MP Live News: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, महा अष्टमी पर देवी मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

अभिनव त्रिपाठी Oct 22, 2023, 22:34 PM IST

Live MP News Today 22 October 2023: आज यानी 22 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 22 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  •  IND vs NZ Highlights: ICC वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत हासिल की.

     

  • Khandwa News: भाजपा प्रत्याशी कंचन तंनवे आज खंडवा पहुंची, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत किया.

     

  • CG Crime News: जांजगीर पुलिस और FST की टीम ने आज 9 लाख 90 हजार रूपए के पटाखा को किया जब्त.

     

  • Itarsi News: इटारसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सोने के जेवर सहित आरोपी को किया गिरफ्तार.

     

     

  • CG Election:  सक्ती जिले के तीनों कांग्रेस प्रत्याशी कल जमा करेंगे नामांकन पत्र.

     

  • Agar Malwa News: आगर पुलिस ने कचनारिया फंटे के पास से 3 करोड़ 12 लाख रुपए के अवैध पदार्थ का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार ट्रक किया जप्त.

     

     

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ के लोक गायक व पामगढ़ से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने पामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के चयन पर जताई नाराजगी.

     

  • Bhopal News: टिकट कटने के बाद बडी संख्या में समर्थकों के साथ क़मलनाथ के आवास पहुँचे कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल.

     

  • Ashok nagar news: अशोक नगर में अंतरराज्य बॉर्डर राजघाट चौकी पर एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई
    - एसएसटी टीम के द्वारा कंबल से भरा एक ट्रक को जप्त किया गया 

     

  • Janjgir-Champa News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आचार संहिता का पालन कराने  FST और एसएसटी की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में टीम ने दो स्थानों से पटाखे और लाखों रुपये जब्त किए.

     

  • bhopal Dengue case

    - भोपाल में डेंगू मरीजों का कहर
    - 9 नए डेंगू के मिले मरीज
    -  एक महिला की डेंगू के चलते हुई मौत...
    - अचानक बढ़ रहे भोपाल में डेंगू के मरीज...
    - 9 नए डेंगू के मिले नए मरीज... 
    - एक महिला की शनिवार को डेंगू के चलते हुई मौत...

  • Bhopal girl kidnapping News
    - राजधानी में लापता हुई दो छोटी बच्चियां
    - कन्याभोज कराने के बहाने दो छोटी बच्चियां अगवा
    - कन्याभोज कराने के बहाने बच्चियों को घर से लेकर गई महिला
    - 2 अनजान महिला बच्ची को घर से कन्या भोज के नाम पर ले गई.
    - भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला...
    - पुलिस ने बच्चियों की तलाश शुरू की...
    - अलग अलग टीमें तलाश में जुटी...
    - कन्या भोज कराने के बहाने बच्चियों को घर से लेकर गई 2 महिलाएं लेकिन वापस नही लौटी...

  • Gwalior Scindia house News
    - ग्वालियर सिंधिया के महल में सिंधिया का जबरदस्त विरोध
    - सिंधिया के आते ही उनके पैरों में गिर गए मुन्ना लाल के समर्थक
    - टिकट बदलने की करने लगे मांग
    - सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में पहली बार इस तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला
    - पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिए जाने का कर रहे हैं विरोध
    - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी के सामने लेट गए मुन्ना लाल के समर्थक इनमें महिलाएं भी शामिल ,
    - मुन्नालाल गोयल के समर्थकों के विरोध के बाद सिंधिया बड़ी मुश्किल से महल से बाहर निकले.

  • Ujjain Beating News
    शहर के थाना निलगंगा क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त हो चुकी एक होटल की खाली पड़ी जमीन पर गरबा इवेंट चल रहा था, उसी दौरान एक युवक की अन्य समुदाय के होने की शंका के चलते भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. गनीमत रही मौके पर पहुंचे निलगंगा थाना के इंस्पेक्टर विवेक कनोडिया और टीम ने युवक को बचा लिया और बाहर किया वरना बड़ी वारदात हो सकती थी.

