MP News Today Live : MP में जातिगत जनगणना की क्यों उठ रही मांग, स्कूली बच्चों को सरकार से फ्री गिफ्ट!

Live MP News Today 18 April 2023: आज यानी 18 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 18 April 2023: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • करीब चार घंटे चली बैठक में बीजेपी ने अगले पांच महीने का रोडमैप तैयार किया है. मीटिंग खत्म होने के बाद प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी ने बताया कि सरकार और संगठन के समन्वय से अगले कुछ महीनों में पार्टी कई बड़े कार्यक्रम और अभियान चलाएगी..

     

  • मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खूनी रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल जोड़ी ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जो आपस में फूफा भतीजी बताये जा रहे हैं 

  • खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के पोखर बुजुर्ग में प्रसिद्ध प्राचीन मोतीबाबा मंदिर में चोरी.अज्ञात चोर ने मंदिर की दान पेटी से चोरी किये रूपये. सीसीटीवी फूटेज में कैद हुआ चोर.

  • काफिले पर कोई नक्सली हमले की जानकारी अभी नहीं आई है. विस्तृत जानकारी मंगवाया जा रहा है.- गृहमंत्री

  • इंदौर में फिर एक बार ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां लसूडिया पुलिस द्वारा करीब एक दर्जन फरियादियों की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. 

  • राजनादगांव जिले के डोंगरगांव जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले कुछ गांव के ग्रामीणों ने आज राजनादगांव जिला कार्यालय का घेराव कर दिया.

  • Bijapur News: बीजापुर विधायक के काफिले पर नक्सलियो ने फायरिंग कर दी है. पड़ेडा के पास की घटना बताई जा रही है. जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की गाड़ी में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी गंगालूर हाट बाजार से लौट रही थी, जिसमें विधायक और उनके कार्यकर्ता बैठे हुए थे. 

     

  • Shivpuri News: भूसे के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद दमकल की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंच गई. शिवपुरी के कोलरास नागर क्षेत्र के सेसई में गोदाम में भीषण आग लगी. जब तक गाड़ियां पहुंची, लाखों का भूसा जलकर राख हो गया था

  • शिवपुरी में भूसे के गोदाम में लगी भीषण आग.दमकल की गाड़िया पहुंची मौके पर.

     

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अन्य कोर कमेटी के सदस्य पहुंचे बीजेपी दफ्तर.कुछ देर में शुरू होगी बैठक.

  • राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले पहुंचे. जहां उन्होंने सपाद लक्षेश्वर धाम में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया.

  • Durg Crime: दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चलाया जा रहा था. पुलिस ने सेंटर संचालक सहित नौ लोग गिरफ्तार किए हैं. देर रात आपत्तिजनक अवस्था में लोग पाए गए थे. असम,बिहार पश्चिम बंगाल की लड़कियों को रेस्क्यू किया गया.  तस्करी को लेकर भी जांच हो रही है. मामला सूर्या मॉल में एसेंस स्पा सेंटर का बताया जा रहा है. 

  • Khargone News: पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरोह के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी की 11 मोटर सायकल, 10 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, तीन सिंचाई मोटर पम्प जप्त किए हैं. चोर गिरोह में 3 नाबालिक भी शामिल थे. 

     

  • Bhopal News: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक हो रही है. कोर ग्रुप की बैठक से पहले एक अहम बैठक पर सभी की नजर है. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद हैं. एक दर्जन नेताओं को बीजेपी ने प्रदेशभर में दौरे कर समन्वय साधने की जिम्मेदारी सौंपी है. 

  • Raigarh News: बिना सूचना के लंबे समय तक काम नहीं करने वाले शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है. सेवा समाप्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है. खरसिया, घरघोड़ा और धरमजयगढ़ ब्लॉक में पदस्थ हैं ये शिक्षक. नोटिस का जवाब नहीं देने पर सेवा समाप्त हो सकती है.

  • Bhopal News: कांग्रेस ने प्रशासनिक अत्याचार निवारण समिति की बैठक बुलाई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में ये बैठक होनी है. बैठक में प्रशासनिक अत्याचार निवारण समिति के सभी सदस्यों होंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए प्रकरणों को लेकर बुलाई गई बैठक. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रशासनिक अत्याचार रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाई है प्रशासनिक अत्याचार निवारण समिति. 

  • Dhar News: आज सुबह तड़के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक बार फिर भीषण हादसा हुआ, जिसमें सरदारपुर के 2 और  राजगढ़ के 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई. सरदारपुर की भोपावर चौकड़ी पर स्पीड ब्रेकर पर आज सुबह करीब 3 बजे कार नंबर एमपी 11 सीसी 2760 आगे चल रहे ट्राला नंबर यूपी 78 एफएन 1865 में पीछे से जा घुसी.  हादसे में गोपाल गर्ग उम्र 27 साल और अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी उम्र 27 साल, राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप पिता शंकरलाल राठौड़ उम्र 28 साल की मौके पर ही मौत हो गई.   

