MP News Live: इस दिन छत्तीसगढ़ आ सकते हैं राहुल गांधी! पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी की कोशिश

अभिनव त्रिपाठी Aug 19, 2023, 23:05 PM IST

Live MP News Today 19 August 2023: आज यानी 19 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 19 August 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें. 

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: रायसेन के उमरावगंज थाने के खरबई घाट पर विंध्याचल ढाबे के सामने एक यात्री बस ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमे कार चालक को गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है.

     

  • MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बारिश होने से लोग खुश दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बारिश होने की खुशी में गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बताया जा रहा है कि बारिश के लिए टोने टोटके के दौरान गधों का भी इस्तेमाल किया गया था इसके बाद आखिरकार बारिश हुई इसलिए गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया.

     

  • लद्दाख के क्यारी शहर से 7 किमी दूर एक दुर्घटना में भारतीय सेना के सात जवानों की जान चली गई जब उनका वाहन खाई में गिर गया. घटना में कई अन्य घायल हैं. सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे. दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं.

  • MP News: स्थानीय गांगी नदी में गिरी कार

    कार में सवार थे 3 लोग
    ग्रामीणों ने रेस्कयू कर तीनो को बचाया
    ग्रामीणों ने दो बच्चों और एक पुरुष की जान बचाई
    सागोर थाना क्षेत्र के झाड़ीबरोदा गाँव की घटना
    ग्रामीणों की सजगता से बची कार सवार तीनों की जान
    धार एसपी ने की ग्रामीणों की प्रसंशा.

  • MP News: नर्मदापुरम में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात बाघ शिकारी और तस्कर आदिन सिंह को गिरफ्तार कर आज विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया.

  • MP News: पन्ना में किसानों को उंगली दिखाकर मुख्यमंत्री ने डपटा. उंगली दिखाकर मुख्यमंत्री ने नौजवानों और किसानों की आवाज दबा दी.

  • MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंद्र देवता मेहरबान हुए हैं  और शनिवार शाम आसमान में छाए काले बादल बरसे इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. लंबे समय से बारिश में हो रही खींच की वजह से फसले सूखने लगी थी और किसानों को फसलों की बर्बादी का डर सताने लगा था.

  • MP News: विदिशा में मेंढ़क मेंढ़की का विवाह हुआ. विदिशा के ग्राम गुरारिया हवेली में अच्छी बारिश की कामना के लिए विवाह.

     

  • Indore News: इंदौर महापौर ने बढ़ते क्राइम और नाईट कल्चर को लेकर कलेक्टर और कमिश्नर को लिखा पत्र.

     

  • MP News: ग्वालियर में मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा.

     

  • Gwalior News: मोबाइल टावर पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा.

     

  • Indore News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महक़मे की तैयारीयां तेज, इंदौर में आज मध्यप्रदेश से सटे पांच राज्यों के डीजीपी के साथ हुई बैठक.

     

  • Bhopal News: कल दोपहर में भोपाल आएंगे अमित शाह
    -अमित शाह का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
    -दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे
    -12.25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे
    -सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे
    -दोपहर 2.40 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे

     

  • Sehore News:  सीहोर में पत्रकार योगेश योगी उर्फ सोनू का संदेहास्पद परिस्थितयो में रेल पटरी के समीप शव मिला.

     

  • MP News: झाबुआ में अवैध शराब के माफिया हुए शातिर, नमक के डल्लो के बीच छिपाओ अवैध शराब.

     

  • Indore News: केयर CHL हॉस्पिटल्स में हुई 8 रोबोटिक नी- ट्रांसप्लांट सर्जरी, बना रिकॉर्ड.

     

  •  Narmadapuram News: कुख्यात अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर आदिंन सिंह उर्फ कल्ला बाबरिया को नर्मदापुरम कोर्ट में किया गया पेश.

  • MP Politics: MP में बीजेपी नूंह जैसा दंगा करवाने की योजना बना रही: दिग्विजय सिंह का आरोप.

     

  • Agar Malwa News: आगर मालवा जिले में सड़को पर लावारिस घूम रहे गोवंश लगातार दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे है.

