LPG Price Hike: देशवासियों को गुरुवार सुबह महंगाई का बड़ा झटका लगा है. 1 अगस्त 2024 की सुबह ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने 8.50 रुपए तक 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 6.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, कोलकाता में 8.50 रुपए की बढ़ोतरी, मुंबई में 7 रुपए और पटना में 8 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LPG सिलेंडर हुआ महंगा
1 अगस्त 2024, गुरुवार को 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है. अलग-अलग शहरों में अलग-अलग बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 19 KG कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 6.50 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, कोलकाता में 8.50 रुपए, मुंबई में 7 रुपए और पटना में 8 रुपए बढ़े हैं. नई कीमत आज से ही लागू हो गई है.


अब चुकाने होंगे कितने पैसे
दिल्ली में अब तक 1646 रुपए का मिलने वाला 19 KG का कमर्शियल सिलेंडर अब 1652.5 रुपए में मिलेगा. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1704 रुपए थी, जो बढ़ गई है. कोलकाता में ये सिलेंडर 1764.5 रुपए का मिलेगा. मुंबई में इस सिलेंडर के लिए  1605 रुपए और चेन्नई में 1817 रुपए चुकाने होंगे. 


नहीं बदले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम
राहत की बात ये है कि 14 KG वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी 14 किलो वाला गैस सिलेंडर जिस कीमत में मिल रहा था उसी दाम में मिलेगा.


ये भी पढ़ें-  मानसून में लेना है झरनों का मजा, तो पहुंच जाइए MP की 'सिटी ऑफ वाटरफॉल'


1 जुलाई को कम हुई थी कीमत
इससे पहले 1 जुलाई 2024 को ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 KG वाले LPG सिलेंडर के दाम में 30 रुपए की कटौती की थी. साथ ही उससे पहले 1 जून 2024 को भी 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक घटाए गए थे.  


ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: अगस्त माह के पहले सप्ताह में इन 5 राशियों को मिलने वाली है खुशखबरी, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल