MP Interim Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया 1,45,229,55 करोड़ का लेखानुदान, मंगलवार को सदन में होगी चर्चा
MP Interim Budget 2024 Highlights: उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को मोहन यादव सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया. हर पढ़े लाइव ब्लॉग zeempcg.com हाइलाइट पर.
MP Budget 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा आज मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. बजट से जुड़ी हर जानकारी इस लाइव ब्लॉग zeempcg.com पर पढ़ें-
नवीनतम अद्यतन
MP Interim Budget 2024: लेखानुदान पर कल होगी चर्चा
1,45,229 करोड़ रुपए का लेखानुदान प्रस्तुत
कल सदन में लेखानुदान पर होगी चर्चा
वित्तीय वर्ष के लिए बजट में सम्मिलित राशि- 3,48,986.57 करोड़
लेखानुदान के लिए धनराशि 1,45,229.55 करोड़
लेखानुदान राशि में मतदेय राशि 1,19,453 05 करोड़
बजट अनुमान (2024-25) वार्षिक वित्तीय विवरण
• वर्ष 2024-25 बजट अनुमान में कुल राजस्व प्राप्तियां ₹ 2,52,268.03 करोड़
• वर्ष 2024-25 में राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां 96,553,30 करोड़
• वर्ष 2024-25 में गैर कर राजस्व प्राप्तियां ₹ 18,077.33 करोड़
• वर्ष 2024-25 में बजट अनुमान में राजस्व व्यय ₹ 2,51,825.13 करोड़
• वर्ष 2023-24 पुनरीक्षित अनुमान में राजस्व व्यय ₹ 2,31,112.34 करोड़
वर्ष 2024-25 बजट अनुमान में राजस्व आधिक्य ₹ 442.90 करोड़
• वर्ष 2024-25 में कुल पूंजीगत प्राप्तियों का बजट अनुमान ₹ 59,718.64 करोड़ • वर्ष 2024-25 में कुल पूंजीगत परिव्यय का बजट अनुमान ₹ 59,342.48 करोड़
MP Interim Budget 2024: 1 लाख 45 हजार करोड़ से अधिक का लेखानुदान पेश
- 4 महीने के लिए 1 अप्रैल से 31 जुलाई के लिए लेखानुदान
- लेखानुदान के लिए कुल धनराशि ₹ 1,45,229,55 करोड़
- वित्तीय वर्ष हेतु बजट में सम्मिलित राशि ₹ 3,48,986,57 करोड़
- लेखानुदान राशि में मतदेय राशि ₹ 1,19,453.05 करोड़ तथा भारित राशि ₹25,776.51 करोड़MP Interim Budget 2024 Live: डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) हुआ पेश
- फाइनेंशियल ईयर (2024-25) के पहले चार महीनों के लिए है ये अतंरिम बजट
- यह बजट करीब एक लाख करोड़MP Interim Budget 2024 Live: मोहन सरकार का अंतरिम बजट पेश
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया अंतरिम बजट
- वित्त मंत्री बोले- मोदी की गारंटी पर हो रहा कामMP Interim Budget 2024 Live: 13 फरवरी को 4 घंटे के लिए लेखानुदान पर चर्चा होगी
- लेखानुदान जारी होने से पहले पब्लिक डोमेन में योजनाओं की खर्च की जानकारी को लेकर जताई चिंता
- रामनिवास रावत ने कहा - पटल पर रखे बिना कैसे लीक हो गया लेखानुदान
MP Interim Budget 2024: विधानसभा में 1 घंटे चला प्रश्न कल खत्म
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2023- 24 के वित्तीय आय व्यय को लेकर पटल पर जानकारी रखीMP Interim Budget 2024: सदन में CM मोहन यादव ने कहा-
MP से बीमारू राज्य का कलंक हटा
डबल इंजन की सरकार के कारण चमचमाती सड़कें बनी
1 लाख 40 हजार से ज्यादा प्रति व्यक्ति आय
सिंहस्थ का आयोजन जरूर होगा
MP Interim Budget 2024: बजट को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा बयान
गैस कनेक्शन की राशि सभी को मिलेगी
लाडली बहना योजना जारी रहेगी
सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि है
कोई भी योजना बंद नहीं होगी
MP Budget Live: विधानसभा में प्रश्नकाल जारी
विदिशा में सिंचाई योजना के प्रस्ताव को लेकर बीजेपी विधायक ने जानकारी मांगी
कहा अगर योजना प्रस्तावित है तो जल संसाधन मंत्री बताएं
अगर नहीं है तो सूखे ,पठार क्षेत्र में सिंचाई परियोजना स्वीकृति दें
बीजेपी विधायक का सदन में गुस्सा फूटा
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा 5 साल से मैं गिड़गिड़ा रहा हूं
एक भी सिंचाई योजना को स्वीकृति नहीं मिली
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा हैMP Interim Budget 2024: विधानसभा में सदन की कार्यवाही जारी, थोड़ी देर में पेश होगा अंतरिम बजट
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे अंतरिम बजट
- प्रदेश की जनता को खासी उम्मीदें
MP Budget 2024-25: आज पेश होने वाला अंतरिम बजट 3 महीने के लिए होगा. इसके बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. इलेक्शन के बाद जून-जुलाई तक मोहन सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. अंतरिम बजट में सरकार कोई नई घोषणा नहीं करेगी. सिर्फ पुरानी योजनाओं के लिए फंड आवंटित करेगी.
