नितिन चावरे/कटनी: काफी दिनों बाद कटनी में बारिश का दौर ( heavy rain in katni ) शुरू हो गया है. अभी कर बारिश न होने के कारण किसान और आम नागरिक परेशान थे. अब अचानक हुई मुसलाधार बारिश से चेहरे तो खिले, लेकिन शहर में समस्या भी बढ़ गई. पिछले 24 घंटे में लागातार हो रही बारिश के कारण कटनी नदी में बने बैराज व नदी नाले उफान पर हैं. निचले इलाकों में जल भराव जैसे हालात हो गए हैं, जो लोगों के लिए समस्या कारण बन रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे से हो रही है बारिश
कटनी में पिछले 24 घंटो से ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश के कारण नगर निगम द्वारा बनाए गए जल निकासी के नाले में पानी भर गया है और सड़कें भी पानी से लबालब हो गई हैं. हालांकि, बारिश में कटनी जिले में पीने के पानी की जो समस्या थी उससे भी निजाद मिलने की उम्मीद है. इस बारिश में कटनी नदी पर बने बैराज में भी काफी मात्रा में जल भर चूका है, जहां से पूरे शहर को पीने के पानी की सप्लाई किया जाता है.


ये भी पढ़ें: MP के 29 ज‍िलों में अत‍ि भारी बार‍िश की संभावना, छत्‍तीसगढ़ में भी मानसून मेहरबान


पिछले गर्मी हो गए थे परेशान
मौसम में हुए बदलाव के कारण हुई बारिश शहर वासियों के चेहरे खुशी ला रही है. क्योंकि वे कई माह से इस तरह की बारिश का इंतजार कर रहे थे. लोगों ने कहा कि पिछली गर्मी में हम एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते थे, लेकिन इस तरह की बारिश में अब खुशी है. बस पानी भरने की समस्या थोड़ी दूर हो जाए.


4 संभाग सहित 28 जिलों में अलर्ट
बता दें मध्यप्रदेश एक बार फिर लगातार बारिश का दौर शुरू हो गया है. कई जिलों में एक बार फिर से बारिश की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. डिंडोरी उमरिया सिवनी सहित शहडोल और कटनी में लगातार हो रही बारिश से कई मार्ग बंद हो गए हैं. 4 संभाग सहित 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.