MP News Live Update: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, CM मोहन ने बरोदिया नौनागिर के पीड़ितों से की मुलाकात

रंजना कहार May 29, 2024, 23:27 PM IST

MP News Live Update 29 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 29 May 2024: आज 29 मई दिन बुधवार है. एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज झारखंड और पंजाब के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री झारखंड के राजमहल, दुमका और पंजाब के जालंधर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा एमपी में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने डेढ़ दर्जन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News: अंचल की 6 डीएड कोलेंज संचालकों पर हुई FIR
    फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मान्यता प्राप्त कर संचालित हो रहे थे ये डीएड कोलेंज
    सभी कॉलेजों पर एसटीएफ ने किया मामला दर्ज
    इन कॉलेज ने कूटरचित दस्तावेजों का दुरुपयोग करके धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड्यंत्र में सम्मिलित होकर प्राप्त की थी मान्यता

     

  • Durg News: दुर्ग में बड़ा हादसा
    क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरा, 10 लोग घायल 
    जेवरा सिरसा में ढलाई के लिए तैयार हुआ क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा के नीचे गिरा
    स्ट्रक्चर लगभग 22 फीट ऊंचा था, जिसमें ढलाई की जानी थी 
    ढलाई की तैयारी के दौरान हुआ हादसा
     10 से ज्यादा मजदूर स्ट्रक्चर के ऊपर खड़े थे
    सात मजदूरों के पैर टूटे, तीन मजदूरों को गंभीर चोट

  • Chhindwara News: छिंदवाड़ा हत्याकांड में मृतक परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि
    घायल बालक के लिए 5 लाख की सहायता स्वीकृत

     

  • Niwari News: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
    निवाड़ी में अवैध रूप से संचालित खदान पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
    दो LNT व दो हाइवा और दो जेसीबी मशीन की जब्त
    बबेडी जंगल में सातारा नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित हो रही थी खदान

     

  • kabirdham News: कक्षा 12वीं में फेल होने के बाद डिप्रेशन के चलते छात्र ने लगाई फांसी
    ग्राम कोठार थाना पिपरिया जिला कबीरधाम का मामला
    राकेश साहू ने डिप्रेशन के चलते दी अपनी जान
    छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

  • chhatarpur News: दस हजार का इनामी आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
    मातगुवा थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
    2017 में राजेश तिवारी नाम के व्यक्ति की थी हत्या
    पूर्व में तीन आरोपियों को भेजा जा चुका जेल
    मातगुवा थाना प्रभारी की टीम ने आरोपी अमन सिंह सेंसी को पंजाब से किया गिरफ्तार

  • Barwani News: जिले के राजपुर में आज टैक्स चोरी की आशंका में स्टेट जीएसटी की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची 
    मंडवाड़ा रोड स्थित अंबिका हार्डवेयर पर दबिश दी 
    टीम ने अंबिका हार्ड हार्डवेयर पर कार्रवाई करते हुए शुरू की दस्तावेजों की जांच 
    GST टीम की कार्रवाई से राजपुर नगर में हड़कंप मच गया 

     

  • Morena News: चालक की सूझ-बूझ से टला भीषण रेल हादसा
    भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली 20171 वंदे भारत हादसे का शिकार होते-होते बची
    मुरैना में डाउन मैन रेल ट्रैक का है मामला
    रेल लाइन पर चल रहा था काम
    ट्रेन चालक ने रफ्तार को किया कंट्रोल 
    लगभग 45 मिनट खड़ी रही मुरैना में ट्रेन 
    घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी की गई ट्रेन
    काफी देर तक यात्री होते रहे परेशान
    अति विशिष्ट रेलगाड़ी के हादसे की सूचना मिलते ही ग्वालियर-झांसी के अधिकारी पहुंचे मुरैना
    रेलपथ के साथ-साथ रेल पुलिस बल के अधिकारी कर रहे हैं समीक्षा
    हादसे के कारण एक घंटे की देरी से आगरा पहुंची ट्रेन
    रेल विभाग के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं

  • Bijapur Encounter Update: बीजापुर नक्सली मुठभेड़ अपडेट
    बंदेपारा मुठभेड़ में दंतेवाड़ा जेल ब्रेक का आरोपी नक्सली भी हुआ ढेर
    मुठभेड़ में मारे गए दूसरे नक्सली की शिनाख्त मंगलू कुडियम निवासी गुजाकोंटा मिलिशिया कमांडर और दंतेवाड़ा जेल ब्रेक आरोपी के रूप में कई गई है
    इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिसमें से एक कि पहचान 8 लाख की इनामी महिला नक्सली मनीला के रूप में कई गई है

     

  • Raipur Big News: रायपुर के गुढ़ियारी स्थित गोंड़वारा के पास लगी आग
    आग लगने से दो की मौत की खबर
    गद्दा फैक्ट्री में लगी आग 
    दमकल की टीम आग पर काबू पाने कर रही कोशिश
    खमतराई थाना क्षेत्र का मामला

