MP में पंचायत के बाद निकायों में निर्विरोध चुनाव, इन शहरों में बनी समरस सरकार, CM ने दी बधाई
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग का इंतजार है. इससे पहले नगरीय निकायों में नामांकन जारी है. इस बीच निर्विरोध पंचायतों की चुनाव की तरह ही परिषदों में निर्विरोध चुनाव होने लगा है. प्रदेश में अब तक दो शहरों में इसकी पुष्टि हो गई है.
भोपाल/सागर/सिहोर: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने के बाद निकाय और परिषद चुनावों के लिए नामांकन दाखिल हो रहे हैं. इस बीच शहरो में भी समरस सरकार बनने का सिलसिला शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में निर्विरोध पंचायतों की चुनाव की तरह ही परिषदों में निर्विरोध चुनाव होने लगा है. अब तक इस तरह की दो परिषद पहली सिहोर की शाहगंज नगर परिषद और सागर की बरोदिया नगर परिषद में निर्विरोध चुनाव हुआ है.
सिहोर की शाहगंज नगर परिषद
बुदनी विधानसभा की शाहगंज नगर परिषद प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद बन गई है. इस परिषद के सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एवं सांसद रमाकांत भार्गव ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समरस नगर परिषद बनने से शाहगंज नगर नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप आदर्श नगर बनेगा.
ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष फिर विफरा
33 पंचायतों में बनी है निर्विरोध ग्राम सरकार
बता दें बुदनी विधानसभा की 33 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध ग्राम सरकार बनी है. इसमें बुदनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतें, नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतें, इछावर जनपद की 4 पंचायतें और आष्टा जनपद की 2 पंचायतों के साथ सीहोर जनपद की एक पंचायत निर्विरोध चुनी गई है. इसके अलावा बुदनी जनपद के 6 वार्डों के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए.
सागर की बरोदिया नगर परिषद
बरोदिया कलां में नव गठित पूरी नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गई और सभी 15 पार्षद भाजपा के आ गए. बरोदिया नगर परिषद पहली निर्विरोध परिषद चुनी गई है. यहां से 15 भाजपा प्रत्याशियों के अलावा 5 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी फॉर्म जमा किए थे, लेकिन बुधवार को नाम वापसी के दिन उन्होंने अपने फॉर्म वापस निकाल लिए. सबसे खास बात ये कि यहां कांग्रेस को एक भी प्रत्याशी नहीं मिल सका था.
ये भी पढ़ें: BJP और BJYM कार्यकर्ताओं पर FIR, नेता प्रतिपक्ष ने बताया राजनैतिक बदला, सरकार पर लगाए ये आरोप
सीएम ने दी बधाई
बरोदिया कलां के 15 वार्डों में बाजपा के निर्विरोध पार्षद चुने जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया 'सागर के खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नगर परिषद के@BJP4MP के सभी साथी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई! समन्वय, सामंजस्य और सहयोग का यह अप्रतिम उदाहरण है। हम मिलकर विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे.'
112 गांवों में निर्विरोध ग्राम सरकार
बता दें इससे पहले निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की पंचायतों में निर्विरोध चुनाव के आंकड़े दिए थे. इससे अनुसार, 112 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हुआ है. खास बात ये कि इन 112 पंचायतों में से 75 पंचायतों में गांव वालों ने महिलाओं के हाथ में ग्राम सरकार की कमान दी है, जबकि 37 पंचायतों में पुरुषों पर भरोसा जताया गया है.
कट्टे की नोक पर लूट: पेट्रोल भराया और पैसे भी ले गए बदमाश