     

  • Raipur News: नलकूप खनन पर लगी रोक
    - रायपुर जिले में 30 जून तक नलकूप खनन पर लगी रोक
    - कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने जारी किया आदेश
    - गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

  • Khargon News:  भेड़िए ने 9 ग्रामीण को काटा
    - खरगोन में पागल जंगली भेड़िए ने 9 ग्रामीण को काटा
    - तीन गावों में घर के बहार सोए ग्रामीणों को बनाया निशाना
    - सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी, सभी खतरे से बहार

  • Raigarh News: रायगढ़ में शिक्षकों को नोटिस
    - बिना सूचना के लंबे समय तक काम नही करने वाले शिक्षकों को नोटिस
    - सेवा समाप्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस
    - खरसिया, घरघोड़ा और धरमजयगढ़ ब्लॉक में पदस्थ हैं शिक्षक
    - नोटिस का जवाब नही देने पर हो सकती है सेवा समाप्त

  • Durg Crime News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा
    दुर्ग में स्पा सेंटर की आड़ में चलने वाले जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. भिलाई के सूर्या मॉल में एसेंस स्पा सेंटर में देर रात आईपीएस निखिल राखेचा ने छापा मारा. यहां बिहार असम और बंगाल से बुलाई गई महिलाओं से गैरकानूनी कार्य करवाया जा रहा था. ग्राहकों एवं महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है.

  • MP Weathe Alert: मध्य प्रदेश में टेम्परेचर हाई
    - प्रदेश के 20 ज्यादा शहरों में 40 के पार पहुंचा पारा
    - राजगढ़ सबसे ज्यादा गर्म, 43 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
    - भोपाल में भी दोपहर तक तापमान 40 डिग्री तक दर्ज
    - प्रदेश में 48 घंटे में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने की आशंका
    - बैतूल और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश के असार

  • MP Corona Update: मध्य प्रदेश में बढ़े कोरोना मरीज
    - मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना
    - प्रदेश में 46 नए कोरोना संक्रमित
    - संक्रमण दर बढ़कर 9.1 प्रतिशत पर पहुंची
    - जबलपुर में सर्वाधिक 20 मामले आए सामने
    - भोपाल में 15 और इंदौर में मिले 2 संक्रमित
    - प्रदेश में सक्रिय रोगियों की संख्या हुई 306

  • dhar breaking news: भीषण हादसा में कांग्रेस नेता समेत 3 की मौत
    - इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
    - कांग्रेस पार्षद सहित तीन लोगों की मौत
    - सरदारपुर फोर लाइन पर हुआ हादसा
    - पीछे से ट्रक में जा घुसे मृतक, तीनों की मौके पर हुई मौत
    - सरदारपुर थाना इलाके की घटना
    - हादसे मे नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षद की भी हुई मौत

  • MP Politics Kamalnath: बीजेपी के कब्जे वाली सीटों पर कमलनाथ ने बढ़ाई सक्रियता
    - हारी सीटों पर पार्टी की मजबूती में जुटी कांग्रेस
    - आज देवास जिले के खातेगांव जाएंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ
    - खातेगांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे
    - मंडलम, सेक्टर और कार्यकर्ताओ बैठक की लेंगे कमलनाथ
    - लंबे से नहीं जीती है कांग्रेस ने खातेगांव सीट
    - पिछले तीन चुनावों से हारी हुई सीटों पर कमलनाथ लगातार कर रहे हैं दौरे

  • Silver Price Today: चांदी के दाम बढ़े
    - 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.6 रुपये है
    - 1 किलो चांदी की कीमत 81,600 रुपये है

  • Gold Price Today: सराफा बाजार हुआ स्थिर, ये हैं आज सोने के भाव
    24 कैरेट के भाव
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,962 रुपये
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,696 रुपये
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,620 रुपये

    22 कैरेट के भाव
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,678 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,424 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,780 रुपये

  • CG News Today: छत्तीसगढ़ में होंगी ये खबरें
    - सीएम भूपेश बघेल नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में होंगे शामिल
    - छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी जल विवाद न्यायाधिकरण की टीम, छत्तीसगढ़ और ओडिसा के बीच चल रहे महानदी विवाद का निपटारा करने आएगी टीम

  • MP News Today: मध्य प्रदेश में होंगे ये खबरें
    - भोपाल में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा
    - संघ प्रमुख मोहन भागवत का जबलपुर दौरा, संत समागम में होंगे शामिल
    - देवास दौरे पर कमलनाथ, मंडलम/ सेक्टर/प्रकोष्ठ/ विभाग प्रतिनिधियों की लेगें बैठक
    - भोपाल में जयस की बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

  • Mohan Bhagwat In Jabalpur: मध्यप्रदेश में RSS एक्टिव
    - संघ प्रमुख के प्रदेश में लगातार दौरे
    - आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत
    - संत समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - श्यामा देवाचार्य की पुण्यतिथि पर करेंगे प्रतिमा का अनावरण
    - कार्यक्रम में व्ख्यान भी देंगे संघ प्रमुख

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link