     

  • Damoh News: दमोह में बन रही फिल्म हरदौल का केंद्रीय मंत्री ने किया पोस्टर रिलीज - कहा हरदौल संस्कृति सभ्यता का बड़ा हिस्सा.

     

  • Niwari News: बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में आज भक्तों की धूम है, मौका है सावन तीज के पवन पर्व का, सावन तीज ओरछा के सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है.

  • Damoh News: दमोह में बीएसपी पार्षद हुई कांगेस में शामिल-विधायक ने दिलाई सदस्यता.

     

  • CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 20 अगस्त को महासमुंद दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बघेल जिले में 655 करोड़ रुपए के 223 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

     

  • Bhopal News: एमपी में युवाओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. इस दौरान विपक्ष ने कहा- शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड फेल.

     

  • Surajpur News: महिला ने अपने 5 महीने के बच्चे के साथ किया आत्महत्या.

  • MP News: आगर मालवा जिले के सुसनेर में विशाल कावड़ कलश यात्रा धुमधाम से निकाली गई, यात्रा में विधायक राणा विक्रम सिंह भी कावड़ लेकर शामिल हुए.

  • Gwalior News: खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में लगी आग
    -ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते ही मची अफरा तफरी

  • Arvind kejriwal CG Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड जारी किया. केजरीवाल और भगवंत मान रायपुर  एयरपोर्ट रोड स्थित मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए हैं.

     

  • Anuppur News: अनूपपुर रोजगार सहायक के विरुद्ध ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार.

  • Raipur News: 
    अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे.
    आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता को करेंगे संबोधित. 

  • Raipur News: 
    2 सितंबर को राहुल के रायपुर आने की संभावना.
    8 को आएंगे खरगे, 6 को आएगी कांग्रेस की पहली सूची.

  • Susner News: 
    सुसनेर में धूमधाम से निकली विशाल कावड़ कलश यात्रा.
    विधायक राणा विक्रम सिंह भी कावड़ लेकर यात्रा में हुए शामिल.
    सुसनेर के मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से पंच देहरिया महादेव मन्दिर तक निकाली गई यात्रा. 

  • Korba News: 
    कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल से चोरी हुआ 4 माह का मासूम मिला,
    गुरुवार को एक महिला मां और नानी से पहचान बढ़ाने के बाद किया था चोरी.  
    सी सी टी वी कैमरे में कैद हुई थी युवती की हरकत.                     

  • Khargone News: 
    खरगोन में लंबी गैप के बाद बारिश का दौर जारी.
     तेज बारिश से तरबतर हुआ खरगोन.
    आमजनों को मिली गर्मी से राहत.
    किसानों के खिले चेहरे.

     

  • Chhindwada Train: 
    नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. बता दें कि छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं.  ये आलम तब देखा गया जब ट्रेन आगे बढ़ रही थी. बता दें कि ट्रेन 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली है. 

     

  • Bilaspur News: 
    बकरे की हत्या करने का मामला.
    पुलिस ने आरोपी उमाशंकर राजपूत को किया गिरफ्तार.
    रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसाझार के बछाली खुर्द गांव का मामला.
    पीड़ित परदेशी राम ने सरपंच के ड्राइवर पर लगाया था बकरे की चोरी कर हत्या करने का आरोप. 

     

  • kanker News: 
    सात सूत्रीय मांगों को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने कराया कांकेर बंद.
    बंद का व्यापक असर देखने मिल रहा है. शहर और गांवों में सभी दुकानें और मार्केट बंद हैं.
    बंद को चेंबर ऑफ कामर्स का भी समर्थन मिला है. पिछड़ा वर्ग के प्रमुख मांगों में प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के 52% आबादी होने पर 27% आरक्षण की मांग, पिछड़ावर्ग स्वतंत्र मंत्रालय की मांग, मुख्य रूप से रखी गई है. 

  • Durg News: 

    फास्ट टैग रिचार्ज करने पर युवक हुआ ठगी का शिकार.
    ऐप के माध्यम से युवक कर रहा था फास्टैग रिचार्ज.
    300 ₹ का रिचार्ज करने के बाद खाते से गायब हुए 1 लाख 60 हजार. 

