प्रिया पांडे/भोपालः हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक के पहले चरण का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच महाकाल लोक बनाने का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. अब कांग्रेस ने महाकाल लोक का क्रेडिट लेने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ों पदयात्रा उज्जैन की तरफ मोड़ दी है. अब राहुल गांधी उज्जैन में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा आयोजित कर कांग्रेस पार्टी लोगों को बताएगी कि महाकाल लोक, कमलनाथ की देन है. कांग्रेस लोगों को बताएगी कि महाकाल लोक कांग्रेस की परिकल्पना का नतीजा है.कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के लोग रावण की तरह रथ यात्रा करते हैं, राहुल गांधी राम की तरह पद यात्रा कर रहे हैं.   


बता दें कि महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से ही कांग्रेस पार्टी महाकाल लोक को कमलनाथ सरकार की उपलब्धि बनाने की जुगत में लगी हुई है. दरअसल कांग्रेस पार्टी 2023 में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और यही वजह है कि पार्टी धार्मिक एजेंडे के तहत एमपी की सत्ता तक पहुंचने की तैयारी में जुटी हुई है. 


बीजेपी बोली- घमंड रावण का भी नहीं रहा
वहीं कांग्रेस की इस कोशिश पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा का कहना है कि कमलनाथ कह रहे हैं कि महाकाल लोक का काम उनके कार्यकाल में शुरू हुआ था. घमंड तो रावण का भी नहीं चला. राहुल गांधी और कमलनाथ, खुद को बाबा महाकाल से बड़ा साबित करना चाहते हैं. ये उनकी मंद बुद्धि का परिचायक है. भाजपा ने कहा कि किसने काम किया है वह सब कागजों में दर्ज है. जिन लोगों ने राम मंदिर नहीं बनने दिया, राम सेतु को तोड़ने का प्रयास किया क्या वो लोग महाकाल लोक का सपना देख सकते हैं? भाजपा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के उज्जैन आने पर कहा कि यात्रा लेकर आ रहे हैं लेकिन पहले यहां के किसानों को कर्ज माफी पर जवाब दें.