MP Nikay Chunav Result 2022 : उज्जैन, सागर, सतना में बीजेपी का राज, कमलनाथ ने अपना गढ़ बचाया

Mon, 18 Jul 2022-1:29 am,

MP Nikay Chunav Result 2022 : एमपी निकाय चुनाव रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया है. उज्जैन, सागर, सतना में बीजेपी का राज, कमलनाथ ने अपना गढ़ बचाया. मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के परिणामों पर दिन भर बनी रही हमारी नजर और हमने दी पल-पल की अपडेट

MP Nikay Chunav Result 2022 : एमपी निकाय चुनाव रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया है. उज्जैन, सागर, सतना में बीजेपी का राज, कमलनाथ ने अपना गढ़ बचाया. मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के परिणामों पर दिन भर बनी रही हमारी नजर और हमने दी पल-पल की अपडेट

नवीनतम अद्यतन

  • Chhindwara Nikay Chunav Result : छिंदवाड़ा में कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार विक्रम अहाके के मेयर बन गए हैं. उन्होंने 3852 मतों से चुनाव जीत लिया है. इंडियन नेशनल कांग्रेस के विक्रम सिंह अहके को 64363 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के अनंत कुमार धुर्वे को 60577 वोट मिले. विक्रम सिंह अहके ने अनंत कुमार धुर्वे को 3851 वोटों से हरा दिया.

  • Sagar Nikay Chunav Result : सागर में भाजपा की महापौर उम्मीदवार संगीता सुशील तिवारी के मेयर बन गई हैं. उन्होंने 12714 मतों से चुनाव जीत लिया है. उनकी नजदीकी उम्मीदवार कांग्रेस की निधि जैन को 57939 वोट मिले. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की सावित्री पटेल रही, जिन्हें 2367 वोट मिले हैं.

  • Ujjain Nagar Nigam Result: उज्जैन महापौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल चुनाव जीतने में सफल रहे. बता दें कि वह 736 मतों से जीते.  उज्जैन में दोबारा मतगणना की मांग की गई थी. चुनाव में बीजेपी के मुकेश टटवाल को 1,34,094 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के महेश परमार को 1,33,358 वोट मिले थे.

  • Satna Nikay Chunav Result: सतना में बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार ताम्रकार शहर के महापौर बन गए हैं. मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार ताम्रकार को 63,292 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को 38,376 वोट मिले. बीजेपी नेता योगेश ताम्रकर ने 24,916 के अंतर से चुनाव जीता है.

  • उज्जैन में महापौर पद के लिए रीकाउंटिंग, कलेक्टर ने दी परमीशन

  • संगीता तिवारी सागर जिले की महापौर बन गई हैं. भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने वालीं संगीता 12 हजार 665 वोटों से जीती हैं. पति सुशील तिवारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे पहले कांग्रेस की टिकट पर दो बार सागर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब संगीता ने महापौर चुनाव जीत कर इस कमी को दूर कर दिया है.

  • छिंदवाड़ा नगर निगम में महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके 35 सौ वोटों से बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस के 28 पार्षदों अपनी सीट फिक्स की है. माना जा रहा है, यहां कांग्रेस की सरकार बनना तय है.

  • सागर नगर निगम फाइनल रिजल्ट
    सागर नगर निगम महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार निधि सुनील जैन को 12665 वोट से हराया. 11वें अंतिम राउंड की मतगणना के बाद परिणाम सामने आया.
    फाइनल राउंड परिणाम 
    कांग्रेस- 57910
    बीजेपी- 70575
    सागर नगर पालिका निगम के 48 वार्डों में से 35 के परिणाम घोषित, 30 में भाजपा, 4 कांग्रेस और 1 निर्दलीय जीता

  • उज्जैन महापौर उम्मीदवारों के छठे राउंड का अधिकृत अपडेट, कुल 11 राउंड में होना है अंतिम निर्णय
    भाजपा के मुकेश टटवाल को मिले 97594
    कांग्रेस के महेश परमार को मिले 93858
    मुकेश टटवाल 3736 वोट से आगे

  • सागर में बीजेपी को निर्माणयक बढ़त. महापौर की मतगणना में सातवें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 11629 वोट से आगे. सागर में भाजपा का महापौर बनना लगभग तय.

