MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में उपचुनाव की तैयारी में जुटी BJP-कांग्रेस, आज भोपाल के 40 इलाकों में रहेगी बिजली गुल

रंजना कहार Tue, 15 Oct 2024-9:44 am,

MP News Live Updates: आज 15 अक्टूबर दिन मंगलवार है. नवरात्रि खत्म होते ही भोपाल में बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है. आज 40 इलाकों में बिजली गुल रहेगी. वहीं एमपी में उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 15 October 2024 LIVE: आज 15 अक्टूबर  दिन मंगलवार है. एमपी में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी भोपाल में प्रत्याशी चयन में जुटी है तो कांग्रेस फील्ड में केंडिडेट में. कांग्रेस नेता आज भी बुधनी और विजयपुर में डेरा डालेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दो दिन के विजयपुर दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा भोपाल में बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है. आज 40 इलाकों में बिजली कटौती होगी.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News: खिलौने बेचने वालों के बीच हुआ विवाद
    ​खिलौने बेचने वालों के बीच हुआ विवाद, विवाद में जमकर चले लात घुसे, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर मारपीट, फूल बाग मैदान की घटना, पड़ाव थाना क्षेत्र का मामला.

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा आज संभव
    ​छत्तीसगढ़ में विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा आज संभव. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज होने की संभावना. बृजमोहन अग्रवाल के सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है रायपुर दक्षिण सीट. आज भारत निर्वाचन आयोग की होनी है प्रेस कॉन्फ्रेंस. झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव तारीखों के ऐलान को लेकर होनी है पीसी.

  • MP News: इलेक्शन कमीशन ने बुलाई प्रेस कांफ्रेस
    ​आज इलेक्शन कमीशन महाराष्ट्र,झारखंड विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा. आज दोपहर 3.30 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता. चुनाव आयोग महाराष्ट्र, झारखंड के साथ एमपी की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव शेड्यूल जारी कर सकता है.

  • Indore News: सड़क पर आशिकी का वीडियो वायरल
    ​सड़क पर आशिकी का वीडियो वायरल. एक कपल सरेआम यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आये. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल. इंदौर का बताया जा रहा वीडियो.

  • Chhattisgarh News: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
    ​पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू.उप मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने तेज की भर्ती की कार्यवाई. राज्य स्तरीय 181 और अराज्य स्तरीय 80 पदों पर होनी है भर्ती.

  • Bhopal News: भोपाल में बिजली कटौती का खेल शुरू
    ​आज भोपाल के 40 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. बाग मुगालिया, रोहित नगर, जानकी नगर, दानिशकुंज, मंदाकिनी, इंद्रपुरी, लहारपुर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं.

  • MP News: भाजपा-कांग्रेस की उप चुनाव की तैयारी तेज
    ​भाजपा कांग्रेस की उप चुनाव की तैयारी तेज, बीजेपी भोपाल तो कांग्रेस फील्ड में केंडिडेट चयन में जुटी. उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस का डेरा. कांग्रेस नेताओ आज भी बुधनी और विजयपुर में डेरा डाले रहेंगे. एमपी कांग्रेस के नेता विजयपुर और बुधनी में क्षेत्र में बैठके करेंगे. एमपी कांग्रेस मैदान में दोनों ही सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंथन करेगी.

  • MP Weather Update: एमपी में बारिश का अलर्ट
    ​मध्य प्रदेश में हो रही बेमौसमी बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण किसानों की खरीफ की फसलें जैसे सोयाबीन और उड़द पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link