Bluesky Trending Topics Feature: ब्लूस्काई नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक नया फीचर शुरू किया जिसका नाम ट्रेंडिग टॉपिक्स है. यह फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड्स का पता लगाने की सुविधा देगा. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Bluesky New Feature: ब्लूस्काई नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक नया फीचर शुरू किया जिसका नाम ट्रेंडिग टॉपिक्स है. यह फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड्स का पता लगाने की सुविधा देगा. इसकी मदद से यूजर यह जान पाएंगे कि लोग किस बारे में ज्यादा बातचीत कर रहे हैं. यह फीचर X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर मिलने वाले फीचर जैसा ही है. ब्लूस्काई भी एक्स की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को शॉर्ट टेक्सट मैसेज, इमेज और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देता है. आइए आपको ब्लूस्काई के नए फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने कहा "हमारी ओर से आपको मेरी क्रिसमस. आज हमने ट्रेंडिंग टॉपिक्स लॉन्च किया है और आप इसे ऐप के निचले बार पर सर्च आइकन या डेस्कटॉप पर राइट साइडबार पर टैप करके पा सकते हैं." कंपनी ने ट्रेंडिंग के बारे में आगे कहा "यह v1 है और हम आपके फीडबैक के साथ इसे दोहराएंगे. आप इसे X बटन या सेटिंग्स से डिसेबल कर सकते हैं. आपके म्यूट किए गए शब्द ट्रेंडिंग में ट्रांसफर हो जाएंगे!. जब तक हम इसका टेस्ट कर रहे हैं तब तक यह केवल अग्रेजी में उपलब्ध है."
यह भी पढ़ें - हीटर को आग का गोला न बनी देगी ये गलतियां, जान लें कितने घंटे करना चाहिए इस्तेमाल
यूजर्स को सुविधा
फिलहाल, यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा चर्चा किए जाने वाले टॉपिक्स का पता लगाने की सुविधा देता है. मोबाइल ऐप पर आप इस फीचर को सर्च आइकन के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. अगर आप डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको साइडबार में मिलेगा. अभी यह फीचर केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें - नया फीचर लाने की तैयारी में Instagram, अब यूजर्स आसानी से देख पाएंगे स्टोरी हाइलाइट्स
यूजर्स चाहें तो कर पाएंगे डिसेबल
इस फीचर की मदद से ब्लूस्काई यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहता है. यूजर्स आसानी से इसकी मदद से ट्रेडिंग टॉपिक्स का पता लगा सकते हैं. हालांकि, अगर यूजर्स को यह फीचर ज्यादा यूजफुल नहीं लगता है या यह फीचर यूजर्स को विचलित करने वाली चीजें दिखाता है तो यूजर्स इसे आसानी से डिसेबल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म यह भी सुनिश्चित करेगा कि यूजर्स द्वारा म्यूट किए गए किसी भी शब्द या वाक्यांश ट्रेंडिंग टॉपिक्स लिस्ट में दिखाई न दें.