  • Sehore News: 
    बुधनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश.
    50 लाख कीमत के 5 चार पहिया वाहन जब्त.
    किराए पर वाहन लेकर बेच दिया करते थे आरोपी. 

     

  • Bhopal News: 
    टिकट बंटवारे के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में बवाल.
    कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में हनुमान चालीसा पढ़कर किया विरोध.
    भोपाल के गोविंदपुरा सीट का टिकट बदलने की मांग.
    दावेदारी कर रही दीप्ति सिंह के समर्थकों ने हनुमान चालीसा पढ़कर किया विरोध.
    संघ के इशारे पर टिकट देने का आरोप , संघ और बीजेपी से संबंध रखने वाले व्यक्ति को टिकट देने का आरोप.

  • Ujjain News: 
    महाष्टमी पर्व पर माता को लगता है मदिरा का भोग.
     जिला कलेक्टर एवं एसपी खुद चढ़ाते हैं माता को शराब.
    35 किलोमीटर पैदल भ्रमण कर मार्ग में आने वाले 40 देवी और भैरव मंदिरों में भी चढ़ाई जाती है मदिरा की धार.
    भक्तों में बांटा जाता है प्रसाद

  • Janjgir Champa: 
    विधानसभा चुनाव के चेकिंग के दौरान मिला भारी मात्रा में साड़ी. 
    बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे साड़ियां. 
    विधानसभा चुनाव में बांटने की है आशंका. 
    एफएसटी दल के द्वारा हथनेवरा चौक में किया गया जब्त. 

  • Balrampur Breaking: 

    सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के गृह ग्राम श्रीकोट में आज सामाजिक कार्यक्रम. 
    कार्यक्रम में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल होंगे शामिल. 
    मां काली की प्रतिमा और मंदिर का होना है  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
    बृजमोहन अग्रवाल के कार्यक्रम में शामिल होने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने के आसार. 

  • Gwalior News: 
    ग्वालियर पूर्व विधानसभा से मुन्ना लाल गोयल का टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने घेरा है जयविलास पैलेस.
    सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर जता रहे हैं विरोध.
    पेट्रोल भरवाने जा रही और सिंधिया की गाड़ी को भी कार्यकर्ताओं ने रोका.
    गेट के बाहर बैठे नाराज कार्यकर्ता. ग्वालियर पूर्व विधानसभा से माया सिंह को भाजपा ने बनाया है अपना प्रत्याशी.

  • Bhopal News: 

    मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत एमपी में प्रियंका गांधी का पांचवां दौरा.
    28 अक्टूबर को फिर मध्यप्रदेश आएंगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी.
    बुंदेलखंड में बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगी प्रियंका गांधी.
    पांच महीने में प्रियंका का मध्यप्रदेश में 5वां दौरा.

  • Bhopal News: 
    BSP ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की 9वीं सूची जारी की..

    तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान.
    चुरहट में बसपा ने बदला अपना उम्मीदवार.
    जबेरा से विनोद राय ग्वालियर ग्रामीण से सुरेश बघेल.
    चुरहट से संतोष प्रसाद साकेत की जगह बबलू विश्वकर्मा को दिया टिकट.

  • MP Elections 2023: 

    मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामंकन.
    पहले दिन 13 जिलों में 17 उम्मीदवारों ने 20 नामांकन दाखिल किए.
    30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे प्रत्याशी.
    नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को होगी.
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर.
    पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान और मतगणना 3 दिसंबर को होगी..

  • Chhattisgarh News: 
    आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक.
    छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में होगी बैठक.
    राजीव भवन में विभिन्न समितियों की बैठक. 

     

  • IND vs NZ: 
    विश्वकप में आज का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 
    ये मुकाबला धर्मशाला में होगा. 

  • MP News: 
    देश भर में महाअष्टमी की धूम. 
    एमपी के विभिन्न मंदिरों में लगा भक्तों का तांता. 

  • Ujjain News: 
    उज्जैन पुलिस की बड़ी कामयाबी. 
    70 लाख नगदी और 20 किलो सोना किया अलग अलग चेकिंग पॉइंट से जब्त. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link