MP News Live:सक्ती में व्यापारी से हुई लाखों रुपए की लूट, उज्जैन में 100 मकान दुकान मालिकों को नोटिस

Live MP News Today 6 Jun 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 6 Jun 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: ज़मीन विवाद में चली गोली, दो पक्ष के 3 घायल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में घायलो का इलाज जारी.

     

  • Harda News: भाजपा ने जलाई कांग्रेस के नारी सम्मान योजना फॉर्म की होली. भाजपा बोली कांग्रेस द्वारा झूठे नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए जा रहे है.

     

  • MP News: जिला शिक्षा अधिकारी और स्याही फेंकने वाले भाजपा नेताओं को पार्टी ने किए नोटिस जारी.

     

  •  CG News: संभागीय सम्मेलन के बहाने बस्तर के बाद अब बुधवार को बिलासपुर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनावी आगाज करने की तैयारी में हैं। इस सम्मेलन में संभाग के सभी जिलों के साथ ही ब्लॉक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों समेत एक हजार लोगों को बुलाया गया है.

     

  • MP News: सीएम शिवराज लाड़ली बहना सम्मेलन में हुये शामिल,10 तारीख को डालेगें खाते में सवा करोड़ बहनों के खाते में 1-1 हजार रूपये.

  • MP News: लाडली बहना योजना की तैयारी हुई पूरी, 9 जून को मनाया जायेगा लाड़ली बहना महोत्सव, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम किये जायेंगे आयोजित, महिलाओं को वितरित किये जाएंगे प्रमाणपत्र.

     

  • Chhattisgarh News: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कोंडागांव जिले को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने  527 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

     

  • CG News: जगदलपुर शहर से तुसेल गांव में ग्रामीण मूलभूत जरूरतों को लेकर परेशान प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की.

     

  • MP News: कांग्रेस शासन में हिंदू मुसलमान के होते थे दंगे बीजेपी सरकार में दंगे हुए बंद मंत्री मोहन यादव का बयान

     

  •  MP News: 5वीं -8वीं के छात्र दे सकेंगे विशेष परीक्षा. संशोधित रिजल्ट के बाद फेल और अनुपस्थित रहे बच्चों की होंगी विशेष परीक्षा. परीक्षा के लिए जारी हुआ टाइम टेबल.22 जून-28 जून तक होंगी परीक्षा.राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए दिशा निर्देश.सभी जिला कलेक्टर को जारी किए दिशा निर्देश.

  • MP News: इंदौर में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दिग्गी. सरकार पर वाहवाही की राजनीति करने और अदानी जैसे उद्योगपतियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप.

     

  • MP News: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर हमला. कहा- भूपेश बघेल पूरे देश में भ्रष्टाचार और करप्शन के प्रतीक बन गए.

     

  •  MP News: घर में घुस कर बीट गार्ड पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला

    प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर.

    तेंदुए के शिकार में आरोपी बनाए जाने की बुराई के चलते किया हमला.

    दस दिनों के भीतर वन कर्मियों पर दूसरा जानलेवा हमला.

  • CG News: सक्ती जिले में नकाब पोश लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सक्ती के किराना व्यापारी भरत आठवानी से देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने पीछे से उसके आंखों में जलनशील पदार्थ फेंक कर, बाइक को धक्का दिया, जिससे व्यापारी गिर गया और बाइक सवार लुटेरे पैसों से भरा हुआ बैग को लेकर मालखरौदा की ओर फरार हो गए.

     

  • सीहोर के मुंगावली गांव में ढाई साल की सृष्टि को बचाने के लिए खुदाई शुरू. एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू की. जिससे सृष्टि को बचाया जा सके. बता दें कि सृष्टि 300 फिट के बोरवेल में 50 फीट पर फंसी हुई है.

  • चोरों ने साधु की जमकर पिटाई कर बाइस हजार रुपए चुरा ले गए
    खरगोन में चोरी ,मारपीट के बाद चोरी और ग्रुप में हमलाकर चोरी की बड़ी घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिनिंग फेक्ट्री में आठ से अधिक चड्डी बनियान गिरोह ने वारदात के तीसरे दिन सोमवार मंगलवार दरमियानी रात्रि में बिस्टान थाना क्षेत्र के वासखेड़ी इलाके में गांव से दूर आश्रम में निवास करने वाले साधु के साथ अज्ञात चोरों ने बीती रात मारपीट कर 22 हजार रुपए नकद छीनकर  फरार हो गए.

  • सीहोर से बड़ी खबर
    सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में फंसी. मौके पर पहुंचे एसडीएम अमन मिश्रा.

  • Damoh Hijab Case: दमोह हिज़ाब मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें की सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने का निर्देश दिया है. शिक्षा अधिकारी के द्वारा गलत जानकारी देने की वजह से ऐसा कदम उठाया गया है.

