MP-Chhattisgarh News LIVE: विदिशा में बड़ा सड़क हादसा, 27 यात्री घायल, साय कैबिनेट की अहम बैठक आज

रंजना कहार Dec 11, 2024, 19:26 PM IST

MP News Live Updates: आज 11 दिसंबर दिन बुधवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 11 December 2024 LIVE: आज 11 दिसंबर दिन बुधवार है. छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय में होगी. बैठक में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अहम फैसला लिया जा सकता है. वहीं एमपी में सीएम डॉ.मोहन यादव आज लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • प्रदेश के पर्यटन को मिली नई पहचान

    मधेश्वर पहाड़ को शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति के रूप में मान्यता मिली है.

    ’लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग’ के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

     

  • Raipur News
    हसदेव एक्सप्रेस की बोगी में युवक की फंदे में मिली लाश.
    युवक ने फांसी लगाकर की है खुदकुशी.
    मृतक युवक की उम्र लगभग 25 साल.
    दुर्ग से धुलकर रायपुर आई थी गाड़ी.
    रायपुर से कोरबा जाने वाली थी हसदेव एक्सप्रेस.
    जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी

     

  • Raipur News

    कैबिनेट की फैसले के बाद राइस मिलरो में नाराजगी.
    कल से जा सकते हैं छत्तीसगढ़ के राइस मिलर हड़ताल पर.
    छत्तीसगढ़ राइस मिलर के संगठन एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल में कल बुलाई जाएगी राइस मिलरो की बैठक.
    बैठक के बाद लिया जाएगा बड़ा निर्णय.

  • Raigarh News

    2 दिन पहले हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी बंटी साहू हुआ गिरफ्तार
    रायपुर और बिलासपुर लोकेशन बदल रहा था आरोपी
    पुलिस को चकमा देने के लिए रायपुर से वापस रायगढ़ आया देर रात बंटी साहू 
    मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुबह रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र  से ही किया आरोपी को गिरफ्तार.

  • Chhattisgarh News: कल कोरबा दौरे पर सीएम साय
    ​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 12 दिसम्बर को रहेंगे कोरबा प्रवास पर, 625 करोड़ 28 लाख के 284 विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण, विभिन्न विभागों के 400 से अधिक हितग्राहियों को 2 करोड़ 69 लाख से अधिक राशि का करेंगे सामग्री वितरण, 102 नव विवाहित जोड़ो को देंगे आशीर्वाद.

  • MP News: विदिशा में बड़ा सड़क हादसा
    ​विदिशा के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. भोपाल से विदिशा आ रही एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 27 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना विदिशा से करीब 10 किलोमीटर दूर करारिया और इमलिया के पास हुई, जहां कृष्णा बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. प्राथमिक जांच में यह मामला ओवरटेकिंग का लग रहा है. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया.

  • Raipur News: राजधानी में जमीन विवाद में हुई फायरिंग
    ​राजधानी में जमीन विवाद में हुई फायरिंग.हरदयाल नामक आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से की फायरिंग. रवि नगर रोड में जमीन का कब्जा हटवाने को लेकर की फायरिंग. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल को किया जब्त. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला.

  • Chhattisgarh News: कैबिनेट की बैठक जारी
    ​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी. मंत्रालय में बैठक जारी. निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लिया जा सकता है महत्वपूर्ण फैसला. विधानसभा में सदन की पटल पर रखे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों और अनुपूरक बजट के प्रस्ताव का कैबिनेट में हो सकता है अनुमोदन.

  • Bijapur News: बीजापुर में IED ब्लास्ट
    बीजापुर जिले में तड़के IED ब्लास्ट में दो जवान घायल. गंगालूर थानाक्षेत्र के मुलगा में हुई ब्लास्ट में गाया हुए मंगलू कुड़ियम आरक्षक DRG, योगेश्वर शोरी आरक्षक घायल। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी.

  • MP News: रायपुर मार्ग पदमी चौराहा में भीषण सड़क हादसा
    एन एच 30 मण्डला-रायपुर मार्ग पदमी चौराहा में भीषण सड़क हादसा. लोहे के सरियों से भरे दो ट्रक आपस मे भिड़े. लोहे के सरियों में फंसे ड्राइवर कंडक्टर. एक की मौके पर मौत, एक गंभीर. ग्रामीणों ने ट्रक काटकर निकाले मृतक ओर घायल. घायल को भेज जिला अस्पताल. ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम. 

  • Gwalior News: दिनदहाड़े फायरिंग
    ​ग्वालियर के डबरा में बर्थडे पार्टी के दौरान दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बर्थडे पार्टी में शामिल युवक फायरिंग करते हुए कैद हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंचा है. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

  • Tikamgarh News: ट्रक में लगी आग
    चलते आईसर ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग, धू-धू कर जलता रहा ट्रक, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, हरिद्वार से नागपुर सावन पाउडर भर के जा रहा था ट्रक, ट्रक चालक ने ट्रक से कूद कर बचाई जान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, रात्रि करीब 1 बजे की घटना, बड़ागांव थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के गोल ढावा के पास की घटना.

  • Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम
    ​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और पखांजूर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल. सुबह 11 बजे से मंत्रालय में कैबिनेट की करेंगे बैठक. बैठक के बाद पखांजूर जाएंगे मुख्यमंत्री. पखांजूर में स्वर्गीय असीम राय की प्रतिमा का करेंगे अनावरण. करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात. रायपुर लौटकर भाटागांव के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल जाएंगे. नवनिर्मित को वर्किंग स्पेस आरंभ और इनोवेशन सेंटर इनोवेट का करेंगे लोकार्पण. शाम 6 बजे से भाजपा कार्यालय में बैठक में होंगे शामिल.

  • MP News: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकरणी जल्द की जाएगी घोषित
    ​मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकरणी जल्द की जाएगी घोषित. यूथ कांग्रेस में नहीं होंगे संगठन चुनाव. राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारिणी घोषित करेंगे.पिछले चुनावों और कार्यक्रमों में परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेंगे पद. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय.कार्यकर्ता-पदाधिकारीयों को अपने काम की जानकारी IYC APP पर डालनी होगी.

  • MP News: मंदसौर में सर्दी का सितम
    ​मध्यप्रदेश के मंदसौर में सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित हुआ है. यहा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है , सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों मे लिपटे अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. सर्दी के चलते स्कूल्स का समय देरी से किए जाने और नगरपालिका द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने की मांग अब होने लगी है.

  • MP News: आज जारी होगी लाड़ली बहना योजना की राशि
    ​सीएम डॉ मोहन यादव आज ट्रासंफर करेंगे लाड़ली बहना योजना की राशि. 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रासंफर करेंगे राशि.आज मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरूआत के साथ ट्रांसफर की जाएगी राशि.

  • Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की बैठक आज
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज. सुबह 11 बजे से मंत्रालय में होगी बैठक. निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लिया जा सकता है महत्वपूर्ण फैसला. विधानसभा में सदन की पटल पर रखे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों और अनुपूरक बजट के प्रस्ताव का कैबिनेट में हो सकता है अनुमोदन.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link