  • छिंदवाड़ा : कमलनाथ के गढ़ में महापौर पद के लिए कड़ी टक्कर जारी है.
    महापौर तीसरे राउंड की वोटिंग तक के अपडेट
    21956 भाजपा के अनंत धुर्वे को मिले 
    22415 कांग्रेस के विक्रम अहाके
    कांग्रेस के प्रत्याशी मात्र 459 मतो से आगे

  • सतना नगर निगम में बीजेपी की जीत, बीजेपी के योगेश ताम्रकार जीते. सतना में 22 वॉर्ड में बीजेपी की जीत 5 में  निर्दलीय और 17 में कांग्रेस के पार्षद प्रत्यशियों ने जीत हासिल की.

  • उज्जैन तीसरे राउंड तक का अपडेट
    उज्जैन के 49,31,33,36,37,38,39,40,41,42,43,44,47,46,50,53,54 वार्ड में भाजपा
    52,32,35,51 वार्ड से कांग्रेस आगे
    भाजपा के मुकेश टटवाल 47439 थर्ड राउंड
    कांग्रेस के महेश परमार 46281 थर्ड राउंड
    नोटा को मिले 772

  • ग्वालियर महापौर कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर शोभा सतीश सिकरवार 8100 वोट से आगे.

  • सतना 7वें राउंड की काउंटिंग पूरी
    महापौर प्रत्याशी सईद अहमद को 24704 वोट, सिद्धार्थ कुशवाहा 36228 वोट, योगेश ताम्रकार 59743 वोट मिले.

  • सागर नगर निगम के वार्ड 31 गांधीचौक में 1 वोट से जीतीं भाजपा प्रत्याशी पूजा जैन, 6 वार्डों में भाजपा का कब्जा

  • सतना में योगेश ताम्रकार ने अपनी बढ़त पर जताई खुशी. बीजेपी के महापौर प्रत्यशी योगेश ताम्रकार ने अपनी जीत पर जताई खुशी. बोले जानता के विश्वास की बढ़त बरकरार है. अगर जीतेंगे तो सतना को नया सतना बनाएंगे.

  • सतना नगर निगम चुनाव परिणाम
    वार्ड नंबर 23 से बीजेपी से नीरज शुक्ला 530 वोट से जीते
    वार्ड नम्बर 35 से बीएसपी से तारिक अहमद 400 वोटों से जीते
    वार्ड नम्बर 29 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

  • सतना, छिंदवाड़ा, सागर से बीजेपी आगे. कमनाथ के गढ़ में कांग्रेस को छटका लगता नजर आ रहे हैं.

  • उज्जैन में कांग्रेस के महेश परमार 5000 से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को झटका लगता नदर आ रहा है.

  • उज्जैन, सागर, सतना, छिंदवाड़ा में भी मतगणना शुरू हो गई है, सबसे पहले मतपत्रों की गिनती जा रही है. उसके बाद सभी जगहों पर ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू होगी. इन सभी नगर निगमों में इस बार कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. 

  • एमपी में 133 नगरीय निकायों पर वोटिंग की काउंटिंग की शुरुआत सुबह 9 बजे से हो जाएगी. उज्जैन,  सागर, सतना और छिंदवाड़ा जिले में भी नगर निगमों के साथ-साथ सभी नगर पालिका और नगर परिषद, नगर पंचायत में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इन सभी नगर निगमों में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर की उम्मीद मानी जा रही है. 

    • उज्जैन नगर निगम में बीजेपी के मुकेश टटवाल का मुकाबला कांग्रेस के महेश परमार से हैं, महेश परमार तराना से विधायक भी है. 

    • सागर नगर निगम में बीजेपी की संगीता सुशील तिवारी का मुकाबला कांग्रेस की निधि सुनील जैन से हुआ है. 

    • छिंदवाड़ा में बीजेपी के अनंत धुर्वे का मुकाबला कांग्रेस के विक्रम अहाके से हैं. 

    • वहीं सतना नगर निगम में बीजेपी के योगेश ताम्रकार का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से है, कुशवाहा सतना से विधायक भी हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link