MP-Chhattisgarh News LIVE: छतरपुर नगर पालिका परिषद को कुर्की का आदेश, पढें हर लेटेस्ट अपडेट

अभिनव त्रिपाठी Oct 05, 2024, 19:17 PM IST

MP News Live Updates: आज 5 अक्टूबर दिन शनिवार है. आज सीएम मोहन यादव दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट मीटिंग कर रहे हैं, इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं, इसके अलावा दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ हुई, इसमें 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 5 October 2024 LIVE: आज 5 अक्टूबर दिन शनिवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट मीटिंग हो रही है, ये बैठक वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित की गई है. इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है, इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सशस्त्र सैन्य समारोह और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. आज नवरात्रि का तीसरा दिन जिसे लेकर देवी मंदिरों में भक्तो का तांता लगा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Jabalpur News: तिलवारा स्थित होटल में विस्फोट
    गैस सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत
    7 लोग गंभीर रूप से घायल
    बहुत भारी हुआ ब्लास्ट
    बिल्डिंग की छत भी गायब
    वेलकम होटल बरगी हिल्स शास्त्री नगर

  • Chhatarpur News:नगर पालिका परिषद छतरपुर को कुर्की का आदेश
    न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर नगर पालिका परिषद छतरपुर को हुआ कुर्की का आदेश
    नाली का निर्माण न करने को लेकर हुआ कुर्की का आदेश
    फरियादी काशी प्रसाद साहू ने न्यायालय में लगया था प्रकरण

  • Haryana Assembly Election: हरियाणा में शाम 4 बजे तक वोटिंग
    हरियाणा में शाम 4 बजे तक हुआ 54.3 प्रतिशत मतदान

  • Haryana Assembly Election: 
    हरियाणा में 3 बजे तक वोटिंग
    हरियाणा विधानसभा चुनाव में 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत वोटिंग 
    सबसे ज्यादा मतदान यमुनानगर में 56.79 फीसदी वोटिंग
    सबसे कम 38.61 प्रतिशत मतदान गुरुग्राम में हुआ

  • CM Mohan Cabinet: CM मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म
    बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
    पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी
    SAF बटालियन रानी दुर्गावती के नाम से होगा
    दशहरा अहिल्या देवी के नाम से मनाया जाएगा मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे
    मध्यप्रदेश में निवेश के लिए हैदराबाद जाएंगे सीएम
    16 अक्टूबर को हैदराबाद में करेंगे रोड शो
    23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
    1 साल का विजन जनता के सामने रखा जाएगा

  • Durg News
    दुर्ग में तेज रफ्तार का कहर जारी.
    बोरसी चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारी युवती को मारी ठोकर.
    युवती की मौके पर मौत, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार.
    मृतिका का शव को भिजवाया गया मर्चुरी,पदमनाभपुर थाने का मामला,पुलिस की विवेचना जारी.

     

  • PM ने जारी की 18वीं किस्त
    महाराष्ट्र से पीएम ने जारी की किस्त
     

  • दमोह पहुंचे सीएम
    सीएम मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग करने दमोह पहुंचे हैं, यहां पर सीएम ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
     

     

  • Damoh News
    कैबिनेट बैठक को लेकर बोले मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल. 
    आदिवासियों के उत्थान को लेकर मोहन सरकार लेगी कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय. 
    मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा यह ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक होगी
    मध्य प्रदेश के विकास को लेकर कई प्रस्तावो पर कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी

  • Balodabazar News
    बलौदाबाजार के कसडोल में राजस्व चिकित्सा और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कि गई अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई.
    झोलाछाप डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई.
    कसडोल में त्रिवेदी क्लीनिक, विश्वास क्लीनिक और कटगी में आशा क्लीनिक को किया सील.
    प्रशासन की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप.

