MP-Chhattisgarh News LIVE: सागर में होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव; आज से शुरू होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा

अभिनव त्रिपाठी Sep 27, 2024, 19:33 PM IST

MP News Live Updates: आज 27 सितंबर दिन शुक्रवार है.आज प्रदेश के सागर जिले में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी, MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 27 September 2024 LIVE: आज 27 सितंबर दिन शुक्रवार है, आज प्रदेश के सागर जिले में  रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे. बता दें कि इसके लिए  देश और विदेश के साढ़े 4 हजार से अधिक उघमियों ने अभी तक पंजीयन कराया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस की न्याय यात्रा की शुरूआत होगी.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Bhopal News: 
    भोपाल में मासूम के साथ हत्या दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
    पुलिस को मिली तीन दिन की मामले में रिमांड
    आगामी तीन दिनों तक शाहजहानाबाद पुलिस करेगी आरोपियों से पूछताछ
    पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना

  • Bhopal News: JP अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात
    भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में भारी पुलिस बल तैनात
    5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपीयों का मेडिकल कराने पहुंची पुलिस
    जेपी अस्पताल में भारी पुलिस बाल की मौजूदगी में करवाया जा रहा आरोपियों का मेडिकल
    जेपी अस्पताल छावनी में हुआ तब्दील

     

  • Chhattisgarh News: 
    छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
    प्रदेश के 8 जिले जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में यलो अलर्ट जारी 
    आगामी 24 घंटो के भीतर इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

  • Guna News: पार्वती नदी में डूबे दो लोग
    गुना में पार्वती नदी में नहाने के दौरान दो लोग डूबे
    पार्वती नदी में SDERF टीम का रेस्क्यू जारी
    मौके पर एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद,
    राघौगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

  • Guna News: पार्वती नदी में डूबे दो लोग
    गुना में पार्वती नदी में नहाने के दौरान दो लोग डूबे
    पार्वती नदी में SDERF टीम का रेस्क्यू जारी
    मौके पर एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद,
    राघौगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

  • Sagar News

    सागर में सीएम मोहन यादव ने किया कॉन्क्लेव का शुभारंभ 
    कॉन्क्लेव में शामिल हैं देश- विदेश के उद्योगपति 

  • Jashpur News
    जशपुर में टापू बना गांव 
    भारी बारिश से टापू में तब्दील हुआ गांव 
    जान जोखिम में डालकर लोग कर रहें सफर 

     

  • Maihar News
    मैहर में ट्रक चालक के साथ मारपीट.
    मारपीट करके आधा दर्जन बदमाशों ने दिया डीजल चोरी की घटना को अंजाम. 

     

  • Balodabazar News
    बलौदाबाजार के गिरौदपुरी धाम से कांग्रेस की पदयात्रा निकली. 
    दीपक बैज समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद.

  • Murena News
    मुरैना में बस और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत एक दर्जन लोग हुए घायल.
    घायलों को कराया गया जिला चिकित्सालय में भर्ती.
    मुरैना से सबलगढ़ जा रही थी बस क्षेरा गांव के पास हुई भिड़ंत. 

     

  • Durg News
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दुर्ग दौरा आज.
    दोपहर 2 बजे पहुचेंगे दुर्ग.
    शहर को देंगे करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात.
    डिप्टी सीएम अरूण साव और जिले के स्थानीय विधायक भी होंगे शामिल.
    वार्ड 3 के मैदान में होगा कार्यक्रम

     

  • Sakti News
    सक्ती पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता.
    मेरठ में अपहरण हुए नाबालिग बालक को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया. 
    15 सितम्बर को नाबालिग बालक का हुआ था अपहरण. 
    मेरठ के कसौति रेल्वे स्टेशन से बदमाशों ने बालक का किया था अपहरण. 
    नाबालिग बालक के भाई ने वीडियो के माध्यम से सीएम से लगाई थी मदद की गुहार. 
    आज एस पी अंकिता शर्मा करेंगी मामले में खुलासा. 

  • Narayanpur News
    नारायणपुर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओ के आंदोलन स्थल मिलने पहुंचे अपर कलेक्टर.
    महिलाओं को जल्द सड़क निर्माण कराने का दिया आश्वासन.
    महिलाओं ने कहा सड़क निर्माण शुरू होते ही आंदोलन होगा समाप्त.
    सड़क निर्माण के बाद हो होगा माइंस की गाड़िया का संचालन.

     

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढी फ़िल्म के डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
    छत्तीसगढी फ़िल्म के डायरेक्टर पर रायगढ़ कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
    छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेम युद्ध के डायरेक्टर सुमित मिश्रा पर रायगढ़ की महिला ने किया शिकायत
    सुमित मिश्रा और आशिष शर्मा पर महिला ने 21 लाख ठगने का लगाया आरोप 
    शहर के ही स्नेहा सांवडिया ने कराया मामला दर्ज
  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश आज.
    राज्य के शिक्षक भी देंगे अधिकारी-कर्मचारियों का साथ.
    5 सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षकों का सामूहिक अवकाश.
    केंद्र के समान डीए व लंबित एरियर्स सहित अन्य मांगों पर करेंगे हड़ताल.
    शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से कई क्षेत्रों में स्कूल रहेंगे बंद.

     

  • Rajnandgaon News
    राजनांदगांव जिले के ग्राम धामन सरा के हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्र भावेश का भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्शन
    विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेगा भावेश
    विगत दिनों गोवा में आयोजित टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की और से खेलते हुए भावेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए किया गया चयन

  • Raigarh News
    रायगढ़ में धान खरीदी में गड़बड़ी मामले में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज. 
    लैलूंगा के राजपुर समिति का है मामला.
    रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर हुई कार्रवाई.
    बीते वर्ष 2023- 24 धान खरीदी में धान स्टॉक और बारदाना(जूट बोरो) में कमी को लेकर हुई एफआईआर. 
    लैलूंगा थाना में एफआईआर हुई दर्ज. 
    1 करोड़ 40 लाख की है गड़बड़ी. 

  • Raipur News
    कांग्रेस की आज से 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा बलौदाबाजार के गिरौदपुरी से होगी शुरू.
    पीसीसी चीफ दीपक बैज गिरौदपुरी से राजधानी के गांधी चौक तक करेंगे पदयात्रा.
    प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था महिला अत्याचार के विरोध में होगी यात्रा 

  • Bhopal News

    सागर में आज होगा रीजनल इन्वेस्टर समिट.
     सागर में आज होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
    कॉन्क्लेव का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे.
    इसमें देश और विदेश के साढ़े 4 हजार से अधिक उघमियों ने अभी तक पंजीयन कराया गया है.
    उघोग के विभिन्न क्षेत्रों से उघोगपति शामिल होंगे.
    एक दिवसीय इस आयोजन में खनिज पर्यटन नवकरणीय उर्जा टेक्सटाईल, आईटी, डॉटा सेंटर के क्षेत्र में भरपूर निवेश होने की संभावना है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link