Parliament Attack: संसद हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, लोकसभा की विजिटर गैलरी से घुसे 2 युवक
Parliament Attack: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. सदन में अचानक दो लोग गैलरी से कूदकर पहुंच गए. आज ही के दिन 22 साल पहले संसद में बड़ा आतंकी हमला भी हुआ था. पढ़ें पूरी खबर-
Major Lapse in Lok Sabha proceeding Security: 13 दिसंबर 2023 को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले 22 साल पहले हुए आतंकी हमले की बरसी पर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. थोड़ी ही देर बाद में आज ही के दिन सदन की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. कार्यवाही के दौरान अचानक दो युवक विजिटर गैलरी से कूद गए. सदन में उत्पात मचाने लगे. दोनों युवक एक बेंच से कूदकर दूसरी बेंच पर भागने लगे. इसके बाद सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन की सुरक्षा में बड़ी चूक
13 दिसंबर को सदन की कार्यवाही के दौरान संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. बेंच पर कूद रहे युवकों में से अचानक एक युवक ने जूते से निकालकर पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. सांसदों ने बताया कि शून्यकाल में जिस वक्त BJP सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे उसी दौरान एक युवक कूद गया. वह पहले बैरियर से लटका और फिर सदन के अंदर छलांग लगा दी. उस युवर के पीछे-पीछे दूसरा युवक भी कूद गया. युवकों को कूदते देख संसद में अफरा-तफरी मच गई.
सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया
छ सांसद अनहोनी की आशंका से बाहर भागने लगे. कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसी बीच संसद के सुरक्षाकर्मी आ गए और दोनों को हिरासत में ले लिया.
एक युवक की हुई पहचान
जो दो लोग संसद की कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है. दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे. सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे.
22 साल पहले संसद में हुआ था आतंकी हमला
आज से 22 साल पहले साल 2001 में इसी दिन आतंकियों ने संसद पर हमला किया था. इस हमले में 9 जवान शहीद हुए थे. जबकि 5 आतंकी मारे गए थे. इन पांचों आतंकियों ने ही मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था.