MP News Live Update: मुरैना में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, सिंगरौली में दलित युवक की हत्या पर सीएम मोहन ने जताया दुख

रुचि तिवारी Wed, 17 Jul 2024-10:54 pm,

MP News Live Update 17 July 2024: आज 17 जुलाई 2024 को MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 17 July 2024: आज 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार है.  आज मोहर्रम पर्व पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है.  छत्तीसगढ़ में आज ड्राई डे रहेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी. MP- छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Morena News: तालाब में नहाने गए तीन किशोरों की हुई मौत
    -टिकटोली दुमदार के पास तालाब में नहाने गए तीन किशोरों की हुई मौत
    -स्कूल के बाद नहाने तालाब में गए थे तीनों बच्चे
    -परिजनों को देर शाम काफी देर बाद मिले शव
    -जौरा अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया आरोप
    -मुरैना ले जाने के लिए एम्बुलेंस की नहीं की गई व्यवस्था
    -निरार चौकी इलाके के बलालपुर गांव के है तीनों बच्चे

     

  • MP News: दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन यादव
    -दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन यादव कुछ देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा से कुछ देर में करेंगे मुलाकात
    - मंत्रियों को दिए जाने वाले जिलों के प्रभार की लिस्ट पर लग सकती है मुहर
    - मंत्री रामनिवास रावत का सीएम भोपाल आने के बाद कर सकते है एलान

     

  • Burhanpur News: भाजपा की जिला कार्यकारिणी मे जमकर हंगामा
    -बुरहानपुर मे भाजपा की जिला कार्यकारिणी मे जमकर हंगामा हुआ
    -सांसद, विधायक के सामने कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूटा
    -भाजपा कार्यकर्ताओं में तकरार की मुख्य वजह जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यसमिति के सदस्यों की उपेक्षा करना बताया जा रहा है.

  • Surajpur News: सूरजपुर में फिर खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल
    -सूरजपुर में फिर खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल
    -गर्भवती महिला ने बस स्टैंड में दिया बच्चे को जन्म
    -स्थानीय महिलाओं ने खुले में कराया गर्भवती महिला का प्रसव
    -नवजात शिशु और मां को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती दोनों की हालत खतरे से बाहर,,
    -प्रतापपुर इलाके की घटना

     

  • Jagdalpur News: गीदम रोड़ स्थित रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के सामने युवक ने लगाई छलांग
    -शहर के गीदम रोड़ स्थित रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के सामने युवक ने लगाई छलांग
    -घटना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुँची
    -युवक की पहचान बोधघाट निवासी राजेश मिश्रा के रूप में हुई है
    -हादसे में युवक बुरी तरह घायल हुआ
    -ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा
    -युवक को इलाज के लिए मेकॉज में भर्ती किया गया
    -परपा थाना क्षेत्र का मामला

     

  • Maihar News: मैहर में डीजल टैंकर में लगी भीषण आग
    -मैहर के एनएच 30 ग्राम खेरवासनी में टोल प्लाजा के पास डीजल टैंकर में लगी आग
    -टोल कर्मचारियों द्वारा वाहनों को रोका जा रहा है
    -अमदरा थाना पुलिस को दी गई सूचना
    -वाहनों का लगा लंबा जाम
    -आग का कारण अज्ञात

     

  • Raipur News: राजधानी में युवक का अपहरण कर मारपीट
    -राजधानी रायपुर में युवक का अपहरण कर मारपीट
    -घर में बंद कर बेसबॉल और चाकू से किया हमला
    -इसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर मंदिर हसौद इलाके में ले जाकर बेसबॉल से की मारपीट
    -बेहोश होने पर मरा समझकर सड़क पर फेंक हुए फरार
    -होश आने पर गंभीर हालत में डायल 112 की मदद से पहुंचा अस्पताल

     

  • Chhattisgarh News: दिल्ली दौरे पर हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा.
    -दिल्ली दौरे पर हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा
    -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विजय शर्मा ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से की मुलाकात
    -उनके आवास पर की मुलाक़ात की
    -छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न सामयिक विषयों पर की चर्चा
    -छत्तीसगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सह प्रभारी भी थे मनसुख मांडविया

     

  • MP News: दिल्ली दौरे पर सीएम अमित शाह से आज मुलाकात
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली दौरे पर
    - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े लीडर्स से मुलाकात संभव
    - मंत्रियों को दिए जाने वाले जिलों के प्रभार की लिस्ट पर लग सकती है मुहर
    - मंत्री रामनिवास रावत का सीएम भोपाल आने के बाद कर सकते है एलान

     

  • Raipur News: गौ मांस के साथ महिला हिरासत में
    -गौ मांस के साथ महिला हिरासत में
    -महिला के पास से 7 किलो गौ मांस जप्त
    -गौ सेवकों की शिकायत पर की कार्रवाई
    -खाल बाड़ा क्षेत्र से किया जप्त
    -गुढियारी थाना में चल रही महिला से पूछताछ

     

     