MP Interim Budget 2024: बजट से पहले वित्त मंत्री का बयान
- अंतरिम बजट पेश करने से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान
- उन्होंने कहा- लेखानुदान में सभी योजनाओं के लिए प्रावधान होगा
- 4 महीने तक सभी योजनाएं चलती रहें इसके लेखानुदान लाया जा रहा है.
- सभी योजनाएं यथावत चलती रहेंगी. नई योजना नहीं शुरू की जाएगी.
- कांग्रेस कुछ भी कहे, मोदी की गारंटी पूरी हो रही है.
MP Interim Budget 2024: थोड़ी देर में बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा चौथी बार पेश करेंगे MP का बजट
- पहली बार बतौर डिप्टी CM बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
MP Interim Budget 2024:
- बजट में PM एक्सीलेंस कॉलेज,कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, वेतन और पारिश्रमिक में वृद्धि, सिंचाई और अधोसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए प्रावधान किया जाएगा
- लेखानुदान में किए जा रहे प्रावधानों के बारे में विधायकों को जानकारी पेन ड्राइव में उपलब्ध कराई जाएगी
MP Budget 2024: बजट में लाडली बहनों को मिलेगी सौगात
- मुख्यमंत्री लाडली बहना के लिए 6300 करोड़ का प्रावधान हो सकता है
- पार्वती-कालीसिंध और चंबल (पीकेसी) नदी जोड़ परियोजना के लिए भी टोकन राशि का जिक्र लेखानुदान में होगा
- पीकेसी के लिए केंद्र ने 3500 करोड़ का प्रावधान किया हैMP Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में आज किए जाएंगे प्रावधान
- प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर आवास स्वीकृत होंगे
- प्रधानमंत्री जनमन योजना के लिए नई मद खोली जाएगी
-बैगा,भारिया और सहरिया परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर आवास स्वीकृत होंगे
- आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपए किस्तों में दिए जाएंगे
- प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य में भी वृद्धि होगी
- केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए प्रावधान किया जाएगा
- एकीकृत पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के लिए भी राशि का प्रावधान
MP Interim Budget 2024: विधानसभा आज पेश होगा अंतरिम बजट (लेखानुदान)
-अंतरिम बजट में नहीं होगी कोई नई घोषणा
- मानसून सत्र में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण
- सदन में होगा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का भाषण
- एक लाख करोड़ रुपए का हो सकता है अंतरिम बजट
- सरकार जो योजना घोषित कर चुकी है, उसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा
MP Interim Budget 2024 Updates: मोहन सरकार आज पेश करेगी अंतरिम बजट
- इस बजट में नहीं होगी कोई नई घोषणा
- एक लाख करोड़ तक का हो सकता है लेखानुदान
MP Interim Budget 2024
आज पेश किया जाएगा मध्य प्रदेश का अंतरिम बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजटMP Budget 2024: कितनी बार पेश हो चुका है मध्य प्रदेश का बजट? जानें इतिहास
MP Budget 2024: कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! बजट में हो सकता है ये ऐलान
MP Budget 2024: बतौर डिप्टी CM देवड़ा पहली बार पेश करेंगे बजट, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए क्या होगा खास?