MP News Live: MP में अब मंत्रियों को खुद भरना होगा अपना इनकम टैक्स, PM मोदी से मिले CM विष्णु देव साय

रुचि तिवारी Tue, 25 Jun 2024-9:59 pm,

MP News Live Update 25 June 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ 25 जून 2024, मंगलवार को देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 25 June 2024: आज 25 जून 2024 मंगलवार के दिन देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Morena News: प्रेमिका को गोली मारकर फरार युवक ने लगाई फांसी

    उत्तर प्रदेश के झांसी में अपनी प्रेमिका को गोली मार फरार हुआ युवक.

    पुलिस के डर से धर्मशाला में फांसी लगाकर समाप्त किया अपना जीवन. 

     

  • Narayanpur News: माइंस में हादसा, 6 लोग घायल
    आमदई माइंस में एक ट्रक का ब्रेक फेल हुआ.
    ट्रक खदान से नीचे आकर पेड़ से जा टकराई.
    खदान के नीचे खड़े ड्राइवर सहित 6 लोग घायल हो गए.  

  • CM Vishnu Deo Sai: PM मोदी से मिले CM विष्णु देव साय
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

  • MP News: CM मोहन कैबिनेट में बड़ा फैसला
    जेल सुधार गृह में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी 
    वहां रहने वाले बंदियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा
    इस दिशा में सरकार जल्द ही विधानसभा में एक बिल लाएगी

  • MP News: अब मंत्रियों को खुद भरना होगा अपना इनकम टैक्स
    मोहन सरकार का बड़ा फैसला
    मंत्रियों को मिलने वाले वेतन भत्ते पर लगने वाले इनकम टैक्स को अब सरकार नहीं भरेगी
    मंत्रियों को खुद भरना होगा इनकम टैक्स
    अधिनियम के माध्यम से बदली जाएगी नियम कंडिका

  • Jiwaji University Fire Update: जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में आग लगने से मचा हड़कंप
    परीक्षा भवन के नर्सिंग साइंस भवन में AC फटने से लगी आग
    फायर ब्रिगेड, डिपार्टमेंट और जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर मौजूद
    आगजनी की घटना के समय छात्र-छात्राएं थे भवन में मौजूद
    परीक्षा भवन में मौजूद छात्रों को निकाला गया बाहर
    आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी

  • Bhopal News: नर्सिंग घोटाला MP को लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा
    स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में स्वीकारा
    नर्सिंग घोटाला मध्य प्रदेश की सेहत के लिए हानिकारक है
    स्वास्थ्य विभाग ने घोटाले को लेकर सरकारी आदेश में स्वीकारा की घोटाले का दुष्प्रभाव पूरे मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र को भुगतना पड़ा है
    साथ ही आगामी भविष्य में एमपी इस घोटाले को महसूस करता रहेगा

  • CM Mohan Cabinet Meeting: खत्म हुई CM डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग
    CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म
    फैसलों को लेकर जानकारी दे रहे हैं केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

  • Gwalior News: जीवाजी यूनिवर्सिटी में भीषण आग
    यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंस भवन में लगी आग
    न्यूरोसाइंस भवन के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर में लगी आग
    कैंपस को खाली कराया गया
    मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
    आग बुझाने की कोशिश जारी

  • Raipur News: सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिलने पहुंचे अपेक्स बैंक के चयनित अभ्यर्थी
    384 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर पहुंचे अभ्यर्थी
    अभ्यर्थियों की मानें तो 6 मई 2024 को हाईकोर्ट ने भर्ती कराने का दिया था आदेश
    आदेश के बावजूद भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कराए जाने पर मंत्री से गुहार लगाने पहुंचे चयनित अभ्यर्थी
    अक्टूबर 2023 में हुआ था एग्जाम
    दिसंबर 2023 में आया था रिजल्ट

  • Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर के लिए पहली बार होगा चुनाव
    ओम बिरला और के. सुरेश ने भरा नामांकन
    NDA की ओर से ओम बिरला ने भरा नामांकन
    इंडिया गठबंधन की ओर से के. सुरेश ने भरा स्पीकर पद के लिए नामांकन

  • Lok Sabha Speaker: ओम बिरला ने दाखिल किया नामांकन
    लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA की ओर से ओम बिरला ने भरा नामांकन
    इंडिया गठबंधन की ओर से के. सुरेश ने भरा स्पीकर पद के लिए नामांकन

  • VD Sharma Met Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
    खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने की मांग
    खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने से छात्रों को मिलेगी एयरपोर्ट-पालयट ट्रेंनिग सेंटर की सुविधा
    खजुराहो में विमान और हेलिकॉप्टर ट्रेंनिग सेंटर है
    मध्य प्रदेश में रीवा के अलावा नहीं है सैनिक स्कूल
    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिलाया भरोसा

  • Maihar News: मैहर में दो दुकानों में लगी आग
    लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक
    रामनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल और कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
    25 से 30 लाख रुपए का भारी नुकसान
    देर रात हुई घटना
    शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है आग की वजह
    रामनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

