नए साल पर MP के नेशनल पार्क हुए फुल, 6 टाइगर रिजर्व में कोर एरिया की सभी सीटें बुक, बफर एरिया में सीटें खाली
mp news-नए साल पर मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया की सीट्स बुक हो चुकी है. टूरिस्ट नए पर इन पार्कों में छुट्टियां बिताने आने वाले हैं.
madhya pradesh news-नए साल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, खासकर की उन लोगों को जिन्होंने मध्यप्रदेश घूमने का प्लान बनाया है. मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया की सीट्स नए साल पर बुक हो चुकी हैं. नए साल पर वीकेंड नहीं होने के बावजूद टाइगर रिजर्व फुल हो चुके हैं. नए साल लोग यहां आकर सेलिब्रेशन करेंगे.
कोरि एरिया की सीटें फुल हैं लेकिन बफर एरिया में सीटें अभी खाली हैं.
कई सीटें हैं खाली
न्यू ईयर से पहले बाघों के दीदार के लिए लोगों ने कोर एरिया की सभी सीटें बुक कर ली है. हालांकि, बफर एरिया में अब भी कई सीटें खाली हैं, ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग कर छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. मध्यप्रदेश में 6 पुराने टाइगर रिजर्व- पेंच, संजय डुबरी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, कान्हा, पन्ना और बांधवगढ़ हैं. वहीं 3 नए रातापानी, माधौपुर और नौरादेही टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं.
पहुंच रहे हैं टूरिस्ट
इस सभी टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. जो बाघ, हाथी समते कई और जानवरों के करीब से दीदार कर रहे हैं. टूरिस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी पार्क में ही करेंगे. इसके चलते पार्कों में फुल और सिंगल व्हीकल की बुकिंग हो चुकी है. वहीं कुछ सीटें अभी भी खाली है. नए बनाए पार्कों में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है.
कहां है सीटें खाली
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व- 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बफर एरिया में 4 से 12 फुल व्हीकल सीट तक खाली है.
पेंच नेशनल पार्क-कोर जोन के जमतारा, करमाझिरी और तोरिया गेट से फुल व्हीकल की सीटों में लंबी वेटिंग है. बफर जोन में चुनिंदा सीट ही खाली हैं.
कान्हा टाइगर रिजर्व- फुल व्हीकल और सिंगल सीट की बुकिंग हो चुकी है. बफर जोन में 2 से 14 सीट तक खाली है.
संजय डुबरी टाइगर रिजर्व- यहां कोर और बफर जोन में घूमने का मौका मिल सकता है. यहां दोनों में ही कई सीटें खाली हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्व- यहां 4 से 23 सीट तक खाली है. पन्ना टाइगर रिजर्व में 70 से ज्यादा बाघ हैं.
यह भी पढ़े-इंदौर में लूट करने वाले बदमाशों का दिल्ली में एनकाउंटर, व्यापारी से लूटे थे 25 लाख
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!