     

  • Bhopal News
    सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
     

  • Damoh News

    मोहन सरकार ने सिंग्रामपुर के लोगों में जगाई एक नई उम्मीद. 
    सिंग्रामपुर के लोगे बोले रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था
    सिंग्रामपुर में मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक रखकर एक नई उम्मीद जगाई
    अब अपने गांव में रहकर ही मिलेगा रोजगार
    सिंग्रामपुर और आसपास के इलाके को पर्यटन के रूप में किया जाएगा विकसित
    सिंग्रामपुर में बढ़ेगा रोजगार का अवसर

  • Bhopal News
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज 05 अक्टूबर के कार्यक्रम. 
    रानी दुर्गावती की राजधानी सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक.
    लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से होगा राशि का अंतरण.
    - मुख्यमंत्री डॉ यादव जनसभा को करेंगे संबोधित.
    - सुबह 10.45 बजे भोपाल से सिंग्रामपुर जिला दमोह रवाना. 
    - दोपहर 12:15 बजे सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि.
    - दोपहर 12:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक स्थल पर आगमन एवं वृक्षारोपण. 
    - दोपहर 1:00 बजे मंत्री परिषद की बैठक।
    - दोपहर 2:30 बजे जनसभा व मंचीय कार्यक्रम।
    - लाड़ली बहना योजना की माह अक्टूबर 2024 की राशि का अंतरण.
    - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत माह 9 सितंबर पेड इन अक्टूबर 2024 की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण.
    - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत समस्त एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को माह जून 2024 की अनुदान राशि का अंतरण .

  • Balodabazar Breaking News

    आज भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की कोर्ट में होगी पेशी
    03 अक्टूबर को हुई पेशी में 05 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी न्याययिक रिमांड
    आगजनी और हिंसा मामले में 17 अगस्त से जेल में बंद है विधायक देवेंद्र यादव
    आज विधायक देवेंद्र यादव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है पेशी
    आगजनी और हिंसा मामले में 17 अगस्त से जेल में बंद है विधायक देवेंद्र यादव

  • Raipur News
    नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे अमित शाह.
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी होंगे शामिल.
    7 अक्तूबर को दिल्ली में यह एक अहम बैठक होने जा रही है.
    मुख्यमंत्री इस बैठक में राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देंगे.
    इस बैठक में शामिल होने कल शाम दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. 
    इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी करेंगे मुलाकात. 
    नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता की देंगे जानकारी, अन्य विषयों को लेकर भी होगी चर्चा.

  • Narayanpur Encounter Update
    थुलथुली/नेंदूर मुठभेड़ में अब तक कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद. सर्च अभियान जारी है, 
    जिला दंतेवाड़ा के बारसूर PS के ग्राम थुलथुली और जिला नारायणपुर के ओरछा PS के ग्राम नेंदूर के जंगलों में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान.
    DRG दंतेवाड़ा/नारायणपुर और STF का संयुक्त अभियान CRPF /DRG अतिरिक्त re-enforcement बल भेजे गए.
    LMG Rifle, AK 47 Rifle, SLR Rifle,INSAS Rifle, Calibre.303 Rifle सहित कई अन्य हथियार बरामद. 

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव
    कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने डाला वोट
     

     

  • Indore News:इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ने की धमकी
    इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ने की धमकी
    सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिसियल मेल पर आया धमकी भर मेल
    तीसरी बार मिली है एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
    एयरपोर्ट  की सुरक्षा बढ़ाई गई, एयरलाइंस की किया सचेत
  • PM Kisan Yojana 

    आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त
    पीएम नरेंद्र मोदी पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे. 
    डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में 18वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. 

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सशस्त्र सैन्य समारोह और प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल. 
    रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में है आयोजन. 
    मुख्यमंत्री सुबह करीब पौने 10 बजे पहुंचेंगे साइंस कॉलेज ग्राउंड. 
    पीएम किसान सम्मान निधि के 18वें किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम में भी जुड़ेंगे मुख्यमंत्री.

  • Bhopal News
    नवरात्रि का आज तीसरा दिन.
    मां चंद्रघंटा को समर्पित है तीसरा दिन. 
    शक्ति स्वरूपा मां की आराधना का आज तीसरा दिन. 
    नवरात्रि के आज तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का होता है पूजन.
    राजधानी भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर सहित प्रदेश भर के देवी-मंदिरों में लगने लगी सुबह से भक्तों की कतारें. 

  • CM Mohan Yadav Cabinet Meeting
    दमोह के सिंग्रामपुर में सीएम मोहन की कैबिनेट मीटिंग. 
    वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर मोहन कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावो को मिलेगी मंजूरी. 
    आज लाडली बहनों के खाते में मासिक किस्त डालेगी सरकार. 
    मोहन सरकार रानी दुर्गावती के किले में आएगी नजर

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link