खरगोन:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में 5 दिन से लापता महिला लक्ष्मी (Laxmi) का सुराग नहीं मिल रहा है. लक्ष्मी नाम की महिला दंगों के दिन से ही लापता है. वह अपने दो बच्चों की खोज में घर से बाहर निकली थी लेकिन इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मदरसे में मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं!' मस्जिद में CCTV कैमरे लगाने पर ये बोले BJP विधायक


5 दिन से लापता लक्ष्मी
रामनवमी जुलूस (Ramnavami Procession) में उपद्रव के बाद भगदड़ में बच्चों को ढूंढने गई महिला पांच दिन से नहीं मिली. अब महिला का परिवार पुलिस से गुहार लगा रहा है. पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच में जुटी गई है. लेकिन मासूम बच्चे 10 साल का अभिजीत और और 7 साल की अदिति मां के नहीं मिलने से बिलख रहे हैं.  


बच्चों की तलाश में निकली थी बाहर
गौरतलब है कि बीती 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था. गुलेल से पेट्रोल बम फेंके गए और तभी से महिला का कोई सुराग नहीं लगा. वह अपने बच्चों की तलाश में निकली थी. परिवार अब पुलिस से लक्ष्मी को खोजने की गुहार लगा रहा है. 


तोते के चक्कर में हुई युवक की हत्या! रायसेन जिले में घटी हैरान करने वाली घटना


लापता महिला को जल्द ढूंढ लेंगे
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि महिला गायब होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. लगातार उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों से लगातार बातचीत हो रही है और हम उन्हें जल्दी ढूंढ लेंगे. 


WATCH LIVE TV