MP News Highlight: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, छत्तीसगढ़ में टला बड़ा रेल हादसा

अभिनव त्रिपाठी Fri, 09 Feb 2024-10:56 pm,

MP News Today 9 February 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.

MP News Today 9 February 2024 Live: आज 9 फरवरी दिन शुक्रवार है. मध्य प्रदेश में आज बजट सत्र का तसरा दिन है. जबकि छत्तीसगढ़ में आज बजट पेश किया जाएगा. ये बजट वित्तमंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 

नवीनतम अद्यतन

  • Sheopur News
    -ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ईई सतीश कैराना निलंबित
    -चंबल कमिश्नर दीपक सिंह ने किया निलंबित
    -कार्य में लापरवाही और अनुशासन हीनता को लेकर आर ई एस के ईई पर गिरी गाज

     

  • Chhindwara News
    -मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है
    -यहां एक कार में आग लगने से उसके अंदर खेल रहे 3 साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई
    -पुलिस मामले की जांच कर रही है

     

  • Mandla News| MP News
    -खड़े ट्रक से बोलेरो की टक्कर 
    -मौके पर 3 की मौत, 4 से 5 जख्मी 
    -घायलों का उपचार बिछिया में जारी 
    -1 की हालत गंभीर 
    -एन एच 30 के ग्राम ओंरई में हुआ हादसा

     

  • IT Raid In chhattisgarh
    -  पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के 13 करीबियों पर फिर गिरेगी आईटी की गाज
    -  आयकर विभाग ने सरगुजा कलेक्टर को भेजा पत्र
    - आईटी ने पूर्व खाद्यमंत्री के 13 करीबियों के पांच साल के संपत्तियों का ब्यौरा मांगा गया है
    -  बीते दिन पूर्व खाद्यमंत्री के घर सहित उनके करीबियों के ठिकानों पर पड़ा था आईटी का छापा.

  • Chhattisgarh Budget 2024 
    - बजट को पूर्व CM भूपेश बघेल ने बताया जीरो बजट
    - बजट में प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं- भूपेश बघेल
    - जुबानी जमा-खर्च के अलावा बजट में कुछ भी नहीं
    - हमारी सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर लागू किया
    - चप्पल देने की योजना के अलावा कोई नई योजना नहीं
    - फिर से लोगों को अलग अलग पांव के चप्पल मिलेंगे

  • Gwalior harassment daughter-in-law 
    प्रताड़ना से तंग बहू एसपी ऑफिस पहुंची
    बहू के साथ सास ससुर और देवर करते हैं मारपीट
    हज़ीरा के इंदिरा नगर इलाके की घटना
    मारपीट के वीडियो के साथ पीड़िता ने की शिकायत
    ASP ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra News
    -  भारत जोड़ो न्याय यात्रा सरगुजा पहुंचने से राहुल का विरोध
    - भारत जोड़ो न्याय यात्रा  छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बॉडर पर पहुंची
    - ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया.
    - राहुल गांधी का अंबिकापुर के घड़ी चौक में पुतला दहन हुआ

  • Chhatarpur Accident News
    -  छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र मे दो मिनी ट्रक की भीषण टक्कर 
    -  इस हादसे में दो लोगों की मौत और जबकि एक गंभीर रूप से घायल

  •  MP budget Session 2024
    - बजट सत्र में हुआ हंगामा
    - कांग्रेस बीजेपी के बीच कई मुद्दों पर हल्ला
    -  मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
  • Bhind Dalit Sarpanch pitai
    -  भिंड जिले के मिहोना कस्बा में एक वीडियो वायरल 
    - मिहोना कस्बे में दलित सरपंच के साथ हुई मारपीट
    -दलित सरपंच का कसुर सिर्फ इतना है कि उसने गांव के दबंग को 500 शराब के देने के लिए मना कर दिया.

