Weather Forecast today mpcg: मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर आज रविवार को यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का दौर जारी है.
Trending Photos
भोपाल: कुछ दिनों की राहत के बाद आज रविवार को एमपी में भारी बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. एमपी में बारिश के 4 दिन के ब्रेक के बाद बारिश का सिस्टम फिर से एक्टिव हो गया है. 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर अभी हिमालय की तराई में स्थित है और पूर्वी छोर बहराइच, वाराणसी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है जिससे प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
रेड अलर्ट ने बढ़ाई चिंंता
मौसम विभाग के रेड अलर्ट ने चिंता बढ़ा दी है. मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिले में अति भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.
18 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, रीवा ,भोपाल ,ग्वालियर चंबल और नर्मदापुरम संभाग के साथ प्रदेश के करीब 18 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी ,कटनी ,जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी ,बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन ,शाजापुर और आगर में अति भारी बारिश का अलर्ट है.
कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का यलो अलर्ट
इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया था. शहडोल और रीवा संभाग के सभी जिलों के साथ पन्ना , छतरपुर, सागर, कटनी, सिवनी और मण्डला जिले में भारी से अति भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था. इन्दौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और ग्वालियर चंबल अंचल में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार बताए गए थे. भोपाल का भी मौसम बदल गया था और यहां काले बादलों ने डेरा डाल लिया था.
छत्तीसगढ़ में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर
छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर अभी हिमालय की तराई में स्थित है और पूर्वी छोर बहराइच, वाराणसी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है जिससे प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
सरकार ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मौसम बदलने के साथ ही मध्य प्रदेश में फिर से बारिश की झड़ी लग सकती है. अभी कुछ दिनों पहले ही भारी बारिश की वजह से एमपी के कुछ शहरों में हालात बदहाल हो गए थे. भारी बारिश की वजह से कई पुलों के ऊपर पानी आ गया था जिससे रास्तों को भी बंद करना पड़ा था. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें सजग हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं.
Panna News: मजदूर की चमकी किस्मत,जिसे कांच का टुकड़ा समझ रखा वो निकला 5 लाख का हीरा