MP-Chhattisgarh News LIVE: नारायणपुर में बढ़ी चोरी की वारदात; रायपुर दक्षिण उपचुनाव की तैयारियां तेज
MP News Live Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 23 अक्टूबर को कई बड़े इवेंट हैं. मध्य प्रदेश के रीवा में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल है. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 23 October 2024 LIVE: मध्य प्रदेश की रीवा में आज से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत होने जा रही है. इस आयोजन में सीएम मोहन यादव समेत कई बड़े उद्योपति शामिल होंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में भी दिवाली से पहले विष्णुदेव साय सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस बार कर्मचारियों को पहले ही सैलरी आ जाएगी. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में आज दिनभर में क्या कुछ हलचल रहेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
MP News
अभिनेत्री जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की तबीयत खराब हो गई है.
इंदिरा भादुड़ी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही है.
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.Bilaspur News
बिलासपुर में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश.
पूरा मामला मल्हार चौकी थाना क्षेत्र का है.
लाश मिलने की वजह से मचा हड़कंप.Bhopal News: MCU के छात्र धरने पर
आज़ाद भारत के छात्र लगा रहे हम लेकर रहेंगे आज़ादी के नारे. एमपी की माखनलाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोला है. भोपाल के माखनलाल विश्वविद्यालय में "हम लेके रहेंगे आज़ादी" के पोस्टर थामे छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है.Raipur News: घर के बाहर से बच्चा लापता
रायपुर में घर के बाहर खेल रहे एक 13 साल के नाबालिक के लापता होने का मामला आया है. रावतपुरा फेज 1 इलाके में बीते दिन घर से बाहर खेलने निकला था बच्चा. CCTV फुटेज सामने आया है, जिसकी जांच के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.Bhopal News: काले हिरण के शिकार का मामला
काले हिरण के शव का पीएम किया गया. हिरण की गर्दन के नीचे गोली जैसा गहरे घाव की पुष्टि की गई. भोपाल से 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा में काले हिरण का शव मिला था. पशु चिकित्सालय में काले हिरण के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद डॉक्टर संगीता धमीजा ने बताया गोली जैसे गहरे घाव के निशान मिले हैं. एक-दो दिन में पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगीJagdalpur News: मोबाइल टावर के केबिन में लगी आग
जगदलपुर में शहर के धरमपुरा इलाके में स्थित एक मोबाइल टावर के केबिन में आग लग गई. विशाल मेगामार्ट के पास स्थित है. मौके पर पहुँची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने की वजह से केबिन में रखा लाखों का सामना जलकर खाक हुआCyclone Dana Update: चक्रवाती तूफान डाना बस्तर में
डाना तूफान का असर बस्तर में भी दिखेगा. हीराखंड एक्सप्रेस 24 अक्टूबर के लिए रद्द कर दी है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान डाना 24 ऑक्टूबर को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकराएगा. डाना के चलते बस्तर में 25 और 26 ऑक्टूबर को मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. वहीं बस्तर के कई इलाकों में इस तूफान के चलते हल्की बारिश भी हो सकती है. चक्रवाती तूफान डाना को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 23 अक्टूबर को 18 ट्रेनें, 24 अक्टूबर को 37 और 25 अक्टूबर को 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं. जगदलपुर से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस को भी 24 अक्टूबर के लिए पूरी तरह से रद्द कर दी है.
MP Vijaypur by election: विजयपुर कांग्रेस प्रत्याशी खुद को जान का खतरा बता रहा है. इसे लेकर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करवाई है और सुरक्षा की मांग की है. विजयपुर प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जान को खतरा बताया जा रहा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने एसपी से की है शिकायत
Bhopal News: भोपाल में इंसानियत हुई शर्मसार. दो थानों की सीमा विवाद में 24 घंटे तक शव पड़ा रहा. जीआरपी थाना और बजरिया पुलिस थानों की सीमा लड़ाई में 24 घंटे तक बुजुर्ग का शव सड़क किनारे पड़ा रहा. 24 घंटे बाद बजरिया थाने की पुलिस ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया. 24 घंटे तक जीआरपी थाने की पुलिस का दिल नहीं पसीजा
Gwalior News:
13 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला बदमाश नारायण सिंह उर्फ गोटीराम गिरफ्तार कर लिया गया है. स्कूल से घर आते वक्त नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ की थी. मामला नई सड़क इलाके का है. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस ने मनचले का जुलूस भी निकाला.CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव रीवा दौरे पर
सीएम मोहन यादव रीवा दौरे पर रहेंगे रीवा में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा 'मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे औद्योगिक निवेश का जो अभियान चल रहा, हमारी कॉन्क्लेव हुई है और निवेशकों के साथ जो बात-चीत हुई है उससे अभी तक 3.25 लाख रोजगार के अवसर बन गए हैं. मध्य-प्रदेश में बहुत संभावना है और बहुत लोगों को रुचि भी बन रही है.'