  • Harda EXPLOSIVE Update
    इटारसी बॉम्बे रेलवे मार्ग पर पर बड़ा हादसा टला
    हरदा के मगरधा रोड पर मिली विस्फोट साम्रगी
    रेलवे स्टेशन से चंद किमी दूर मिले रस्सी बम
    हरदा विस्फोट के बाद पुलिस कर रही तलाशी अभियान

  • Chhindwara collector change
    - छिन्दवाड़ा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
    -  लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जिला कलेक्टर बदले गये.
    -  यहां पदस्थ कलेक्टर मनोज पुष्प की जगह शीलेन्द्र सिंह को छिन्दवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है.
    -  उन्होंने पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाला

  • Bilaspur Train Fire News
    - बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला
    - छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग
    - रेलवे अधिकारियों ने आग पर पाया काबू

     

  • maihar Scool Accident News
    मैहर शासकीय स्कूल में हुआ बड़ा हादसा 
    क्लास का छज्जा गिरने से 5वीं की दो छात्राएं हुई घायल
    दोनों छात्राओं को भेजा गया जिला अस्पताल
    मैहर जिले के ग्राम सन्नेही स्थित शासकीय हायर सेकंडरी का मामला

     

  • Bhopal News

    मध्यप्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार का बड़ा फैसला.
    सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर दर्ज मामले में अभियोजन की स्वीकृति को लेकर बनाई कमेटी.
    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी.
    मुख्यमंत्री सहित 6 मंत्रियों की बनाई कमेटी.

  • Amit Shah Tweet

    पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई. 
    आजीवन किसानों के लिए समर्पित चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए अनेक कार्य किए.  
    चौधरी साहब जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया.
    उन्होंने अपने निर्णयों से पूरे देश को यह बताया कि किसान का बेटा देश के भरण-पोषण से लेकर नीतिगत निर्णय भी ले सकता है. 

  • Bijapur News
    पोटेनार से विस्फोटक सहित 01 माओवादी गिरफ्तार.
    माओवादी घटना का फरार आरोपी गिरफ्तार. 

  • Rewa News
    तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया तेंदुआ
     टक्कर से हुई तेंदुए की मौत 

  • Khargone News
    दो दोस्त ने शर्त लगाकर पी  ज्यादा शराब
    एक युवक की गई जान. 

     

  • Bhopal News

    कैग की रिपोर्ट को लेकर बोले पूर्व पीएचसी मंत्री बृजेंद्र यादव.
    पीएचई विभाग जब मेरे पास था तो कई हुए विकास के काम.
    हमारे कार्यकाल में किसी भी तरह के नहीं हुए घोटाले.
    कैग की रिपोर्ट पूरी तरह झूठी.
    प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कोई नहीं कर सकता भ्रष्टाचार.

  • Ujjain News
    मौनी अमावस्या पर लगा भक्तों का तांता
    क्षिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 

     

  • Bharat Ratna

    चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न. 
    भारत रत्न की घोषणा के बाद जयंत चौधरी ने किया ट्वीट
    जयंत चौधरी ने लिखा-  दिल जीत लिया

  • Bharat Ratna
    इस वक्त की बड़ी खबर
    चौधरी चरण सिंह और नरसिम्हा राव और एम एस स्वामीनाथन को दिया जाएगा भारत रत्न

  • Bhopal News
    4 आईएएस अफसरों को किया पदोन्नत.
    सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश.
    जनसंपर्क आयुक्त संदीप यादव पीएस पद पर पदोन्नत हुए.
    शोभित जैन,विवेक पोरवाल,सोनाली पोंक्षे का भी प्रमोशन किया गया.

  • MP budget session
     वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए बजट पर हस्ताक्षर.
     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हुआ हस्ताक्षर

  • MP budget session

    प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का हंगामा.
    रेत अवैध उत्खनन का विपक्ष ने उठाया मुद्दा.
    विपक्षी विधायकों ने किया हंगामा.
    कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने अवैध उत्खनन को उठाया मुद्दा.
    मंत्री दिलीप अहिरवार के जवाब से संतुष्ट नहीं होने विपक्षी विधायकों ने किया हंगामा.

  • Raipur News
    वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करने के लिए घर से श्री राम मंदिर के लिए रवाना.
     वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले पहले प्रभु श्री राम का लेंगे आशीर्वाद

     

  • Bhopal News
    सिमी के 4 आतंकियों की बिगड़ी तबियत, 
    2 जेपी अस्पताल में कराए गए भर्ती.
    बाक़ी दो कैदियों का कैदी जेल में चल रहा है इलाज

  • MP budget session

    मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू.
    प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही.

  • MP News
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा. 
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात.
    दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हुई मुलाकात. 
    कार पलटने से ड्राइवर की हुई मौत.

