधन ने स्टाफ और परिसर में आने-जाने वालों छात्रों से भी सावधान रहने की अपील की थी. रात के वक्त नहीं निकलने की हिदायत दी थी. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!