Major changes from 1st May: मई महीने के पहले दिन जनता की जेब पर असर डालने वाले चार बड़े बदलाव हुए हैं. आज से कई नियमों में बदलाव भी हुआ है, जो आम जनता को जानना बेहद जरूरी है.इसमें  GST के साथ ATM के नियम भी शामिल हैं. इन नियमों का सीधा असर जनता के दैनिक जीवन पर पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LPG सिलेंडर के दाम- देशभर में आज से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं. पेट्रोलियम कंपनी ने आज 1 मई को मजदूर दिवस (Labour Day) के मौके पर कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में 171.50 रुपए की कटौती की है. नए रेट लागू होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1856.50 हो गई है. मुंबई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1808.50 रुपए में मिलेगा, जबकि कोलकाता में 1960.50 और चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 2021.50 रुपए हो गई है.


GST के नियम में बदलाव-  GST के नए नियम के तहत अब कारोबारियों को किसी भी ट्रांजैक्शन की रसीद 7 दिनों के अंदर इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना होगा. हालांकि, यह नियम उन कंपनियों पर लागू होगा, जिनका टर्नओवर 100 करोड़ रुपए या इससे ज्यादा है. अब तक ऐसे मामलों में कंपनियों को करंट डेट पर इलेक्ट्रॉनिक इनवॉयस को IRP पर अपलोड करना होता था. 


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी होने वाली है हलचल? कमलनाथ का बयान बढ़ा ना दें BJP की टेंशन


PNB यूजर्स के लिए जरूरी खबर- अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने ATM से ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. नए नियम के तहत बैंक के ग्राहकों के खाते में अगर ATM से पैसे निकालते वक्त बैलेंस नहीं है, तो फिर ट्रांजेक्शन फेल होने बाद बैंक की ओर से 10 रुपए के साथ GST जोड़कर लिया जाएगा. 


म्यूचल फंड KYC- मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से निवेशकों को E-wallet के जरिए निवेश करने के लिए कहा है, जिनका  KYC पूरा हो चुका है.आज से ऐसे निवेशक जिनका KYC हो चुका है, वे सिर्फ ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकेंगे. KYC के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देते हुए एक फॉर्म भरना होता है.