MP News Live: बाल्टी मे डूबने से बच्ची की मौत, महाकाल मंदिर परिसर में घुसा पानी; पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की लेटेस्ट अपडेट

श्यामदत्त चतुर्वेदी Sat, 22 Jul 2023-9:22 pm,

Live MP News Today 22 july 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 22 july 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट. एयरपोर्ट से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर हुए रवाना. बीजेपी वरिष्ठ नेताओं की लेंगे बैठक.

     

  • MP News: एमपी में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला छतरपुर के महाराजपुर थाना के विकौर गांव का है. जहां दो ग्रामीणों मे बाद विवाद इतना बढ़ा कि दलित दशरथ अहिरवार ने गांव के अन्य व्यक्ति देशराज पटेल को ग्रीस लगा दी.

     

  • CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरे  समय के में हुआ परिवर्तन. 8:30 बजे पहुंचेंगे राजधानी रायपुर. एयरपोर्ट से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर होंगे रवाना.

     

  • छतरपुर न्यूज | एमपी न्यूज | Chhatarpur News | mp news
    - बाल्टी मे डूबने से बच्ची की मौत
    - लापरवाही ने डेढ साल की मासूम की जान चली गई
    - घटना भगंवा थाने ओबरी गांव की
    - मासूम घर मे खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी मे गिर गई थी
    - बच्ची को निकालकर उसे बडामलेहरा सामुदायिक केंद्र लाया गया
    - अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

  • बलरामपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | Balrampur News | chhattisgarh news
    - बलरामपुर जिले में स्कूल सत्र शुरू होते ही समस्याए भी सामने आने लगी हैं
    - स्कूल परिसर में पानी के लिए लागई गई बोरिंग मशीन पिछले एक माह से खराब पड़ी है
    - स्कूली बच्चों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है
    - वहीं अब जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं

  • किसान की मौत पर हंगामा
    मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान परिवार द्वारा लंबे समय से कब्जे में रखी हुई कृषि भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रशासन द्वारा कब्जा छुड़ाए जाने से नाराज किसान ने गुरुवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को मृतक किसान का शव रखकर पाटीदार समाज और अन्य लोगों ने एक करोड़ के मुआवजे और जमीन वापस दिलाए जाने और मृतक के परिजन को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

  • उज्जैन न्यूज | महाकाल मंदिर | एमपी न्यूज | Ujjain News | Mahakal Temple | mp news
    - बाबा महाकाल की नगरी में तेज बारिश के चलते बीती रात शयन आरती के दौरान मंदिर परिसर में घुसा पानी
    - तेज बारिश के कारण मंदिर में भागते दौड़ते नजर आए दर्शनार्थी
    - एक बार फिर मंदिर में व्यवस्थाओं की खुली पोल

  • MP Election | एमपी चुनाव
    मिशन 2023 की तैयारियों में चुनाव आयोग
    मास्टर ट्रेनर्स के तीसरे चरण का जारी
    तीसरे चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन आज
    राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स कर रहे हैं प्रशिक्षित

  • खराब मौसम के चलते हवाई सेवा बाधित
    दिल्ली से भोपाल आने वाली फ्लाइट इंदौर की गई डाइवर्ट
    केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इसी विमान से आ रहे थे
    इंदौर से कार के जरिये भोपाल आएंगे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
    मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट हुई डिले

  • भोपाल न्यूज | Bhopal News
    - राजधानी के लखेरापुरा मार्केट की दुकान में देर रात लगी आग
    - मार्कट में लगे बिजली पोल में लगी आग दुकान तक पहुंची
    - आग लगने खबर लगते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारीयो ने आग पर पाया काबू
    - फिलहाल कोई हताहत की सूचना नहीं

  • सीजी न्यूज | रायपुर न्यूज | CG News | Raipur News
    - रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    - सुबह 11.30 बजे विधानसभा में उत्कृष्टता अलंकरण समारोह 2022 में होंगे शामिल
    - दोपहर 1.35 बजे पुणे के शासकीय ITI के उन्नयन हेतु MoU निष्पादन कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - दोपहर 2.20 पर दुर्ग जिले के पाटन के लिए होंगे रवाना
    - 2.40 बजे पाटन पहुंचेंगे सीएम बघेल लगभग 4 बजे तक वापस मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे सीएम बघेल
    - शाम 8 बजे अटल बिहारी वाजपायी सभागार में “दास्तान ए कबीर“ कार्यक्रम में होंगे शामिल

     

