Lucky Moles On Female Body: शरीर में तिल का होना आम बात है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसके शरीर में तिल का निशान न हो. समुद्रशास्त्र की मानें तो शरीर के अंगों पर पाए जाने वाले तिल का कोई न कोई मतलब अवश्य होता है. शरीर के अलग-अलग अंगों पर पाए जाने वाले तिल का अलग-अलग महत्व होता है. कुछ तिल शुभ होता है तो कुछ तिल अशुभ. तिल से हम अपने भविष्य में घटित होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पता लगाते हैं. ऐसे में आज हम आपको महिलाओं के अंग पर पाएं जाने वाले ऐसे तिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यदि किसी लड़की या महिला के शरीर पर हैं तो इसका मतलब है कि वो बहुत भाग्यशाली है और वो अपने जीवन की सारी सुख सुविधाओं का भोग करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माथे पर तिल
जिस लड़की के माथे पर तिल होता है. वो अपने करियर में बहुत ऊंचा मुकाम पाती हैं. ये अपने जीवन में हर सुख-सुविधाओं का भोग करती हैं. ये मुश्किल से मुश्किल कार्यों को भी आसानी से कर देती हैं.


ठुड्डी पर तिल
जिस लड़की या महिला के ठुड्डी पर तिल होता है वे बहुत भाग्यशाली होती है और इनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. इन्हें किसी भी कार्यों में आसानी से सफलता मिल जाती है.


कमर पर तिल
जिस लड़की के कमर पर तिल होता है, उसकी शादी बहुत बड़े खानदान में होती है. ये जिस क्षेत्र में जाती हैं उसमें खूब नाम कमाती हैं. इनके पास कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. इतना ही नहीं, इनका जीवनसाथी भी इनसे बहुत प्यार करता है.


गाल पर तिल
जिस लड़की या महिला के गाल पर तिल होता है, वे बहुत आकर्षक होती हैं. इनके व्यवहार से हर कोई प्रभावित रहता है. ये आत्मविश्वास से भरी होती हैं और ये अपने काम को आसानी से कर लेती हैं. इनकी लवलाइफ बहुत अच्छी होती है.


भौंह पर तिल
जिस किसी महिला या लड़की के भौंह के दाहिनी या बायीं तरफ तिल होता है वे बहुत सौभाग्यशाली होती हैं. ये अपने लाइफ में पैसा और नाम दोनों कमाती हैं. इनका ज्यादात्तर समय यात्रा में बीतता है.


होंठ पर तिल
जिस लड़की के होंठ के ऊपरी जा निचले हिस्से में तिल होता है. वे बहुत भाग्यशाली होती हैं. ये बहुत कामुख स्वभाव की होती हैं. इनकी शादी अमीर लड़के से होती है.


सीने पर तिल 
जिस लड़ती के सीने पर तिल होता है वे बहुत रोमांटिक स्वभाव की होती हैं. इनकी पर्सनाल्टी बहुत खूबसूरत होती है. इनका लवपार्टनर इनसे हद से ज्यादा प्यार करता है.


ये भी पढ़ेंः Chhath Puja Date: कब है छठ का महापर्व? जानिए नहाय खाय से लेकर अर्घ्य तक का शुभ मुहूर्त
 
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न लेखों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)