  • Raipur News: राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश
    गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत
    मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट 
    तेज बारिश की जताई थी संभावना

  • MP News: छात्रवृत्ति में गड़बड़ी का मामला 
    - राज्य सरकार ने बनाई 7 मंत्री और राज्यमंत्रियों की कमेटी
    - एक महीने में कमेटी मुख्यमंत्री मोहन यादव को देगी रिपोर्ट
    - छात्रवृत्ति में छात्रों को बराबर राशि दिए जाने की होगी सिफारिश
    - विजय शाह,संपत्तियां उईके, इंदर सिंह परमार,राव उदय प्रताप सिंह समेत 7 मंत्री कमेटी में शामिल
    - चिकित्सा शिक्षा,उच्च शिक्षा, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग के एसीएस, और पीएस भी कमेटी में सदस्य
    - छात्रवृत्ति की समस्या के समाधान के साथ छात्रावास खोलने के लिए कमेटी देगी सुझाव

  • Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर आदेश
    मध्य प्रदेश के प्राइवेट/सरकारी कॉलेजों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का आदेश
    कॉलेजों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का सरकारी आदेश जारी
    - 20-21 जुलाई दो दिवसीय उत्सव आयोजन का उच्च शिक्षा विभाग का आदेश
    - आदेश में सीएम के निर्देश का हवाला
    - 20 जुलाई को कॉलेजों में प्रार्थना सभा,गुरु-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश और निबंध लेखन
    - 21 जुलाई को वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना,गुरु वंदना और दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण, गुरु जानों और शिक्षकों का सम्मान
    - साधु-संतों,सेवा निवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए

  • Raipur News: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सड़क हादसा
    सेमरिया गांव के पास सिटी बस और ट्रक की आमने -सामने भिड़ंत
    दोनों ड्राइवरों समेत 20 लोग घायल
    विसभा थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर

  • Satna Accident:ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 35 लोग घायल
    सतना जिले में चित्रकूट की बगदरा घाटी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
    हादसे में करीब 35 लोग घायल
    चित्रकूट थाना क्षेत्र का मामला
    घायल लोगों को चित्रकूट के प्रशासनिक अमला की मदद से ले जाया गया हॉस्पिटल

  • MP News: प्रदेश के बुजुर्गों को सौगात...
    CM तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक अब राज्य के तीर्थ स्थलों का भी कर सकेंगे दर्शन.

  • Korba News: कुदमुरा रेंज में हाथियों ने मचाया आतंक
    कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में हाथियों ने मचाया आतंक
    झुंड से अलग एक दंतैल हाथी ने रात मे गांव में घुसकर एक घर की बाउंड्रीवॉल को तोड़ा
    बाड़ी में घुसकर गन्ने की फसल को किया बर्बाद
    दूसरे हाथी ने आंगन में बंधे एक बैल को उठाकर पटक दिया
    ग्रामीणों ने रात में ही दी वन विभाग को सूचना
    मौके पर पहुंच बड़ी मशक्कत के बाद वन अमले ने हाथियों को खदेड़ा जंगल की ओर
    इलाके में दहशत का माहौल
    हाथियों क़ी दहशत से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर
    रेंज में 33 हाथियों का दल कर रहा विचरण

  • MP News: अब झोलाछाप डॉक्टर की खैर नहीं
    - मध्य प्रदेश में झोलाझाप डॉक्टरों द्वारा इलाज का व्यवसाय जारी
    - पूरे एमपी में झोलाझाप डॉक्टरो का जाल
    - झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त हुई मध्य प्रदेश की मोहन सरकार
    - प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
    - फर्जी डॉक्टरों को नियंत्रित कर आवश्यक कार्रवाई करने के जारी किए निर्देश
    - झोलाछाप चिकित्सकों के संस्थानों पर तत्काल प्रतिबंधित लगाने के निर्देश
    - ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में विभाग ने जानकारी मांगी
    - स्वास्थ्य विभाग को निर्देश ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दें
    - सभी जिला कलेक्टरों और CMHO को निर्देश

  • Narayanpur News:
    सड़क दुर्घटना में युवक की इलाज के दौरान मौत 
    सड़क में कीचड़ के चलते गिरकर घायल हुआ था युवक 
    जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत 
    कुरुषनार मार्ग में खेत से निकले ट्रेक्टर की काली मिट्टी गिरने से सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील 
    आए दिन होती है दुर्घटना

  • Damoh News: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
    पुलिस ने सड़क पर दिखाई ताकत, देर रात तक किया फ्लैग मार्च
    दमोह की सड़कों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
    दमोह में मुहर्रम का त्योहार को लेकर पुलिस ने एक दिन पहले फ्लैग मार्च निकाला
    पुलिस कोतवाली से शुरू हुआ ये मार्च शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा 
    इसमें पुलिस जवानों के साथ अधिकारी और वाहनों का काफिला देखने को मिला
    त्योहार शांति पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी की

  • Balodabazar News: पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी के कार में बदमाशों ने लगाई आग
    बलौदाबाजार जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद
    बीती रात निपनिया पुलिस सहायता केंद्र के घर पर खड़ी कार को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया 
    आग लगाने वाले अज्ञात
    जांच में जुटी पुलिस

  • Gwalior News: ग्वालियर में 4 मंजिला मल्टी का पिलर हुआ डेमेज
    बिल्डिंग झूलने से मची अफरा-तफरी,
    भयभीत रहवासी मल्टी के बाहर निकले
    गोल्डन टॉवर नामक इस मल्टी में हैं कुल 27 फ्लैट
    सभी फ्लैट की हो चुकी है बिक्री
    नगर निगम और पुलिस प्रशासन को दी गई सूचना
    सूचना मिलते ही मय बल मौके पर वरिष्ठ अधिकारी

  • Datia News: अंधकार के बीच मरीजों का इलाज
    अनुभाग भांडेर में अस्पताल में छाया अंधकार
    उमस भरी गर्मी में रात काटने को मजबूर मरीज
    बिजली जाने पर अंधेरे में होता है इलाज
    बिजली कटौती के नाम पर भांडेर में दिन में 6 -6 घंटे तो रात में लापता ही रहती है बिजली

  • Bijapur News: बीजापुर तेज बारिश से नेशनल हाइवे 63 में भरा पानी
    बीजापुर से जगदलपुर सड़क पर जांगला में हुआ जलभराव
    जलभराव से आवागमन हुआ ठप्प
    कार, बस और एम्बुलेंस के पहिये थमे
    लगा लंबा जाम

     

  • Harda News: हरदा में जोरदार बारिश
    हरदा जिले में सुबह से जोरदार बारिश
    ग्रामीण क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित
    मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया
    बारिश से किसानों की फसल को होगा फायदा
    पिछले 24 घंटों में जिले में 16.4 MM औसत वर्षा हुई
    एहतियात के तौर पर नदी के पुल पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड की टीम तैनात की गई

  • Raigarh News: लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
    खरसिया पुलिस ने मोबाइल और रुपए लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
    एक आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर
    आरोपियों से ₹2,500 नकद, लूट में प्रयुक्त सीडी डीलक्स बाइक और स्कूटी जब्त
    डरा-धमकाकर धारदार हथियार के साथ 4 आरोपियों ने लूट को दिया था अंजाम
    घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने में पुलिस टीम द्वारा संदेही हरिओम वर्मा  खरसिया को लिया था हिरासत में
    बाकी दो साथी को पुलिस ने आरोपी के बताए पते से किया गिरफ्तार

  • Chhattisgarh Weather: 
    छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
    प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
    राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे
    साथ ही गरज चमक के साथ बारिश के आसार
    19 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की संभावना, जिसका असर छत्तीसगढ़ में दिखेगा
    उसके दूसरे दिन से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में आ सकती है तेजी

  • Chhattisgarh News: पटवारियों के हड़ताल का आज 10वां दिन
    पटवारियों की हड़ताल ने बढ़ाई सरकार की चिंता
    पटवारियों के हड़ताल का आज 10 वां दिन
    पटवारियों को चर्चा के लिए आज राजस्व सचिव ने बुलाया
    10 जुलाई को भी मंत्रालय में हुई थी चर्चा
    राजस्व सचिव से हुई चर्चा रही बेनतीजा
    अपने विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी कर रहे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन

  • Bhopal News: भोपाल में आज सांची दूध महंगा
    MP में सांची दूध हुआ 2 रुपए महंगा
    भोपाल में आज से नई कीमत लागू
    भोपाल में आज से महंगा मिलेगा सांची दूध
    भोपाल में पैक्ड दूध में सांची की सबसे ज्यादा खपत

  • Bhopal News: दिल्ली दौरे पर CM मोहन
    सीएम का आज दिल्ली दौरा
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे
    - सुबह 9.40 बजे दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव
    - दिल्ली में आज दिन भर मेल-मुलाकात का दौर चलेगा

     

  • MP Weather Update:
    मध्य प्रदेश में बारिश के दो अलर्ट जारी
    6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 10 से 11 जिलों में यलो अलर्ट 
    -बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
    - राजगढ़ और कटनी में भी तेज बारिश जारी रहेगी
    - बैतूल, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, डिंडौरी में यलो अलर्ट जारी 
    - मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना 

     

  • Raipur News: आज दिल्ली दौरे पर CM साय
    सीएम विष्णु देव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे
    दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात
    वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न विषयों को लेकर होगी चर्चा
    डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी जाएंगे दिल्ली
    सीएम साय छत्तीसगढ़ सदन में करेंगे रात्रि विश्राम

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ड्राई डे आज
    छत्तीसगढ़ में आज शराब दुकाने रहेंगी बंद 
    मोहर्रम की वजह से ड्राई डे
    होटल-क्लब में भी पाबंदी
    बिक्री करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई
    प्रदेश की सभी देसी-विदेशी शराब दुकानें बंद रहेगी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link