IND vs BAN T20 Live: 127 रन पर सिमटी बांग्लादेश, वरुण और अर्शदीप ने झटके 3-3 विकेट

अभिनव त्रिपाठी Oct 06, 2024, 21:32 PM IST

MP News Live Updates: आज 6 अक्टूबर दिन रविवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव भोपाल में हैं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 6 October 2024 LIVE: आज 6 अक्टूबर दिन रविवार है, आज मध्य प्रदेश के सीएम डा. मोहन यादव राजधानी भोपाल में कन्यापूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आज दिल्ली रवाना होंगे, इसके अलावा आज एमपी की राजधानी भोपाल के 35 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी, ग्वालियर में आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा, नवरात्रि का चौथा दिन है, ऐसे में देवी मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लग रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs BAN T20 Live:
    सूर्यकुमार यादव आउट
    29 रन बनाकर सूर्या आउट

  • IND vs BAN T20 Live: ओपनर अभिषेक शर्मा आउट
    ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे ओवर में रनआउट
    वह 7 गेंद पर 16 रन बनाकर हुए आउट
    ओवर की आखिरी गेंद पर संजू सैमसन ने बॉल को पुश किया
    अभिषेक रन लेने के लिए आगे आए, लेकिन सैमसन ने मना कर दिया
    अभिषेक क्रीज में वापस पहुंचते, इससे पहले ही बांग्लादेशी फील्डर का थ्रो स्टंप्स को लग गया

  • IND vs BAN T20 Live:127 रन पर सिमटी बांग्लादेश की टीम
    टीम इंडिया को 128 रन का टारगेट

  • IND vs BAN T20 Live: बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवाए
    117 रन पर 8 विकेट 

     

  • Ind-Ban T20: चार विकेट गिरे
    टीम ने 7.2 ओवर के बाद 4 विकेट खोए 
    बांग्लादेश ने बनाए 42 रन 

  • Raipur News: CM विष्णुदेव साय हुए दिल्ली रवाना
    दिल्ली रवाना होने से पहले CM साय ने कहा-
    नक्सल प्रभावित प्रदेशों की केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक है
    सभी नक्सल प्रभावित प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे
    बस्तर में जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है

  • Mandla News: NH 30 ए पर तीन ट्रकों की भिड़ंत
    हादसे में एक ड्राइवर ट्रक में फंसा 
    बमुश्किल निकला गया ड्राइवर, पहुंचाया गया जिला अस्पताल
    मंडला-रायपुर मार्ग के अंजनिया क्षेत्र में हुआ हादसा
    मार्ग पर घंटों लगा रहा जाम
    प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर

  • Gwalior News: ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश पहला टी-20 मैच शुरू
    भारत ने जीता टॉस, लिया पहले बॉलिंग का फैसला
     14 साल बाद ग्वालियर में हो रहा है इंटरनेशनल मैच

  • Dantewada News: दंतेवाड़ा दौरे पर पंहुचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
    कहा- बधाई संदेश लेकर हम आए हैं दंतेवाड़ा
    उप मुख्यमंत्री ने नक्सलियों से मुख्य धारा में लौटने के अपील की
    दंतेवाड़ा-नारायणपुर मुठभेड़ में शामिल जवानों से उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप ने की मुलाकात

  • Raipur News: 
    नयापारा राजिम की ओर से अभनपुर आते वक्त पलटी पिकअप
    पिकअप पर सवार 14 लोगों में से एक सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
    आरोपी ड्राइवर प्रेमलाल गेंदले गिरफ्तार, वाहन जब्त 
    मृतक का नाम तोमलाल साहू बताया जा रहा
    बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, सभी खतरे से बाहर

  • राजनांदगांव समाचार:
    राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
    स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राजनांदगांव के अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम मे खेली गई 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन 

  • Indore News: 
    महिला सुरक्षा को लेकर 100 से ज्यादा महिला कांस्टेबल को दी गई स्कूटी 
    CM मोहन यादव की मंशा से नारी सुरक्षा को लेकर 100 से अधिक महिला कांस्टेबल को स्कूटी दी गई, जिन्हें हर माह 15 लीटर पेट्रोल भी दिया जाएगा

  • Bijapur News: 
    मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को लाया गया बीजापुर
    दंतेवाड़ा-नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को लाया गया बीजापुर
    अभी तक 10 नक्सलियों के शवों को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया
    यहां पोस्टमार्टम किया जा रहा
    पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करके 23 नक्सलियों की पहचान बताई
    बाकी 8 नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है
    मारे गए 31 नक्सलियों में से बीजापुर के 7 नक्सलियों की अभी तक शिनाख्त हुई है 

  • MP News
    आज ग्वालियर में होने वाले टी20 मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये बाते कही हैं
     

  • UP News
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण.
    साल 2025 में यूपी के प्रयागराज में लगेगा महाकुंभ.
    महाकुंभ में दुनिया भर से संगम में स्नान करने आते हैं श्रद्धालु. 

