भोपाल: मध्य प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. एमपी के 24 शहरों का पारा 43 डिग्री के पार दर्ज हुआ है. इनमें से 46 डिग्री के साथ नौगांव देश का तीसरा सबसे ज्यादा गर्म शहर बन गया है. राजधानी भोपाल लगातार दूसरे दिन 43.3 डिग्री के साथ तप रही है. मौसम विभाग ने लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों में लू का अलर्ट 
नौगांव, खजुराहो, सतना, ग्वालियर, खंडवा, दमोह, राजगढ़, खरगोन, गुना, सागर, उमरिया, जबलपुर, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, रायसेन, नरसिंहपुर, भोपाल, शाजापुर मैं तापमान 43.3 से 40.2 डिग्री पहुँचा हुआ है. जिन शहरों में लू का अलर्ट जारी किया है वो हैं सागर, ग्वालियर चंबल संभाग, राजगढ़, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया और छिंदवाड़ा. सभी जगह पर लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है.


राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिए गुरुवार को ही चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. बता दें मौसम की चेतावनी के लिए आईएमडी 4 कलर कोड का इस्तेमाल करता है. हरे रंग का मतलब है कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, पीले का अर्थ है देखने की जरूरत है, ऑरेंज का अर्थ है तैयार रहना. रेड अलर्ट का मतलब है कार्रवाई करना. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके पीछे की वजह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की कमी को बताया जा रहा है. हर साल इस समय हल्की बारिश या बौछारों की स्थिति बन जाती है. लेकिन इस साल यह नहीं दिख रहा है. उत्तर पश्चिम भारत ने मार्च और अप्रैल में कम से कम चार पश्चिमी विक्षोभ देखें, लेकिन वे इतने मजबूत नहीं थे कि मौसम में बड़े बदलाव हों.


BJP का महिला ब्रिगेड बनाने पर जोर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन साइलेंट वोटर्स का कितना रहता है प्रभाव?


 


WATCH LIVE TV