  • Agar Malwa News: आगर मालवा जिले में एक मां और बेटी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें यहां पर अपने घर में ही 25 वर्षीय महिला की फांसी पर ही लटकी हुई लाश मिली जबकि चार वर्ष की मासूम बालिका भी घर में मृत पाई गई. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.

  • MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में एक ऐसी चोरी का मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे. दरअसल यहां पर एक युवक अपनी बकरियों की चोरी की शिकायत करने कई बकरियों के साथ थाने पहुंचा. जिससे पुलिस कर्मी आश्चर्य में पड़ गए.

  • Damoh News: गंगा जमना स्कूल पर एक और खुलासा
    - हिजाब मामले में स्कूली बच्चों का सनसनीखेज खुलासा
    - गंगा जमना स्कूल में हिजाब और इस्लामिक तालीम पर बोले बच्चे
    - बिना हिजाब और उर्दू न बोलने पर होती थी पिटाई

  • Damoh News: एमपी के दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिजाब और इस्लामिक तालीम के बवाल के बीच स्कूली छात्रों ने सनसनी खेज खुलासा किया है. छात्रों ने कहा कि बिना हिजाब और उर्दू न बोलने पर होती थी कालेज में पिटाई.

     

  • MP News: परिवहन अधिकारियों की हड़ताल का दूसरा दिन
    - प्रदेशभर में परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचरियों की हड़ताल का दूसरा दिन
    - 7 सूत्रीय मांगों को लेकर की अनिश्चकालीन हड़ताल अधिकारी कर्मचारी
    - लाइसेंस के साथ ही वाहनों से संबंधित सभी तरह के काम हो रहे प्रभावित
    - कर्मचारियों का आरोप सालों से मांग लंबित नहीं हुई कोई सुनवाई

  • Rewa News: रीवा में बदमाशों के हौसले बुलंद
    - रास्ता चलते एक युवक की कुछ बदमाशों ने करी बेदम पिटाई
    - घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
    - 4 से 6 की संख्या में आए बदमाशों ने किसी बात को लेकर युवक को जमकर पीटा
    - मामले पर जांच में जुटी है सिविल लाइन थाना पुलिस

  • आज के सराफा बाजार भाव
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,940 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,130 रुपये
    - 1 ग्राम चांदी की कीमत 77.7 रुपये
    - 1 किलो चांदी की कीमत 77,700 रुपये

  • Dhar Accident News: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
    - ट्रक पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया
    - बाइक सवार पति-पत्नी और दो बेटे ट्रक के नीचे दब गए
    - हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है
    - घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

  • भोपाल न्यूज: 24 घंटे में दुबारा फूटी कोलार पाइप लाइन
    - सोमवार देर रात फिर से फूटा कोलार पाइप लाइन
    - पाइप लाइन फटने से इलाके की दुकानों में भरा पानी
    - कोलार इलाके में नगर निगम की लापरवाही के कारण दुकानदारों का भारी नुकसान

  • Barwani News: बड़वानी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. बता दें कि यहां पर स्टोन क्रेशर मशीन में फंसने से एक युवक की मौत हो गई. पूरा मामला पलसुद थाना क्षेत्र का है.

  • छतरपुर न्यूज: घोड़ी पर बैठे दलित पर पथराव
    - दलित का घोड़ी पर बैठना लोगों को नहीं आया रास
    - बकस्वाहा थाना क्षेत्र में दलित दुल्हा को घोडी पर बैठना पड़ा महंगा
    - दबंगो ने दुल्हे पर पुलिस की मौजूदगी में किया पथराव
    - तीन पुलिस वाले घायल, घटना चौरई गांव की

  • मध्य प्रदेश की खबरें
    - केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का श्योपुर दौरा, कुनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे भूपेंद्र यादव, चीतों के बाड़े का करेंगे निरीक्षण
    - मंदसौर गोलीकांड के छह साल पूरे होने पर कांग्रेस मंदसौर के  पिपलिया मंडी में करेगी किसान सम्मेलन, कमलनाथ होंगे शामिल
    - बागेश्वर धाम कर पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार 7,8, 9 जून  को मंदसौर के खेजड़ियां में, आज निकलेगी कलश यात्रा
    - आज ग्वालियर में राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य केन्द्रीय मंत्री, देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों का दौरा प्रस्तावित
    - हिदुत्व की राह पर एमपी कांग्रेस, बजरंग सेना की भगवा रैली को पीसीसी चीफ कमलनाथ करेंगे स्वागत, कांग्रेस कार्यालय तक निकलेगी भगवा यात्रा
    - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी 6 और 7 जून को रीवा जिले के दौरे पर रहेंगे

  • आज कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    - मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) आज भोपाल (BHOPAL) और ग्वालियर (GWALIOR) में रहेंगे.
    - छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) आज कोंडागांव (KONDAGAON) के दौरे पर जाने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link