चॉकलेट के साथ हुआ अत्याचार!, वीडियो देख भड़क उठे लोग, पूछा-क्यों बनाया
viral news-एक शख्स ने अच्छी खासी चॉकलेट से अलग ही रेसिपी बना डाली. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट वाले शख्स `चॉकलेट चिकन टिक्का` दिख रहा है. इस यूनिक रेसिपी के वीडियो को देख लोग भड़क गए.
viral video-खाने की चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट का दौर सा चल पड़ा है. भारत और विदेशों में हर कोई अच्छी डिसेस के साथ कुछ भी नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. स्ट्रीट फूड वेंडर से लेकर रेस्टोरेंट मालिक कोई भी पीछे नहीं है, हर कोई अपनी स्पेशल डिस बनाने में लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक रेस्टोरेंट ऑनर 'चॉकलेट चिकन टिक्का' बनाता हुआ नजर आ रहा है.
यह शख्स जर्मनी बेस्ड एक पंजाबी रेस्टॉरेंट का ओनर है. वीडियो को देख आपका भी दिमाग सुन पड़ जाएगा.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में सबसे पहले रेस्टोरेंट ऑनर चॉकलेट की एक प्लेट में कुछ सिरप और थोड़ी लिक्विड फॉर्म चॉकलेट डालता है. इसके बाद दूसरी प्लेट में चिकन टिक्का मसाला भरता है, और थोड़ा चॉकलेट डाल देता है. इसके बाद दोनों हिस्सों को आपस में जोड़कर बंद कर देता है. वीडियो में आगे रेस्टोरेंट ऑनर जब चॉकलेट डिस पूरी तरह तैयार हो जाता है तो इसे दिखाता है. इसे तोड़ते ही चॉकलेट के अंदर से चिकन टिक्का भरा नजर आता है. बाद में ये इसका नाम 'चॉकलेट चिकन टिक्का' बताता है.
क्यों बनाया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल singhlalyofficial पर शेयर किया गया है. इसे वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने चॉकलेट के साथ हुए इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई. लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स कर इस डिस को बनाने से वाले रेस्टोरेंट ऑनर से सवाल पूछे. एक यूजर ने लिखा कि- 'बस एक ही सवाल-क्यों'. दूसरे यूजर ने लिखा कि 'आपको जेल होनी चाहिए इसके लिए'