  • एमपी न्यूज | भोपाल न्यूज | MP News | Bhopal News
    - बीजेपी के नाराज नेता और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में वेलकम जारी
    - सागर बड़वानी क्षेत्र के बीजेपी नेता आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ
    - सुबह 11 बजे कमलनाथ की मौजूदगी में सागर और बड़वानी के बीजेपी और अन्य पार्टियों के नेता कांग्रेस में होंगे शामिल
    - कांग्रेस को मजबूत करने के लिए दूसरी पार्टी के बागियों का वेलकम कर रहे कमलनाथ
    - इससे पहले भी बीजेपी के कई नाराज नेता कांग्रेस में हो चुके हैं शामिल

  • सीजी न्यूज | रायपुर न्यूज | CG News | Raipur News
    - रायपुर आज बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी महत्वपूर्ण बैठक
    - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक
    - चुनावी रणनीतियों पर होगी चर्चा पिछली बैठक में वरिष्ठ नेताओं को दिए गए टास्क की होगी समीक्षा
    - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बैठक में रहेंगे मौजूद
    - प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में होंगे शामिल

  • एमपी न्यूज | भोपाल न्यूज | MP News | Bhopal News
    - चुनावी साल में अलग - अलग वर्गों को साधने के लिए कांग्रेस का कास्ट पॉलिटिक्स
    - कमलनाथ ने आज बुलाया सोनी समाज का सम्मेलन
    - मानस भवन में सोनी समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ
    - दोपहर 1 बजे से होगा सम्मेलन
    - इससे पहले भी अलग-अलग समाज का सम्मेलन बुला चुकी है कांग्रेस
  • सीजी न्यूज | रायपुर न्यूज | CG News | Raipur News
    - रायपुर में आज से होगी तीन दिवसीय IAS कॉनक्लेव की शुरुआत, जुटेंगे सभी IAS
    - कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम बघेल रहेंगे मौजूद
    - कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए जीएडी ने जारी कर दिए निर्देश
    - कॉन्क्लेव में सभी IAS ऑफिसर पारस्परिक विचार विमर्श भी करेंगे
    - सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डिनर का भी रहेगा आयोजन

  • कटनी-बीना रेखंड से गुजरने वाली 8 ट्रेन रद्द
    -  11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 26 से 28 जुलाई को रद्द रहेगी
    - 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
    -  11601 बीना-कटनी एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
    -  11602 कटनी- बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
    - 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
    - 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
    - 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25 से 28 जुलाई तक तक निरस्त रहेगी
    - 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 27 से 30 जुलाई तक निरस्त रहेगी

  • सोने के भाव | Gold Price
    शनिवार को 22 और 24-कैरेट (K) सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है
    22K सोने के भाव में 300 रुपये तो वहीं 24K सोने के भाव में 310 रुपये कम हुआ है
    आज 22K सोना 56,330 प्रति 10 ग्राम और 24K सोना 59,150 प्रति 10 ग्राम है

  • मध्य प्रदेश मौसम समााचार | MP Weather Update
    मौसम विभाग ने बैतूल, रतलाम, उज्जैन, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास और इंदौर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट ने एमपी के कई हिस्सों में बाढ़ की चिंता बढ़ाई है.

  • छत्तीसगढ़ की खबरें | CG News
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ एमओयू करेंगे
    - अमित शाह का दौरा आज. शाम करीब 07:50 बजे पहुंचेंगे रायपुर. आज रात शाह लेंगे भाजपा नेताओं की बैठक
    - आज से 24 जुलाई तक आईएएस एसोसिएशन ने रायपुर में आईएएस कॉन्क्लेव का आयोजन. प्रदेश भर के आईएएस इसमें भाग लेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हो सकते हैं शामिल

  • मध्य प्रदेश की खबरें | एमपी न्यूज | MP News
    - कमलनाथ ने बुलाया सोनी समाज का सम्मेलन
    आज मानस भवन में दोपहर 1 बजे सोनी समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ. अलग-अलग समाजों को साधने के लिए कांग्रेस ने खेला कास्ट पॉलिटिक्स कार्ड
    - बीजेपी के नाराज नेता और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में वेलकम जारी
    आज दोपहर 11 बजे कमलनाथ की मौजूदगी में सागर और बड़वानी के बीजेपी और अन्य पार्टियों के नेता कांग्रेस का दामन थामेंगे. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए दूसरी पार्टी के बागियों का वेलकम कर रहे कमलनाथ.
    - एक दर्जन जिला अध्यक्षों की कांग्रेस ने बुलाई बैठक
    प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने बुलाई बैठक, जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी रहेंगे मौजूद. कमजोर विधानसभा सीट पर पार्टी को मजबूत करने की रिपोर्ट के साथ जिला अध्यक्ष किए गए तलब.

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में रहने वाले हैं.
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज राजधानी रायपुर में रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link