  • Balod News: MP की लड़की ने बालोद में लगाई फांसी
    23 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
    घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर दी जान
    मृतिका के पास से मिला है सुसाइड नोट
    अपने मर्जी से आत्महत्या करने की कही बात
    मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली साक्षी बालोद में अपने दीदी-जीजा के घर आई थी
    बीते एक सप्ताह से अपने दीदी-जीजा के किराए के मकान में रह रही थी
    जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

  • Om Birla: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर 
    ओम बिरला फिर बन सकते हैं लोकसभा स्पीकर

  • Panna News: तेज रफ्तार रेत से भरे ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को मारी टक्कर
    घटना के बाद मौके से फरार हुआ ट्रक
    गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती , सिर व पैर में आई गंभीर चोट
    पत्नी के साथ नेशनल हाइवे-39 पर मॉर्निंग वॉक पर जाते समय हुआ हादसा
    पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत डीटी हॉस्पिटल के सामने की घटना

  • CM Vishnu Deo Sai: आपातकाल को लेकर CM विष्णु देव साय ने किया पोस्ट
    लिखा-  तानाशाही रवैए की उपज भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल 25 जून 1975 के विरोध में उठी प्रत्येक आवाज और देश को जागृत करने वाली विभूतियों को सादर नमन.

     

  • Khargone News: इंदिरा सागर परियोजना की पाइप लाइन फूटी
    कसरावद क्षेत्र के लोहारी के जामला पंप हाउस के पास एनवीडीए की फूटी पाइप लाइन
    हजारो गैलन पानी बहा, फब्बारे की करीब 100 फीट ऊंचाई तक पानी बहा
    कई किसानों के खेत में घुसा पानी
    लाखों रुपए की फसल की बोवनी हुई बर्बाद
    मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी ने पंप का वॉल्व कराया बंद
    कसरावद थाने के लोहारी के पास जामला की घटना
    इंदिरा सागर बांध से सिंचाई के लिए नर्मदा नदी का पानी किसानों के खेतों तक इस पाइप लाइन से पहुंच रहा है

  • Bhopal News: मंत्रालय पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक लेंगे मुख्यमंत्री मोहन
    10:30 बजे शुरू होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
    आज की बैठक में बजट प्रेजेंटेशन दिया जाएगा
    बैठक के बाद दिल्ली रवाना होंगे सीएम

  • Raipur News:  रायपुर जिला छोड़कर दूसरे जगह बस चुके लोगों का राशनकार्ड से कटेगा नाम 
    ऐसे लोगों की पहचान कर राशनकार्ड से काटा जाएगा नाम
    रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने समय सीमा की बैठक में निर्देश

  • Bhopal News:  डिप्टी सीएम ने की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा
    उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का अधिकारियों को साफ निर्देश-
    उदासीनता या लापरवाही से नियुक्ति प्रक्रिया में देरी न हो
    प्रदेश में उपलब्ध चिकित्सीय एवं सहायक चिकित्सीय मैनपावर का उचित उपयोग सुनिश्चित करें
    विज्ञप्त और अविज्ञप्त पदों की कॉलेजवार और पदवार भी समीक्षा हुई
    सीधी भर्ती, पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर तेजी से काम करने के निर्देश
    दरअसल, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर होनी है नियुक्तियां

  • Raipur News: रायपुर में गौ तस्करों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
    महादेव ऑनलाइन सट्टा और चिटफंड के पेंडिंग प्रकरणों में विवेचना में तेजी और तेज आवाज के डीजे पर कार्रवाई के निर्देश
    रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
    वहीं भाठागांव, नवा रायपुर सेक्टर 18 और कौशल्या विहार में खुलेगा पुलिस सहायता केंद्र
    शासन को पुलिस चौकी खोलने भेजा जा रहा प्रस्ताव

  • Bastar News: बस्तर जिले में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का तबादला
    कलेक्टर ने तहसीलदारों का किया फेरबदल
    बस्तर और बाकावंड के तहसीलदार बदले गए
    भानपुरी, करपावंड, मुंडागांव में नायब तहसीलदारों को बदला गया
    भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी को भी बदला

  • CM Dr. Mohan Yadav: आपातकाल को लेकर CM डॉ. मोहन यादव ने किया पोस्ट
    लिखा- लोकतंत्र का काला अध्याय है आपातकाल... 

  • Sehore News: आज से शुरू होगा दस्तक अभियान
    सीहोर जिले में आज 25 जून से शुरू होगा दस्तक अभियान 
    27 अगस्त तक चलेगा ये अभियान 
    01 लाख 59 हजार 611 बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
    दस्तक अभियान के अंतर्गत दस्तक दल द्वारा घर-घर जाकर 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी
    अभियान के अंतर्गत शून्य से 5 साल की आयु वाले 01 लाख 59 हजार 611 बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी

