madhya pradesh news-खरगोन के बेड़ियां थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क हादसे का शिकार हो गई. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 21 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बेड़ियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायलों में 9 लोगों को खरगोन जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. 


भंडारे से लौट रहे थे 
भट्टयान बुजुर्ग में संत सियाराम बाबा के आश्रम में आयोजित चरण पादुका पूजन और भंडारे में शामिल हो कर सभी श्रद्धालु लौट रहे थे. लौटते समय जिरभार के पास अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई,  मृतक गुड्डू और लखन दोनों ही मालाकार सालाखेड़ी गांव के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही ASP मनोहर सिंह बारियां बेड़ियां अस्पताल पहुंचे


अपडेट जारी है