     

  • Raigarh News
    2 दिन बाद मिली नदी में डूबे मछुआरे की लाश. 
    2 दिन पहले मछली पकड़ने गए दो व्यक्तियों की नदी में डूबने से हो गई थी मौत. 
    पहले दिन ही संजय यादव व्यक्ति मिल गई थी लाश. 
    SDRF के 2 दिन के प्रयास के बाद दूसरे व्यक्ति की मिली आज लाश. 
    धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमादरहा मांड नदी  में हुई थी घटना
    घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर मिली दूसरे व्यक्ति की लाश. 

     

  • Raipur News
    राजधानी रायपुर के सरोना इलाके में देर रात युवक की हत्या.
    छींटाकशी करने पर युवक की हत्या.
    आरोपी प्रवीण यादव ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर अभय नेताम की हत्या.
    आरोपी प्रवीण बाइक से गिरने पर मृतक अभय ने बाइक सही से चलाने पर किए कमेंट्स के बाद दो दोस्तो के साथ मिलकर पीठ में चाकू मारकर हुए फरार.
    एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.
    डीडी नगर थाना इलाके का मामला.

     

  • Chhatarpur News

    अवैध शराब पर आबकारी पुलिस की कारवाई.
    भारी मात्रा मे खेत से अवैध शराब को किया जब्त. 
    पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार.
    गांव सदना में हुई कारवाई, बमीठा थाना क्षेत्र में है यह गांव.
    आबकारी पुलिस ने अभिषेक तिवारी को किया गिरफ्तार. 

  • Sakti News
    महानदी में डूबने से एक युवक लापता.
    तीन दोस्त घूमने आए थे चंद्रपुर.
    नदी में डूबने वाले व्यक्ति का नाम जे रमेश है 29 वर्ष.
    कैंप 01 भिलाई के रहने वाले है तीन दोस्त.

  • Dhamtari News
    धमतरी के गंगरेल में दो दिवसीय जल जगार महोत्सव का आज दूसरा दिन. 
    महानदी के तट पर हो रहा है जल जगार महोत्सव का आयोजन. 
    आज दूसरे दिन डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे जल जगार में शामिल. 
    जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के मकसद से किया जा रहा आयोजन. 
    कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था कार्यक्रम का शुभारंभ.

  • Morena News
    मुरैना में तेज रफ्तार ट्रक में बाइक सवार को मारी टक्कर,
    बाइक सवार की हुई मौके पर मौत.
    बानमोर थाना इलाके के NH 44 पर हुआ हादसा.
    गुस्साए लोगों ने लगाया जाम. 

  • Bhopal News
    भोपाल में 16 सालों से एक घर मे कैद महिला का पुलिस ने किया रेस्क्यू
    हड्डी का ढांचा बन चुकी महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती.
    महिला के ससुराल पक्ष पर आरोप वर्ष 2008 से बीते 16 सालो से कमरे से निकलने नहीं दिया.
    भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से एक हैरान कर देने वाला और बेहद गंभीर मामला सामने आया है

     

  • Chhattisgarh News
    उड़ीसा सीमा में बस्तर पुलिस ने मारूती स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
    आरोपी के कार की डिक्की में 81 किलोग्राम गांजा रखकर तस्करी कर रहे थे.
    पकड़े गए गांजा की कीमत 8 लाख 10 हजार रूपए आंकी गई है.
    आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के बनारस जा रहे थे. 

  • Chhatarpur News
    छतरपुर में महिला सुरक्षा के लिये नवरात्रि मे हुई पुलिस सतर्क.
    देवी पंडालो मे जाकर देखी समितियों की सुरक्षा.
    सुरक्षा के लिये सीसीटीवी लगाने के दिये आदेश.
    देवी पंडालो मे महिलाओं के साथ न हो कोई घटना, चैन स्क्रेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस का प्रयास,
    जगह जगह रखी है देवी प्रतिमाएं, रोजाना होगी ऐसी चेकिंग.

     

  • Bhopal News
    राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कर दो महिलाओं को मारी.
    टक्कर एक की मौत एक घायल. 
    दूसरी महिला की हालात गंभीर, हमीदिया से चिरायु हॉस्पिटल की गई रेफर. 
    थाना श्यामला हिल्स क्षेत्र का मामला.
    जांच में जुटी  पुलिस, आरोपी कार चालक हिरासत में व कार भी जब्त. 

     

  • Raipur News
    रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय सशस्त्र सैन्य समारोह का आज दूसरा दिन. 
    सेना के भीष्म टी-90 टैंक समेत कई अत्याधुनिक हथियारों की लगी है प्रदर्शनी. 
    सेना के जवान आज भी विभिन्न कलाओं में शौर्य का देंगे परिचय. 
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था सशस्त्र सैन्य समारोह का शुभारंभ.

     

  • Gwalior News
    भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मैच 
    ग्वालियर में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच .
    मैच को लेकर हिंदू महासभा का विरोध है जारी.
    कई साल के बाद ग्वालियर इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है. 

  • Bhopal News
    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में रहेंगे.
    भोपाल में सेवा भारती के कन्या पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    राजधानी में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शामिल होंगे.
    त्यौहार के बीच कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link