Live News MPCG: महाकाल की नगरी में महिला शक्ती को सौगात; एमपी के तीन जिलों में पटाखा बैन

Live News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर की जानकारी आपको हमारे लाइव ब्लॉक में सबसे पहले मिलेगी. आज की सभी बड़ी खबरों के के लिए पढ़िये www.zeempcg.com

Live News: आज पूरे देश के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिवाली की धूम रहेगी. देश की हर बड़ी और प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पढ़िए www.zeempcg.com  का लाइव ब्लॉग. आज के वक्त में सभी को हर खबर जल्द चाहिए होती है. सभी के लिए पल-पल की अपडेट को जानना बहुत जरूरी है और हम देते हैं हर खबर का अपडेट...


 

नवीनतम अद्यतन

  • मध्यप्रदेश के मंदसौर में दीपावली की धूम.लोगों ने दियो से घरों को सजाया और जमकर पटाखे फोड़े.इस अवसर पर लक्ष्मी पूजन और वाहनों की पूजा भी की गई. बच्चे बूढ़ों सभी में दीपावली का उत्साह देखा गया.

  • दुर्ग:दीपावली के दिन बच्चे का शव मिलने से दुर्ग में हड़कंप मच गया.घटना दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के रुड़तारा गांव की बताई जा रही है.

  • छतरपुर:किसान का शव कुएं में मिलने का मामला. मृतक किसान के परिजनों ने जाम लगा दिया. झांसी मिर्जापुर रेलवे फाटक पर लगा जाम.पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.मृतक किसान चार दिन से लापता था.पुलिस की सलाह के बाद खुला जाम. मामला हरपालपुर थाना का है.

     

  • Datia:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस परिवार के साथ दिवाली मनाई.अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया में बाजार में घूम कर सबको बधाई दी है.

     

  • गृह मंत्री ने नरोत्तम मिश्रा के साथ मनाई दिवाली
    मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया में प्रवास् पर है. मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया में मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान आम नागरिकों ने उनका स्वागत भी किया मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज पुलिस लाइन में पहुंचे और पुलिस के परिवारों के पास पहुंच कर आतिशबाजी के बीच दीपावली का त्यौहार मनाया.

  • 10 वर्ष के बालक का मिला शव
    दीपावली के दिन बच्चे का शव मिलने से दुर्ग में हड़कंप मच गया. घटना दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के रुडतारा गांव की बताई जा रही है बच्चे की लाश मिलने की सूचना के बाद अंडा थाना पुलिस मौके पर है और इस मामले की जांच की जा रही है आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या की गई है.

     

  • फीकी रही दिवाली
    रायपुर में दिवाली के दिन दिवंगत शिक्षकों की विधवाओं की दिवाली फीक रही. दिवंगत शिक्षकों की पत्नियां अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दिनों से हैं धरने पर हैं.

     

  • उज्जैन में बच्चियों को बड़ी सौगात
    बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मां लक्ष्मी का स्वरूप महिलाओं व बच्चियों के लिए नगर निगम उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल के निर्देशन में बड़ी सौगात मिली है, महापौर मुकेश टटवाल ने शहर में चलने वाली सिटी बस को महिलाओं व बच्चियों के लिए पर्व के दौरान एक दिन के लिए निशुल्क किया है.

     

  • टीचर की शर्मनाक हरकत
    ग्वालियर में टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां उटीला थाना इलाके के आरोली गांव के प्राइमरी स्कूल के टीचर मुंशीलाल माहौर ने मासूम छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की है. उसने एक छात्रा को अपनी हवस का भी शिकार बनाया है. परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

  • डिंडौरी के मेहदवानी में युवती का मिला शव
    डिंडौरी में मेहदवानी थाना क्षेत्र के सुकलौड़ी गांव में चाटा तिराहे पर एक युवती का नग्नावस्था में क्षत विक्षत शव मिला है. पुलिस को अंदेशा है कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई है. घटनास्थल से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ है. युवती की शिनाख्त पुलिस कर रही है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

  • महाकाल की नगरी में महिला शक्ती को सौगात
    महाकाल बाबा की नगरी में लक्ष्मी स्वरूप महिलाओं व बच्चियों के लिए निगम की सौगात. दीपावली के पावन अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल ने निशुल्क की सिटी बस सेवा. महापौर ने महिलाओं का किया सम्मान.

  • दतिया में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
    दतिया के ग्वालियर-दतिया एनएच 44 ग्राम सीतापुर उपरांय के बीच हादसा
    अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी
    मृतक थाना भांडेर क्षेत्र के ग्राम सोफ़्ता के रहने वाले हैं

  • एमपी की लाडली लक्ष्मी योजना का फेस-2
    2 नवंबर से शुरू होगा लाडली लक्ष्मी का फेस-2
    लक्ष्मी उत्सव के रूप में शुरू होगा अभिया
    इस बार 43 लाख परिवारों को जोड़ने का सरकार ने रखा लक्ष्य
    सीएम शिवराज ने कहा- हर पंचायत में कार्यक्रम होंगे

  • बलरामपुर में सुअर के हमले से युवक की मौत
    जंगली सुअर के हमले से युवक की मौत, रोज की तरह सुबह जंगल गया था युवक, बलरामपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम जवराही जंगल की घटना, वन अमले ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

  • धमतरी: भारी मात्रा में अवैध पटाखा जब्त

    • धमतरी शहर के रिहायशी ईलाके में अवैध रूप से रखे लाखों के पटाखे जब्त

    • मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है

    • इस कार्रवाई से अवैध रूप से फटाखा का भंडारण करने वाले लोगो में हडकंप मच गया

  • चित्रकूट में उमाड़ा भक्तों का सैलाव
    मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में परंपरागत पांच दिवसीय दीपावली मेला के तृतीय दीपदान सोमवार के दिन दीपदान करने के लिए श्रृद्धालु तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.

  • छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम की सार्थक पहल
    - निशुल्क आवागमन की दी निगम ने सौगात
    - शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में में संचालित होंगे रिक्शा
    - ई -रिक्शा का उपयोग कर सकेंगे जरूरतमंद

  • ऊर्जा मंत्री ने त्यागी चप्पल
    ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दीपावली के दिन भी बिना चप्पल के नजर आए. तोमर बीजेपी के जिला मुख्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन यहां भी उनके पैर में चप्पल नहीं दिखाई दी. इस मामले में जब उनसे सवाल गया तो उन्होंने कहा कि जब तक शहर वासियों को अच्छी सड़कें नहीं मिल जाती तब तक उनकी प्रतिज्ञा है कि वह नंगे पांव रहेंगे.

  • दिल्ली, पंजाब के बाद मध्य प्रदेश के सिंगरौली, कटनी और ग्वालियर में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री पर अलग-अलग प्रतिबंध आदेश जारी किए हैं.

  • ग्वालियर: टीचर की शर्मनाक हरकत
    तीसरी से पांचवी क्लास की छात्राओं से गंदी हरकत
    कपड़े उतरवाकर करता था गंदी हरकत
    उंटीला थाना में शिक्षक मुंशीलाल माहौर के खिलाफ केस दर्ज
    कलेक्टर ने शिक्षक को किया बर्खास्त, आरोपी फरार

  • पीएम मोदी ने दी दिवाली की बधाई

  • सीएम शिवराज ने दी दिवाली की बधाई

  • सिंगरौली: नगर निगम क्षेत्र के रहवासी नहीं फोड़ेंगे पटाखा
    - कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आदेश जारी कर किया प्रतिबंधित
    - नगर निगम क्षेत्र में क्रय-विक्रय और उपयोग पर लगा प्रतिबंध
    - रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रामीण इलाकों में ग्रीन पटाखा फोड़ने की अनुमति
    - पटाखा फोड़ने पर 1000 से 3000 तक लगेगा जुर्माना
    - आतिशबाजी पर पाबंदी का जिला प्रशासन ने मुनादी कर लोगों को दी सूचना

  • रायपुर के फूल चौक स्थित फूल बाजार दिवाली को लेकर गुलजार है सुबह से ही फूल बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली. अलग अलग प्रकार के फूलों से बाजार सजा हुआ है. इस बार सबसे ज्यादा गेंदे की फूल की डिमांड सबसे ज्यादा देखी जा रही है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा कोलकाता से फूल रायपुर मंगवाए गए है.

  • रतलाम: 20 अक्टूबर को जावरा ज्वेलरी शॉप से 6 लाख की जवैलरी चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में भाई बहन व 1 अन्य व्यक्ति ने मिलकर दिया था, चोरी को अंजाम, सीसीटीवी में आई फुटेज से पकड़ में आये आरोपी, थाना जावरा का मामला

  • मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह तो एक दिन हिंदुओं का घर से निकलना बंद हो जाएगा.

  • भोपाल: दुकान में भीषण आग
    - दशहरा मैदान के पास कार डेकोरेशन की दुकान में आग
    - देर रात हुई आगजनी की घटना से लाखों का नुकसान
    - कार डेकोरेशन की दुकान पूरी तरीके से जलकर खाक

  • रायपुर: धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति जारी
    - अवैध धान परिवहन रोकेगी 6 विभागों की संयुक्त टीम
    - कलेक्टर करेंगे जिलों में धान खरीदी और निराकरण का कार्य
    - राज्य स्तर के अधिकारियों की टीम को बनाया गया जिले का प्रभारी
    - अवैध धान की आवक रोकने के लिए जिले स्तर पर राजस्व, खाद्य, सहकारिता और अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम का किया गया गठन
    - 1 नवम्बर से 31 जनवरी तक होगी धान खरीदी
    - सरकार ने 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का रखा है लक्ष्य

  • भोपाल डिपो ब्लास्ट मामले में जांच के आदेश
    - डिपो ब्लास्ट मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी, बीपीसीएल ने की सिफारिश
    - बकानिया स्थित भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो टैंकर में हो गया था
    - बीपीसीएल ने जिला प्रशासन को इंटरनल जांच की जानकारी सौंप दी है
    - टैंकर में ब्लास्ट 21 अक्टूबर की शाम को उस वक्त हुआ था, इस ब्लास्ट में 7 लोग झुलसे थे

  • दिवाली में सीएम शिवराज का कार्यक्रम
    - सुबह 10:बजे से 11:30बजे तक दीपावली मिलन सीएम हाउस में
    - दोपहर 12:बजे दीपावली पर वीसी के माध्यम से संदेश देंगे शिवराज
    - प्रदेश वासियो को मुख्यमंत्री का दिवाली संदेश
    - 12:30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
    - सीएम हाउस में अलग-अलग जिलों से सरकारी योजनाओं को लेकर मिले फीडबैक की लेंगे रिपोर्ट

  • स्कूल शिक्षा विभाग की नई ऑनलाइन स्थानांतरण नीति की स्थानांतरण तबादला सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार, मध्य प्रदेश में 24 हज़ार 479 शिक्षकों का तबादला किया गया है.

  • भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 38,304 रुपए हैं. यही कीमत कल भी थी. वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,027 रुपए हैं. यानी की कल के अपेक्षा दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 40,216 रुपए हैं. त्यौहारों में दाम स्थिर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link