MP-Chhattisgarh News LIVE: आज मनाया जा रहा है भाई दूज, CM मोहन कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा

रंजना कहार Nov 03, 2024, 13:32 PM IST

MP News Live Updates: आज 3 नवंबर दिन रविवार है. आज भैया दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. एमपी छत्तीसगढ़ में लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा सीएम मोहन यादव CM हाउस में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update  3 November 2024 LIVE: आज 3 नवंबर दिन रविवार है. आज भैया दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी खुशहाली और लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सीएम हाउस में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Morena News:  जेल में बंद कैदियों से मिलने पहुंची उनकी बहनें
    मुरैना जेल में बंद कैदियों से मिलने पहुंची उनकी बहनें सैकड़ो की संख्या में आज भाई दूज के दिन बहने अपने भाई को टीका करने जब नेल पहुंची जहां बहनो को देखकर भाइयों की आंखें नम हुई वहीं बहने भी अपने आंसू नहीं रोक पाई भाई-बहन आपस में मिलकर एक दूसरे का दुख दर्द बताते हुए दिखाई दिए उसके बाद बहन ने भाई के टीका करने के बाद उन्हें मिठाई भी खिलाई इसके बाद बहन और भाई आपस में खुश दिखाई दिए.

  • Gwalior News: ग्वालियर सेंट्रल जेल में मनाई जा रही भाई दूज
    बहनें अपने भाइयों को टीका करने पहुंची सेंट्रल जेल.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहनों को भाइयों से मिलने दिया जा रहा प्रवेश. सेंट्रल जेल में अपने साथ खाने पीने का सामान और मिठाई नहीं ले जा पाएंगी महिलाएं.सेंट्रल जेल में ही किए गए महिलाओं की मिठाई और बंदियों के लिए भोजन के इंतजाम. सेंट्रल जेल के बाहर कतारबद्ध नजर आई बड़ी संख्या में बहने और महिलाएं.

  • Balrampur News: हादसे में 8 लोगों की मौत 
    बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के लडुआ गाँव मे स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सडक के किनारे बने छोटे से तालाब मे गिर गई थी जिसमे स्कार्पियो सवार 8 लोगो की मौत हो गई है सभी लोगो कुशमी के लरिमा गाँव से सूरजपुर जाने के लिए निकले हुए थे जिसके बाद ये हादसा हुआ है, फिलहाल सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद शव को मृतको के गृह ग्राम भेज दिया जायेगा. फिलहाल पुलिस घटना की जाँच मे जुटी हुई है.

  • Jabalpur News: भाई दूज पर परंपरागत तरीके से पूजा
    ​जबलपुर में ग्रामीण इलाकों में भाई दूज अनूठी तरीके से मनाई जाती है इस दौरान बहन ने अपने भाई की रक्षा के लिए दोज माता की पूजा करती हैं साथ ही यहां पर एक परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, जिसमें चुगलखोर देवता की भी यहां पर पूजा की जाती है और आखिर में उसे मूसल से कुचला जाता है माना जाता है कि ऐसा भाइयों को सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए बहने संदेश देती हैं.

  • Raigarh News: रुपाणा धाम प्लांट में हुआ हादसा
    ​रुपाणा धाम प्लांट में हुआ हादसा एक युवक की हुई मौत, लोहा गलाने वाले फर्नीश के लेडल में कूद कर युवक ने दी अपनी जान. पूंजीपथरा  थाना क्षेत्र का है पूरा घटना. युवक धरमजयगढ़ क्षेत्र का है रहने वाला. पूंजीपत्थरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने की पूरे मामले की पुष्टि.

  • MP News: ग्वालियर दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत
    ​ग्वालियर दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, पहली घटना ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के बेहटा पुलिस चौकी के पास भिंड रोड पर घटित हुई, बाइक पर सवार होकर भिंड जा रहे तीन दोस्तों की मोटरसाइकिल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दोस्तों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  • Chhatarpur News: विधायक का मोनियां नृत्य का वीडियो वायरल
    ​विधायक ललिता यादव का मोनिया नृत्य पर जमकर किया डांस ,डांस का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ वायरल ,वायरल वीडियो में विधायक के साथ नगरपालिका अध्यक्ष सहित बीजेपी की महिला नेत्रियां ने भी किया मोर पंख लेकर डांस, बुंदेलखंड मे दीपावली सै मोनिया नृत्य की रहती है धूम,मोनियां नृत्य के कलाकारों को देख विधायक भी थिरकने लगी.

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सदस्य बनाने की कवायद जारी
    ​छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सदस्य बनाने की कवायद जारी. 15 नवम्बर तक चलेगा सदस्यता अभियान. सदस्यता अभियान के माध्यम से आम जनता को बीजेपी की विचारधारा से हो रहा जोड़ने का प्रयास. बीजेपी ने अब तक प्रदेश में बनाए हैं 53 लाख से ज्यादा सदस्य. 31 अक्टूबर को खत्म होना था सदस्यता अभियान जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर तक किया गया है.

  • Sukma News: जगरगुंडा साप्ताहिक बाज़ार में ड्यूटी में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला
    ​जगरगुंडा साप्ताहिक बाज़ार में ड्यूटी में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला. ड्यूटी कर रहे दो जवानों पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने किया हमला. हमले में दो जवान हुए घायल, जगरगुंडा अस्पताल में इलाज जारी. बाजार में मची अफ़रातफ़री पुलिस ने इलाक़े को घेरा एसपी ने की पुष्टि.

  • Bhopal News: पंडित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
    ​भोपाल स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाले आरोपी पुलिस में पकड़ा. आरोपी बिडला मंदिर के ओम नगर थाना अरेरा हिल्स भोपाल गिरफ्तार किया. आरोपी में पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है.

  • Raipur News: कांग्रेस का एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शन आज
    ​कांग्रेस का एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शन आज. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन. बलरामपुर की घटना को लेकर करेगी विरोध-प्रदर्शन. कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर दिखेंगे कांग्रेस नेता. जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में बड़े नेता भी होंगे शामिल. पुतला दहन और जिलों में प्रेस कांफ्रेंस कर दर्ज कर कांग्रेस कर चुकी है विरोध.

  • Chhattisgarh News: राज्योत्सव कल से
    ​राज्योत्सव कल से. 04-06 नवम्बर तक नया रायपुर में राज्योत्सव का होगा आयोजन. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य अलंकरण और समापन समारोह में शामिल होंगे. कई प्रसिद्ध कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति. शासकीय विभागों द्वारा लगाई जाएगी विकास प्रदर्शनी.

  • MP News: कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे सीएम
    ​दोपहर 11बजे सीएम हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक. कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे सीएम. डिंडोरी ओर इंदौर घटना को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा. शाम 7.बजे सीएम हाउस में वन विभाग के अधिकारियों को सीएम ने किया तलब. हाथियों की मौत से मचे हाहाकार को लेकर बुलाई बैठक. हाथियों के मौत मामले में भी मौके पर दौरा करने वाली टीम रिपोर्ट देंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link