  • Agar Malwa News: नौतपा की भीषण गर्मी से चमगादड़ों की हो रही मौत
    जिला मुख्यालय के कमल कुंडी क्षेत्र में वर्षों से रह रहे हैं हजारों चमगादड़
    लगातार पारा बढ़ने से हो रही है चमगादड़ पक्षियों की मौत
    पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने की पहल
    नपा के अमले द्वारा फायर ब्रिगेड की मदद से पेड़ो पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

  • Bhopal News: नर्सिंग घोटाला मामले पर बड़ा अपडेट
    - मामले के आज सभी आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी CBI
    - 29 मई यानी आज तक की सीबीआई को कोर्ट से मिली थी आरोपियों की रिमांड
    - रिमांड के दौरान सभी आरोपियों की सीबीआई कर रही थी इंटेरोगेशन
    - आज खत्म हो रही 13 आरोपियों की रिमांड
    - मामले में आगे की पूछताछ के लिए और रिमांड मांग सकती है सीबीआई

  • Rajgarh News: CM हेल्पलाइन में की गई शिकायत वापस नहीं लेने पर थाने बुलाकर पुलिस ने की पीड़ित की पिटाई
    10000 की रिश्वत मांग रही थी पुलिस, जिसकी शिकायत CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा महंगा
    पीड़ित ने SP ऑफिस में की शिकायत 

     

  • Bijapur News: बीजापुर मुठभेड़ अपडेट
    सूत्रों के मुताबिक बंदेपारा और कॉरजेड मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली का नाम मनीला है
    DVCM मनीला बड़े नक्सल नेता नागेश की पत्नी है
    नागेश को विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों ने मार गिराया था
    मनीला पर 8 लाख का इनाम घोषित है
    मुठभेड़ में पिस्तौल और हथियार बरामद किया गया है 
    जवान शवों को लेकर जंगलों से निकल चुके हैं

  • Bemetra News: बेमेतरा में प्रचंड गर्मी का कहर
    लू के कहर में झुलस रहे बेमेतरा जिले के लोग 
    जिले में 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी के साथ तेज धूप और गर्म हवाएं 
    तेज धूप और गर्मी को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया 
    बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लोगों से अपील है की जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें
    कपड़ों से शरीर को ढक कर रखें 
    धूप में छाता का उपयोग करें 
    पानी पीते रहें एवं ORS घोल पिएं 

  •  Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई. अवैध उत्खनन के 200 प्रकरण दर्ज. अभियान चलाकर जप्त किए जा रहें डंपर, पोकलिन मशीनें और पनडुब्बियां. मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने दिए थे निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश. रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण तथा ओवरलोडिंग पर कार्रवाई जारी है.

     

  • Chhattisgarh News: थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 महिला एवं 1 पुरूष माओवादी ढेर. मौके से हथियार, वायरलेस सेट, विस्फोटक, माओवादी सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद. क्षेत्र में सघन सर्चिंग की कार्रवाई जारी है.

     

  • Agar Malwa News: आगर मालवा में तालाब गहरीकरण के दौरान निकले लाखों रुपए. पॉलीथिन में पैक कर रखे गए थे 500-500 रुपए के नोट. पानी लगने से नोट हुए खराब. नगर पालिका द्वारा आगर के बड़ा तालाब का किया जा रहा साफ सफाई व गहरीकरण. झाड़ियों की सफाई के दौरान जेसीबी चालक को मिले नोट. कोतवाली पुलिस सहित नपा के जिम्मेदार पहुंचे मौके पर.

     

  • Chhindwara News: छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की हत्या के मामले पर बोले सीएम मोहन यादव इस पूरी घटना की जांच कराई जाएगी. सीएम के निर्देश पर मंत्री संपत्तियां उइके छिंदवाड़ा जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा ऐसी घटनाएं सभी को झकझोर देती हैं. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया

     

  • MP News: नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ एक्शन में सरकार. निरीक्षण करने वाले 111 अफसरों को शो-काज नोटिस जारी. नोटिस में नर्सिंग कॉलेजों की रिपोर्ट मानक स्तर की दिए जाने का कारण पूछा गया. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए नोटिस. मान्यता के लिए नर्सिंग कॉलेजों का किया था निरीक्षण. सरकारी मेडिकल कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर और सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की टीचिंग फैकल्टी ने किया था निरीक्षण. कुल 111 अफसरों ने किया था कॉलेजों का निरीक्षण इन्हीं अफसरों की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर 66 नर्सिंग कॉलेजों को दी गईं थी मान्यता.

     

  • Indore News: चिलचिलाती गर्मी के बीच इंदौर के प्राणी संग्रहालय से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाघों का एक समूह स्विमिंग पूल में अठखेलियां करता नजर आ रहा है. बता दें कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने बाघों के लिए स्विमिंग पूल बनवाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

     

  • Sagar News: मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8,25,000 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आधी राशि 4, 12,500 बैंक खाते में जमा होगी. शेष आधी राशि चालान प्रस्तुत होने पर दी जाएगी.