  • Baloda Bazar News
    बलौदाबाजार जिले के घोटिया गिधपुरी गांव में कौड़िया के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार. 
    कार पलटने से हुई ड्राइवर की मौत. 

  • Anuppur News
    अनूपपुर बरगवा में दूषित हवा और दूषित पानी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी. 
    प्रदूषण की जांच करने भोपाल से पहुंची टीम

  • Delhi News
    आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक.
    मध्यप्रदेश लोकसभा के प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा.
    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी होंगे बैठक में शामिल.

     

  • Chhattisgarh Corona Update

    छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ कोरोना
    प्रदेश में 13 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णू देव साय रायपुर और मुंगेली जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल. 
    11 विधानसभा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री साय.
    विधानसभा के बजट सत्र में होंगे शामिल.
    2:45 बजे मुंगेली जिले के लिए होंगे रवाना.
    मुंगेली जिले के ग्राम झलियापुर में शिवमहापुराण कथा में होंगे शमिल. 
    देर शाम रायपुर में छत्तीसगढ़ हेल्थ अवार्ड सम्मान समारोह में होंगे शामिल. 

     

  • Bhopal News

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम बदला.
    अब आज रात दिल्ली से वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री.
    आज दिन भर दिल्ली में ही रहेंगे CM.
    दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात.

  • Bhopal News
    राज्यसभा की अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू.
    5 सीटों पर होगा निर्वाचन

  • Jashpur News
    जशपुर में मौसम ने बदला मिजाज.
    मौसम बदलने की वजह से बढ़ी ठंड
    जशपुर के पठारी क्षेत्र सन्ना समेत पाठ इलाके में हुई बर्फबारी. 
    पैरावट और घास पर जमी बर्फ की परत. 

  • MP News

    लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के फाइनल वोटर लिस्ट जारी.
    एमपी के आदिवासी बाहुल्य 7 जिलों में महिला वोटर अधिक.
    एमपी की 29 लोकसभा सीट के लिए 5.64 करोड़ पुरुष ,महिला वोटर अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग. 

  • Surajpur News
    कपड़ा दुकान में भीषण आग.
    लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,
    आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
    अंबिकापुर और सूरजपुर के फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने पाया आग पर काबू. 

     

  • MP Weather Update: 

    मध्य प्रदेश में मौसम फिर करवट ले रहा है. 
    ठंडी हवाओं के बीच आज कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.
    कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. 
    मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के चलने के कारण प्रदेश के सभी शहरों में ठंडी हवाएं चल रही हैं.

  • chhattisgarh budget 2024
    छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट प्रस्तुत करेंगे
    - दोपहर 12.30 बजे सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे चौधरी
    - बजट में सड़क, आवास, शिक्षा पर होगा फोकस 

     

  • Haldwani Violence
     हल्द्वानी के बवाल में छह की मौत.
    उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश. 

  • Sagar News
    लोगों की मेहनत और दुआएं लाई रंग 
    गड्ढे में गिरी मासूम को बचाया गया.

     

  • UP News
    मौनी अमावस्या के अवसर पर पूजा-अर्चना करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु. 
    प्रयागराज के संगम घाट पर पहुंचे श्रद्धालु. 

  • Narayanpur News
    अयोध्या से रामलला के दर्शन कर आने वाले श्रद्धालुओं का हुआ स्वागत
    नारायणपुर जिले से सनातन धर्म मंच के 41 सदस्य राम लला का दर्शन करने गए थे अयोध्या 

     

  • Bhopal News

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज का कार्यक्रम.
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10 बजे दिल्ली से भोपाल आएंगे.
    सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव

  • Bhopal News
    भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में आज 4 से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती.
    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल.
    भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में आज 4 से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती.

     

  • Alirajpur News
    अलीराजपुर में महिला की अनोखी विदाई 
    मौत के बाद ढोल नगाड़ों के साथ की गई अंतिम विदाई 
    80 साल की थी बुजुर्ग महिला 

  • chhattisgarh budget 

    छत्तीसगढ़ में आज पेश किया जाएगा बजट. 
    वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट 

  • MP budget session
    मध्य प्रदेश बजट सत्र का आज तीसरा दिन

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link