Vastu Tips on Horses Picture: अगर आप नए साल में बढ़िया इंक्रीमेंट के साथ जॉब में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो घर में सफेद घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं. यह तस्वीर कैसी होनी चाहिए और इसकी उचित दिशा क्या हो, इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
7 Horse Painting Vastu Tips in Hindi: अगर आप जॉब करते हैं और बेहतर इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने की चाह रखते हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ें और आप खूब मुनाफा कमाएं तो ऐसा बिल्कुल संभव है. वास्तु शास्त्र में इसका उपाय बताया गया है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, जीवन में सुख-समृद्धि हासिल करने के लिए घर में दौड़ते हुए सफेद घोडों की तस्वीर लगानी चाहिए. इन घोड़ों की संख्या कितनी होनी चाहिए और यह तस्वीर घर की किस दिशा में लगानी चाहिए, आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
घोड़ों का रंग कैसा होना चाहिए?
अगर आप घर में घोड़ों की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि उनका रंग सफेद ही होना चाहिए. असल में सफेद रंग सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है. इसलिए सफेद रंग के घोडों की तस्वीर लगाने से घर-दफ्तर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे नौकरी-कारोबार में आगे बढ़ने की संभावनाएं बलवती हो जाती हैं.
तस्वीर में कितने घोड़े दिखने चाहिए?
घर या दफ्तर में लगी घोड़ों की तस्वीर में कितने घोड़े होने चाहिए, यह भी एक बड़ा सवाल होता है. तो इसका जवाब जान लीजिए. इस तरह की किसी भी तस्वीर में 7 घोड़े होने चाहिए और सातों के चेहरे साफ दिखने चाहिए. वे घोड़े प्रसन्नचित्त और आनंदित अवस्था में दौड़ते हुए नजर आने चाहिए. उनमें से किसी भी घोड़े की लगाम बंधी हुई नहीं होनी चाहिए.
किस दिशा में लगाएं घोड़ों की तस्वीर?
अगर आप घर में दौड़ते हुए सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो पूर्व दिशा इसके लिए बेहतर मानी जाती है. कहते हैं कि ऐसा करने से मान-सम्मान में बढ़ोतरी और करियर में तरक्की की संभावनाएं बन जाती हैं. अगर आप हॉल में लगाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दक्षिण दिशा में लगाना उचित रहेगा. वहीं प्रमोशन पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.
ऑफिस में कहां पर लगाना शुभ?
अगर आप दफ्तर में दौड़ते सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो दक्षिण दिशा को बढ़िया माना जाता है. हालांकि तस्वीर लगाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उन दौड़ते घोड़ों का मुंह आपके ऑफिस में अंदर की ओर होना चाहिए. यदि आप किन्हीं वजहों से घर-दफ्तर में दौड़ते सफेद घोड़ों की तस्वीर नहीं लगा पा रहे हैं तो घर के मेन गेट के पास घोड़ी की मूर्ति रख दें. इस घोड़ी का मुंह घर से बाहर की ओर देखते हुए होना चाहिए. ऐसा करने से अटके हुए सारे काम पूरे होने लग जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)