MP-Chhattisgarh News LIVE: आज ब्रिटिश पार्लियामेंट का दौरा करेंगे CM मोहन, रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी

रंजना कहार Mon, 25 Nov 2024-11:18 pm,

MP News Live Updates: आज 25 नवंबर दिन सोमवार है.एमपी के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज ब्रिटिश संसद जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक आज पदयात्रा करेंगे. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 25 November 2024 LIVE: आज 25 नवंबर दिन सोमवार है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे. इस दौरान वे एनआरआई और फ्रेंड्स ऑफ एमपी से निवेश पर चर्चा करेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ में वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षक पदयात्रा निकालेंगे. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी मंत्रालय में ज्ञापन सौंपेंगे. इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली जाएंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Bhopal News
    बांग्लादेश में हिन्दुओं का हल्लाबोल
    इस्कॉन टेम्पल के संत चिंमोय को अरेस्टिंग के विरोध में हिन्दुओ का प्रदर्शन.
    बांग्लादेश की अलग अलग सिटी के हिन्दुओ का ढाका में जमघट.
    संत चिंमोय का अतापता नही होने से हिन्दुओ में आक्रोश.
    जांच एजेंसी ने संत चिंमोय की नहीं दी जानकारी.

  • राजगढ़ में लोगों ने किया हाईवे जाम
    राजगढ़ जिले के ब्यावरा के समीप खानपुरा में लोगों ने आगरा मुंबई हाईवे पर किया चक्का जाम. तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो जाने और तीन बालक घायल हो जाने की घटना के बाद, आगरा मुंबई हाईवे पर ओवर ब्रिज या सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया

  • युवक की करंट लगने से हुई मौत
    सीहोर की अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री में काम करने वाली युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कई आरोप लगाते हुए  सीहोर इछावर रोड पर चक्का जाम कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं, घटना पर सीहोर कलेक्टर ने कहा कि जांच कर कार्रवाई करेंगे

     

  • जबलपुर में फैक्ट्री में ब्लास्ट 
    जबलपुर की जीआईएफ फैक्ट्री में ब्लास्ट एक कर्मचारी घायल हो गया, ग्रे आयरन फाउंड्री फैक्ट्री में हादसा  हुआ. वेल्डिंग करते वक्त अचानक वेल्डिंग मशीन ब्लास्ट हो गई, फाउंड्री सेक्शन में वेल्डर के पद पर कार्यरत है कर्मचारी. फैक्ट्री के अंदर हुए तेज धमाके से मची अफरा तफरी, हादसे में घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

  • Indore News: इंदौर में मिली मासूम की लाश

    शिवसागर कॉलोनी से गुमी छह वर्षीय मासूम लक्षिका की लाश पानी में तैरते हुए मिली लाश. पुलिस प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ स्थानीय निवासियों में भयंकर आक्रोश. 4 दिन से लापता थीं चार वर्षीय मासूम.

  • Chatarpur News: खाद की मारामारी

    छतरपुर की मंडी में खाद लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़,
    खाद लेने के लिए किसानों की आपस में भी लगी होड़,
    कई घंटे से किसान खाद लेने के लिए लगे लाइन में,
    किसानों को नहीं मिल पा रहा खाद,
    वितरण केंद्र पर किसानों के लिए नहीं है उचित व्यवस्था,
    खाद न मिलने से किसान नाराज,
    कई दिनों से खाद लेने के लिए भटक रहे किसान,
    खाद न मिलने से किसानों की नहीं हो रही बोनी,

  • MP News: लोमड़ी के काटने से 3 लोग घायल
    मध्य प्रदेश में जंगलों से निकल कर वन्य जीवों के रिहायशी इलाके में पहुंचने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.  ऐसा ही मामला सतना जिले में सामने आया. परसमनिया पहाड़ से लगे मल्हान गांव में उस वक्त हड़कंप मच गय जब लोमड़ी ने घरों में घुसकर तीन लोगों पर हमला कर दिया. हमले में तीनों घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

     

  • Balaghat News: बर्तन दुकान में लगी भीषण आग
    बर्तन दुकान में लगी भीषण आग. लालबर्रा के गुजरी मार्केट की घटना.आगजनी से लाखों रुपए का हुआ नुकसान. तड़के सुबह की घटना, आग लगने का कारण अज्ञात. स्थानीय लोगों व लालबर्रा थाना पुलिस बल की मदद से किया गया आग पर काबू.

