MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम मोहन यादव का महाराष्ट्र दौरा आज; एमपी में बारिश से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल

अभिनव त्रिपाठी Tue, 01 Oct 2024-2:05 pm,

MP News Live Updates: आज 1 अक्टूबर दिन मंगलवार है. आज सीएम मोहन यादव महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 1 October 2024 LIVE: आज 1 अक्टूबर दिन मंगलवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव कांग्रेस विधायक दल से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पुणे महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. यहां पर सीएम शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क शिवसृष्टि का भ्रमण करेंगे. इसके अलावा आज कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी राजधानी भोपाल में रहेंगे. यहां पर प्रेस वार्ता करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Korba News: एसईसीएल के कोयला खदान में हादसा
    एसईसीएल के कोयला खदान में हादसा
    अज्ञात कारणों से ड्रिल मशीन में लगी आग
    आग लगने के बाद ऑपरेटर ने कूदकर बचाई अपनी जान
    धू धू कर जल गई लाखों की ड्रिल मशीन
    सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू
    ​दीपका परियोजना का मामला

  • Korba News
    कोरबा में अज्ञात कारणों से मां ने दो बच्चों के साथ किया जहर का सेवन,
    4 वर्षीय मासूम बेटे की मौत, मां और 7 वर्षीय बेटी शिवानी की हालत गंभीर,
    मां का कटघोरा के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज.
    वहीं बेटी को कोरबा के निजी अस्पताल में किया गया है भर्ती. 
    बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली गांव की घटना. 

     

  • Panna News
    पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे. 
    पहले दिन ही वन्यप्राणी देख रोमांचित हुए पर्यटक. 
    पहले ही दिन हाउस फुल हुआ टाइगर रिजर्व.
    पुरुष और महिला गाइडों ने पर्यटकों के साथ किया प्रवेश. 

  • Bhopal News
    एमपी बोर्ड दसवीं बारहवीं एग्जाम फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गयी
    दसवीं बारहवीं के उन छात्रों के काम की खबर जो अबतक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए है वो अब परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.
    माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के आवेदन-पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि तारीख बढ़ाई गयी.
    10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिये आवेदन अब 7 अक्टूबर 2024 तक भरे जा सकेंगे.
    परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर थी जो अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर की गयी है.
    एमपी बोर्ड ने आदेश किया जारी. 

     

  • Bhopal News
    आज से शुरू होगा बीजेपी की सदस्यता अभियान का दूसरा चरण.
    दूसरे चरण में भाजपा का अलग- अलग वर्ग डॉक्टर,इंजीनियर, CA,वकील जैसे वर्गो की सदस्यता पर फोकस.
    साथ ही दूरस्थ इलाकों और जिन लोगों के पास फोन नहीं है उनके लिए चलाया जाएगा ऑफ लाइन सदस्यता अभियान.
    बीजेपी ने दो करोड़ सदस्य बनाने का रखा है लक्ष्य.
    प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी जिले में आयोजित सदस्यता अभियान में होंगे शामिल.

     

  • Bhopal News
    सीएम हाउस पहुंचा कांग्रेस विधायक दल.
    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस विधायकों के साथ पहुंचे सीएम हाउस.
    सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा कांग्रेस विधायक दल.
    विकास के मुद्दों को लेकर होगी चर्चा.
    विकास कार्यों की राशि को लेकर कांग्रेस विधायक दल सीएम से करेगा चर्चा

     

  • Surajpur News
    सूरजपुर में हिट एंड रन से छात्र की हुई मौत. 
    अज्ञात ट्रक ने छात्र को कुचला और मौके से हुआ फरार. 
    जेईई की कोचिंग के लिया छात्र आ रहा था सूरजपुर. 
    पर्री इलाके की घटना,कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी. 

     

  • Breaking News: फिल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली
    फिल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली
    खुद की रिवॉल्वर से लगी गोली
    ​रिवॉल्वर का लॉक खुलने से हुआ हादसा

  • Balodabazar News
    बलौदाबाजार में देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें.
    3 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड.
    बलौदाबाजार में 10 जून को हुए हिंसा और आगजनी मामले में 17 अगस्त से गिरफ्तार है विधायक देवेंद्र यादव.
    पुलिस ने अभियोग पत्र प्रस्तुत करने मांगा 3 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड.
    पेशी के दौरान न्यायिक रिमांड पर विरोध जताते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा मेरे जेल में रहने से मेरे क्षेत्र की जनता के कार्य रुक रहें है.
    7वीं बार बढ़ी न्यायिक रिमांड, पुलिस ने रायपुर सेंट्रल जेल में रखा है भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को. 

     

  • Damoh News
    दमोह जिले की हटा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता. 
    अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन जब्त.
    पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ आरोपी.

  • Raipur News
    रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू. 
    जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग कर सकता है तारीखों की घोषणा. 
    निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी. 
    छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता से पूरी कराने का दिया निर्देश.

  • Sagar News
    एमपी के सागर में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता.
    पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है.
    इस गिरोह का सरगना सलाखों के पीछे है जबकि इसके 5 सदस्यों की तलाश की जा रही है.
    ये गिरोह नेशनल हाइवे पर सक्रिय था और इस हाइवे पर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

     

  • Bhopal News
    सीएम हॉउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा कांग्रेस विधायक दल.
    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस विधायकों के साथ सीएम डॉक्टर मोहन यादव से करेंगे मुलाक़ात.
     विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात.
    कांग्रेस का आरोप है की उनको विकास के प्रोजेक्ट की राशि रिलीज नहीं की गयी है.

     

  • Raipur News
    कांग्रेस की न्याय यात्रा पहुंची रायपुर के पास सारागांव.
    आज सारागांव से शुरू होगी यात्रा.
    प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य कांग्रेस नेता यात्रा में रहेंगे शामिल. 
    कानून-व्यवस्था के मसले पर कांग्रेस कर रही है न्याय यात्रा. 
    पांचवे दिन की यात्रा का अंतिम पड़ाव सड्डू है. कल है यात्रा का समापन.

     

  • CM Mohan Yadav News
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को पुणे महाराष्ट्र दौरे पर
    सुबह 11.30 बजे भोपाल से पुणे महाराष्ट्र रवाना
    दोपहर 1.30 बजे पुणे में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क शिवसृष्टि का भ्रमण करेंगे
    दोपहर 3.30 बजे रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्थान में कार्यक्रम में होंगे शामिल

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link