     

  • Chhindwara News: छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की हत्या के मामले में कमलनाथ की उच्चस्तरीय जांच की मांग. कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट X पर कहा-छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है. मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ. गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ.

  • Today Weather News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भारी गर्मी के चलते मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर की मौत की खबर. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. मंगलवार को नौतपा के चौथे दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. पूरा प्रदेश भीषण गर्मी में झुलसा. कई जिलों में लू चल रही है. मौसम विभाग ने आज भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म मुंगेली रहा. यहां तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

     

  • Sagar News: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज सागर पहुंचे. यहां उन्होंने बरोदिया नौनागिर हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात की.

     

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर. शिक्षा विभाग में जल्द होगी भर्ती. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा 33 हजार शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती. वित्त विभाग को अनुमति के लिए भेजा गया है पत्र. जैसे ही अनुमति मिलती है भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. क्योंकि मोदी की गारंटी है इस गारंटी में हमने एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती की गारंटी दी थी.

     

  • Chhindwara News: छिंदवाड़ा में एक साथ 8 लोगों की हत्या. हत्या के बाद आरोपी ने की आत्महत्या..आदिवासी परिवार के है सभी मृतक..कुल्हाड़ी से सभी को उतारा गया मौत के घाट.बोदला कछारा की घटनाथाना माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीआईजी सचिन अतुलकर ने बताया कि हत्यारा साइको बताया जा रहा है जिसकी जांच की जा रही है. परिवार में कोई बचा नहीं है. पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना का कारण पता लगाया जा रहा है.

     

  • Raipur News: लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के गिरफ्तार 4 शार्प शूटर्स से पूछताछ जारी. झारखंड पुलिस ने रायपुर पहुंचकर शूटर रोहित स्वर्णकार से की लंबी पूछताछ. रायपुर पुलिस गैंगस्टर अमन साहू को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाने के लिए कोर्ट में प्रोडेक्शन वारंट के लिए कर सकती है आवेदन. शूटर्स से जब्त मोबाइलों को जांच के लिए भेजा गया सायबर लैब.

  • Satna News: सतना शहर में सिटी कोतवाली पुलिस ने देर रात नजीराबाद इलाके से पशु तस्करी कर रहे ट्रक को पकड़ा.चालक परिचालक ट्रक छोड़कर भागे, कोतवाली पुलिस ने ट्रक जप्त कर शुरू की कार्रवाई. सतना शहर के नजीराबाद में पकड़ा गया मवेशियों से भरा ट्रक नंबर MP65GA0452, फिरोज कुरैशी के नाम रजिस्टर्ड है. ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरे हुए 18 मवेशियों को सतना से कानपुर ले जाए जा रहे था.

     

  • Lok Sabha Election: निर्वाचन आयोग की मतगणना को लेकर तैयारियां जारी. छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारियों देश के अलग अलग निर्वाचन क्षेत्रों में मिली जिम्मेदारी. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 और राज्य प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारी शामिल. मास्टर ट्रेनर्स का प्रेक्षकों को प्रशिक्षण देना जारी. VVPAT, EVM, डाक मतपत्र सहित मतगणना की पूरी प्रक्रिया पर प्रेक्षकों को दी जा रही जानकारी. 4 जून को सभी निर्वाचन क्षेत्रों में होगी मतगणना.

     

  • Sagar News: सीएम मोहन यादव आज जाएंगे सागर के बरोदिया नौनगर. पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम. सागर पुलिस प्रशासन पर गिर सकती है गाज. मृतक अंजना औऱ राजेन्द्र के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम. संदिग्ध परिस्थिति में अंजना की हुई है मौत. मृतक अंजना के चाचा राजेंद्र की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. सीएम सुबह 8.35 बजे सागर पहुचेंगे.

     

  • Chhattisgarh News: आखिरी चरण के चुनाव से पहले सीएम साय झोकेंगे ताकत. सीएम विष्णुदेव साय आज करेंगे झारखंड का दौरा झारखंड में अलग अलग जगहों पर करेंगे चुनावी सभा. बरहट, पडरकोला चुडुकपुल, शिकारीपाड़ा में करेंगे चुनावी सभा. सुबह 9.20 पर रायपुर एयरपोर्ट से जाएंगे झारखंड. लगभग शाम 6 बजे लौटेंगे राजधानी रायपुर.

     

  • MP Weather News: एमपी में भीषण गर्मी
    एमपी में लोगों को गर्मी से नहीं मिलेगी राहत,मौसम विभाग ने डेढ़ दर्जन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट.25 जिलों में लू चलने का जारी किया यलो अलर्ट. गुना, टीकमगढ़, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दमोह, सागर, छतरपुर, निवाड़ी में जारी किया रेड अलर्ट. विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना,  भोपाल, बुरहानपुर, बड़वानी में येलो अलर्ट.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link