  • Durg News: कुत्ते पर कार चढ़ाने का मामला
    ​कार चालक ने बेरहमी से सड़क के किनारे बैठे कुत्ते पर कार चढ़ा दी जिसके बाद कुत्ते की मौत हो गई. सीसीटीवी के आधार पर कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • Ratlam News: आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी
    ​रतलाम जिले के कमेड़ गांव के तालाब में 22 घंटे बाद भी नहीं मिला डुबा 13 वर्षीय बच्चा, 2 बच्चे तालाब में डूबे थे कल, 1 को निकाल लिया था सुरक्षित, आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी, थाना बिलपांक छेत्र का मामल.

  • weather News: मध्यप्रदेश सर्द मौसम के आगोश में
    आठ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा. सबसे सर्द पचमढ़ी 5.8, मंडला 7.5 , उमरिया 9, मजालखण्ड 9.1, राजगढ़ 9.4 डिग्री रहा. नौगांव 9.5, भोपाल 9.8 और जबलपुर में तापमान गिरकर 9.9 डिग्री पर पहुंचा. उत्तरी सर्द हवाओं के कारण कड़ाके की सर्दी.

  • Bhopal News: भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
    क्राइम ब्रांच ने एमडी तस्करों को किया गिरफ्तार,दो आरोपियों यो से जब्त किया 19.7 ग्राम एमडी पाउडर. आरोपी दूसरे राज्यों से लाकर बेचते थे भोपाल में एमडी.आरोपियों पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज. एमडी तस्करों से क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ, तस्करों से पूछताछ में हो सकता बड़ा खुलासा.

  • Chhattisgarh News: रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी
    ​राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी. गुंडागर्दी के वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट. वीडियो में इेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में घुसकर लाठी डंडों से लैस बदमाश युवक की पिटाई करते दिख रहे. कांग्रेस ने पोस्ट कर लिखा- छत्तीसगढ़ की राजधानी का हाल! थाने से कुछ ही दूरी पर सरेआम गुंडागर्दी. वायरल वीडियो न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा.

     

  • Bhopal News: भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

    क्राइम ब्रांच ने एमडी तस्करों को किया गिरफ्तार
    दो आरोपियों यो से जब्त किया 19.7 ग्राम एमडी पाउडर
    आरोपी दूसरे राज्यों से लाकर बेचते थे भोपाल में एमडी
    आरोपियों पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज
    एमडी तस्करों से क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ
    तस्करों से पूछताछ में हो सकता बड़ा खुलासा

  • Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का 5 वां दिन आज

    बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का 5 वां दिन उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील मे रहेगी यात्रा ,हजारों लोग चल रहे है पदयात्रा में ,तीन दिन यूपी में रहेगी पदयात्रा ,आज 17 किलोमीटर चलेगी यात्रा बंगरा मे होगा रात्रि विश्राम.

  • Balrampur News: गबन आरोपी गिरफ्तार

    सैतिस लाख 99 हजार रूपये गबन के मामले मे फरार आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी भारत फाइनेंस कम्पनी मे कार्यरत था, एक साल पहले बैंक से ग्राहकों की राशि निकालकर फरार हुआ था. आरोपी सरगुजा जिले का रहने वाला है. 

  • Chhattisgarh News: सहायक शिक्षक आज करेंगे पदयात्रा
    ​वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षक निकालेंगे पदयात्रा. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी मंत्रालय में सौंपेंगे ज्ञापन. इंद्रावती भवन से महानदी भवन तक दोपहर एक बजे करेंगे पदयात्रा. जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पैदल मार्च में होंगे शामिल. वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान देने, पुरानी पेंशन देने, सहित कई मांगों को लेकर करेंगे पैदल मार्च.

  • MP News: आज ब्रिटिश पार्लियामेंट का दौरा करेंगे सीएम मोहन
    मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज ब्रिटिश पार्लियामेंट का करेंगे दौरा. प्रवासी भारतीयों और फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ करेंगे निवेश पर चर्चा. मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश पटल पर स्थापित करने के अपने अभियान को नई ऊंचाई देते हुए आज अपने बहुप्रतीक्षित यूके दौरे की शुरुआत की. इस दौरे का उद्देश्य प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करना, वैश्विक औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देना और प्रवासी भारतीयों को राज्य की प्रगति में सक्रिय भागीदार बनाना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link