  • Raipur News: 
    एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंच गए हैं. 
    वे एयरपोर्ट से सीधे राजीव भवन रवाना हुए हैं. 
    वेणुगोपाल के साथ अजय माकन भी रायपुर पहुंचे हैं. 
    वेणुगोपाल राजीव भवन में कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठक लेने वाले हैं. 

  • MP Police Constable Recruitment: 
    एमपी में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी की कोशिश.
    2 अभ्यर्थियों पर FIR दर्ज.
    रीवा के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में फर्जी प्रवेश-पत्र के साथ परीक्षा में शामिल होने की कोशिश.

  • Gwalior News: 
    ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन नगर इलाके में एक महिला की जहर खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. जिसके बाद महिला के शव को पीएम हाउस पहुंचाया गया है महिला के मायके पक्ष के लोगों ने इस पूरे मामले में पति पर महिला को परेशान करने और हत्या का आरोप लगाया है.

  • Indian Railway: 
    रेलवे लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें फिर रद्द. अलग-अलग तारीखों में 29 अगस्त तक रद्द हुईं ट्रेनें.

     

  • Durg News: 
    दुर्ग मंदिर से बजरंगबली की मूर्ति और गदा चोरी.
    जामुल के कुरूद गांव का मामला.
    पुजारी ने लिखित में दर्ज कराई शिकायत.
    खंगाले जा रहे आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज.
    संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी,

  • Raigarh News: 
    5 वर्षीय बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
    11 अगस्त के शाम से नाबालिक हुई थी लापता.
    मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिली बालिका, रायगढ़ बस स्टैंड से लापता हुई थी नाबालिग.

  • Rajgarh News: 
    राजगढ़ में जालपा मंदिर के पास हुआ बस हादसा.
    अजमेर से राजगढ़ पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आ रहे यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई.
    स्टेरिंग फेल होने की वजह से हुआ हादसा.
    यात्रियों को आई मामूली चोटें घायलों को जिला अस्पताल राजगढ़ में भर्ती कराया गया. 

  • Gwalior News: 
    ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में जेल प्रहरी पर हमला करने वाले तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
    पकड़े गए आरोपियों पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपए का इनाम था पुलिस ने सागर ताल इलाके से बदमाशों को दबोचा है.
    इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है और जिसकी उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

  • Morena News: 
    मुरैना में हफ्ता न देने पर होटल संचालक के साथ मारपीट कर की फायरिंग.
    होटल में भी मचाया जमकर उत्पात.
     रिठौरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर स्थित होटल बिल्स का मामला.
    आधा दर्जन से अधिक लोगों ने की तोड़फोड़. 

     

  • Chhattisgarh Assembly Elections: 
    आप ने विधानसभा चुनाव में झोंकी ताकत.
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान  का आज रायपुर दौरा.
    कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केजरीवाल और मान. 
    चुनावी लिहाज से गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे.
    दोपहर करीब डेढ़ बजे से कार्यक्रम. 

  • Assembly Elections 2023: 
    प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठक आज. 
    राजीव भवन में आयोजित है बैठक. एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल लेंगे बैठक.
     सीएम भूपेश बघेल भी रहेंगे मौजूद. पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की, वहीं दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी.
     इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ ही अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

  • Raipur News: 
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम.
    सुबह 10 से 1 बजे तक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बैठक में शामिल होंगे सीएम.
     बैठक के बाद बालोद होंगे रवाना.
     बालोद जिले के बालोद, डौंडी लोहारा और गुंडरदेही विधानसभा के संकल्प शिविर में लेंगे हिस्सा.

  • MP Weather Update:

    मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून.
    प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट.
    25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.
    डिंडोरी,जबलपुर,सिवनी,बालाघाट,पन्ना,दमोह,छतरपुर, नर्मदापुरम,बैतूल जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
    सिंगरौली,सीधी,रीवा,सतना,अनूपपुर,उमरिया,शहडोल, कटनी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, देवास, अशोकनगर,भिण्ड, दतिया जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट.

  • MP News: 
    सीएम शिवराज का सीहोर दौरा.
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के बुधनी विधानसभा के ग्राम भिलाई और छिपानेर पहुंचेंगे.
    भिलाई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे.
    15 करोड़ 33 लाख रुपए की खजूरी माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे.
    छिपानेर में 67 करोड़ 6 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 69 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link