Dantewada News: दंतेवाड़ा में DRG जवान के भाई पर हमला
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि देर रात घटना को अंजाम दिया गया है. जहां घर में घुसकर धारदार हथियार युवक पर वार किए गए. घायल को मृत समझ अज्ञात आरोपी हुए फरार परिजन ने घायल को किरंदुल अस्पताल में कराया भर्ती. हालत को नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल किया गया रेफर एडिशनल एसपी ने कहा नक्सल और रंजिशन हमला दोनो बिंदुओं को ध्यान में रखकर कर रहे है जांच.
MP News: मध्य प्रदेश में नए डीजीपी चयन की प्रक्रिया तेज
मध्य प्रदेश में नए डीजीपी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के DGP चयन के लिए राज्य सरकार ने यूपीएससी को नाम भेजे हैं. बताया जा रहा है कि 9 लोगों का पैनल भेजा गया है. बता दें कि वर्तमान DGP सुधीर कुमार सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर तक पूरा हो रहा है. ऐसे में नए डीजीपी के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित हो गया है. वह 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेगी. यहां वह गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगी. ऐसे में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां छत्तीसगढ़ में शुरू हो गई हैं. दौरे में विभिन्न विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में भी राष्ट्रपति शामिल होंगी. राष्ट्रपति का दौरा छत्तीसगढ़ में दो दिन का रहेगा.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ्ट
मध्य प्रदेश में भी मोहन सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा फैसला लिया है. इस महीने सरकारी कर्मचारियों को 1 नवंबर को दिए जाने वाला वेतन 28 अक्टूबर को ही दिया जाएगा. मोहन कैबिनेट की बैठक में कल यह प्रस्ताव पास हुआ था. वित्त विभाग की तरफ से जल्द ही इसके आदेश जारी होंगे.
MP By Poll: कांग्रेस प्रत्याशी 24 और 25 को जमा करेंगे नामांकन
मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर भी स्थिति क्लीयर हो गई है. 24 अक्टूबर को बुधनी में राजकुमार पटेल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं 25 अक्टूबर को मुकेश मल्होत्रा विजयपुर में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे.
Raipur By Poll: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में अब तक 10 नामांकन
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अब तक 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए हैं, वहीं बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों का अभी नामांकन जमा करना बाकि है. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन जमा कर सकते हैं.
MP By Election: एमपी उपचुनाव
मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. मंगलवार को विजयपुर में एक अभ्यर्थी ने और नामांकन जमा किया है. जबकि बुधनी में भी एक अभ्यर्थी ने एक-एक नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया है. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी भी जल्द ही यहां नामांकन जमा करेंगे.
MP News: मध्य प्रदेश में 7 IPS अफसरों के ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में मंगलवार की देर रात गृह विभाग ने सात आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. जिनमें देवास, जबलपुर और बड़वानी जिले के एसपी को भी बदल दिया गया है. इसके अलावा सीएम मोहन यादव के ओएसडी को भी बदला गया है. अब राकेश गुप्ता सीएम के नए ओएसडी होंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट मिला है. इस बार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 28 अक्टूबर को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी. वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी और अफसरों को मिलेगा.
Rewa Regional Industry Conclave: रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
मध्य प्रदेश के रीवा में आज से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. जिसमें विंध्य क्षेत्र को निवेश और औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए कई उद्योगपति शामिल होंगे. उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर के बाद रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का अगला पड़ाव रीवा है. सीएम मोहन यादव समेत कई उद्योगपति यहां शामिल होंगे और निवेश पर चर्चा होगी.