  • Bhopal News: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले सावधान
    फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट बनाकर फ़ॉरेन करंसी में इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी
    संगठित गिरोह के तीन आरोपियों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने इंदौर से किया गिरफ्तार
    आरोपियों ने OCTA TREDING नाम से बनाई थी फर्जी वेबसाइट
    आरोपी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों का नंबर ऑनलाइन निकालकर करते हैं संपर्क
    फ़ॉरेन करेंसी मे इनवेस्टमेंट कराकर अधिक मुनाफा दिलाने का देते है झांसा
    OCTA TREDING वेबसाइट पर दिखाते थे फर्जी ट्रेड और मुनाफा
    किराए के फ्लैट मे रहकर करते हैं लोगो से ठगी
    आरोपी पिछले 1 साल से कर रहे हैं ठगी/धोखाधड़ी
    आरोपी ठगी के लिए करते हैं फर्जी बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर का उपयोग
    आरोपियों द्वारा लगभग 100 लोगों से धोखाधड़ी करने के सबूत मिले

  • Vidisha News: खेत में बोवनी करते समय ट्र्रैक्टर में फैला करंट, किसान की मौत
    शमशाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिछिया में किसान की मौत
    बिजली के तार से ट्रैक्टर में फैला करंट 
    जानकारी लगते ही परिजन किसान को जिला अस्पताल ले गए
    डॉक्टरों ने जांच कर किसान को मृत घोषित किया

  • Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
    छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के संकेत
    प्रदेश में कल से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
    सोमवार को रायपुर में बारिश नहीं होने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा 
    तापमान में भी 4 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई
    आज रायपुर वासियों को राहत की संभावना
    मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे
    गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

  • Raigarh News: आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव
    उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे समीक्षा बैठक
    पीडब्लूडी, पीएचई और नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा
    सुबह 9.30 बजे रायपुर से रायगढ़ के लिए होंगे रवाना
    दोपहर 1 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव
    दोपहर 2 बजे रायगढ़ कलेक्टोरेट में लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों की लेंगे बैठक
    दोपहर 3 बजे रायगढ़ में आपातकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
    शाम 4.30 बजे रायगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
    शाम 5.30 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए होंगे रवाना

  • Amarwara By-Election: अमरवाड़ा उपचुनाव नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी
    16 अभ्यर्थियों के फॉर्म सही पाए गए
    एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन-पत्र रिजेक्ट 
    नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून
    अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होगा
    मतगणना 13 जुलाई को होगी

  • CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit: आज दिल्ली दौरे पर CM विष्णु देव साय
    CM साय के दिल्ली दौरे के बाद  मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज

  • Raipur News: कांग्रेस का प्रदर्शन आज
    शारदा चौक से तात्यापारा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
    महापौर एजाज ढेबर ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम 
    अगर 7 दिन में काम नहीं होगा शुरू होगा तो प्रदर्शन की दी चेतावनी

  • Raipur News: BJP आज प्रदेश भर में चलाएगी मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम
    छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाताओं का करेंगे अभिनंदन 
    लोकसभा और विधानसभा चुनाव के परिमाण के लिए समारोह का आयोजन
    27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम
    कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं से फिर से जुड़ेंगे बीजेपी के नेता
    संजय श्रीवास्तव होंगे समिति के संयोजक, अशोक बजाज, भरत सिसोदिया, उपकार चंद्रकार होंगे सदस्य

  • CM Mohan Cabinet Meeting: CM मोहन की कैबिनेट बैठक आज
    सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट बैठक
    कैबिनेट बैठक में होगा बजट का प्रजेंटेशन
    बजट को लेकर मंत्री दे सकेंगे सुझाव
    कई प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी
    इंफ्रास्टक्चर से जुड़े मामलों में PWD को नोडल एजेंसी बनाया जाएगा

     

  • CM Mohan Yadav Delhi Visit: CM डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा
    कैबिनेट बैठक के बाद CM जाएंगे दिल्ली
    दोपहर 12 बजे दिल्ली रवाना होंगे CM
    केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
    आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

  • MP Weather Update: मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज सक्रिय रहेगा मानसून
    मध्य प्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
    इंदौर-उज्जैन समेत 16 जिलों में गरज-चमक का अनुमान
    नीमच, मंदसौर,रतलाम,झाबुआ,अलीराजपुर,धार, बुरहानपुर,नर्मदापुरम, खरगोन, बड़वानी,अशोकनगर,गुना, श्योपुर में आकाशीय बिजली गिरने-चमकने के साथ तेज बारिश का अलर्ट
    25-26 जून को स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे पूरा प्रदेश बौछार से भीगेगा
    मानसून 3 दिन के अंदर मध्य प्रदेश के 32 जिलों में पहुंच गया है
    अगले 5 दिन में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा
    सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में पहुंचेगा मानसून
    इस बार सामान्य से 106% तक बारिश होने का अनुमान है

  • Anniversary of Emergency: BJP आज मनाएगी आपातकाल की बरसी
    काला दिवस पर प्रदेश भर में BJP द्वारा किया जा रहा है विशेष कार्यक्रम का आयोजन
    कार्यक्रम में मीसाबंदियों का किया जाएगा सम्मान 
    1975 में आज ही के दिन पूरे देश में लगाया गया था आपातकाल

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link