आकाश द्विवेदी/भोपाल: साल के अंत में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव (mp assembly election) के लिए कांग्रेस पार्टी पूरा जोर लगा रही है. जिससे उसकी सत्ता एमपी में आ जाए. इसी के चलते कांग्रेस पार्टी संगठन को लेकर भी काफी बदलाव कर रही है. साथ ही जिम्मेदारी भी दे रही है. इसी क्रम में चुनावी मोड़ में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने सहप्रभारियों को नए सिरे से जिम्मेदारी बांटी है.  प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने पांचों सह प्रभारियों के कार्यों का विभाजन किया है.सह प्रभारियों को जिलेवार जिम्मेदारी दी गई. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नज़र जिलों में काम करेंगे. सह प्रभारी समन्वय बनाएंगे और जमीनी फीडबैक भी लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 जिलों की जिम्मेदारी कुलदीप इंदौरा को मिली है
कुलदीप इंदौरा को 14 जिलों की जिम्मेदारी मिली है. जिसमें रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर जैसे जिले शामिल हैं.


MP Teacher Recruitment: नवनियुक्त शिक्षक इस दिन तक कर लें ड्यूटी ज्वाइन, अन्यथा नियुक्ति कर दी जाएगी निरस्त


संजय कपूर को 16 जिलों की जिम्मेदारी
जबकि संजय कपूर को अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, शहडोल उमरिया जैसे जिले सहित 16 जिलों की जिम्मेदारी मिली है.


सीपी मित्तल को 13 जिलों की जिम्मेदारी
बता दें कि सीपी मित्तल को टीकमगढ़, पन्ना,कटनी,सतना,रीवा,निवाड़ी, छतरपुर, सागर, दमोह समेत 13 जिलों की जिम्मेदारी मिली है.


शिव भाटिया के पास 12 जिलों की जिम्मेदारी
शिव भाटिया को 12 जिलों का जिम्मा मिला है. शिवपुर,मुरैना भिंड,दतिया,ग्वालियर,शिवपुरी गुना,अशोकनगर, राजगढ़ की जिम्मेदारी.


संजय दत्त को 13 जिलों की जिम्मेदारी
वहीं संजय दत्त की बात करें तो उन्हें 13 जिलों की जिम्मेदारी मिली है. उन्हें खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर मालवा जैसे जिलों की जिम्मेदारी मिली है.


बता दें कि अभी हाल ही में  शिव भाटिया और संजय दत्त बनाये गए थे मध्य प्रदेश के सहप्रभारी. प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ इन्हें अटैच किया गया था.  साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में AICC ने 4 नए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे. कांग्रेस ने अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष अरोड़ा, कुलदीप सिंह राठौर और प्रदीप टम्टा को प्रदेश में ऑब्जर्वर को बनाया गया था.