पेट में हो रहा था दर्द, फिर महिला की हुई मौत, सामने आई बड़ी लापरवाही
mp news-मंडला में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि महिला के पेट में डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने कॉटन छोड़ दिया था, जिससे उसकी जान चली गई.
madhya pradesh news-मंडला जिले के बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में डिलीवरी के दौरान अंदर कॉटन छोड़ देने से महिला की मौत हो गई.
नाराज परिजनों ने न केवल स्वास्थ्य केंद्र बिछिया पहुंचकर जमकर हंगामा किया बल्कि बिछिया थाना पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाह नर्स पर मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला
दरअसल बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में 4 दिसंबर को रीनू मोंगरे को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. जहां महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई, और बेटे का जन्म हुआ. इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र से दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. जहां बच्चा ठीक हो गया लेकिन मां की तबीयत खरोब होते चली गई.
पेट में छोड़ा कपड़ा
मृतका के पति मोनीष मोंगरे ने बताया कि 9 दिसंबर को जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर ने पत्नी का चेकअप किया. डॉक्टर ने बताया कि महिला के पेट में कपड़ा और कॉटन छूटने की वजह से इंफेक्शन हो गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने सास और बहन के सामने पेट से कपड़ा निकाला. इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, पेट मे संक्रमण के चलते मेडिकल जबलपुर रेफर किया गया जंहा भर्ती के दौरान उसकी मौत हो गई .
परिजनों ने किया हंगामा
प्रसूता की मौत के बाद आज गुस्साए परिजनों और उसके समाज के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन के पहुंचने बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया. बिछिया थाना पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाह नर्स पर मामला दर्ज का कार्यवाही की मांग की.
लापरवाही का दिया आवेदन
एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि मनीष मोंगरे ने आवेदन दिया है कि उनकी पत्नी की अस्पताल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही की गई, जिसकी वजह से पत्नी की मौत हो गई. मामले की जांच के लिए एक मेडिकल टीम बिछिया भेजी गई है ,जो मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी उस आधार पर उचित कार्यवाई की जाएगी