'मदरसे में मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं!' मस्जिद में CCTV कैमरे लगाने पर ये बोले BJP विधायक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1153668

'मदरसे में मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं!' मस्जिद में CCTV कैमरे लगाने पर ये बोले BJP विधायक

खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद मध्य प्रदेश की मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भोपाल शहर काजी ने की थी. 

'मदरसे में मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं!' मस्जिद में CCTV कैमरे लगाने पर ये बोले BJP विधायक

भोपाल: खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद मध्य प्रदेश की मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भोपाल शहर काजी ने की थी. वहीं अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा मदरसों में भी कैमरे लगाने की मांग उठा रहे है.

'दूसरे जिन्ना बनने की राह पर दिग्विजय! औरंगजेब, बाबर जैसा रहा कार्यकाल'

पता होना चाहिए क्या पढ़ाई हो रही
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, मदरसों में भी कैमरे लगना चाहिए. सब को मालूम होना चाहिए कि मदरसे में मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं, और बच्चे क्या पढ़ रहे हैं. 

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, जरूरत पड़ेगी तो शासन कैमरे लगवाने में मदद करे. सा‍थ ही शर्मा ने कहा कि, सरकारी स्कूलों में भी कैमरे लग रहे हैं, तो मदरसे भी पढ़ाई के केंद्र है, इसलिए पता लगना चाहिए वहां क्या पढ़ाई हो रही है.

दिग्विजय सिंह दूसरे जिन्ना की राह पर
दिग्विजय सिंह ने खरगोन दंगे पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे 10 साल के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह पर बड़े आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि 'दिग्विजय सिंह दूसरे जिन्ना बनने की राह पर हैं. वह दंगाइयों को खुलकर समर्थन करते हैं और उनके कार्यकाल में गंजबासौदा जला और उनके ही मंत्री की गला काटकर हत्या कर दी गई.' 

WATCH LIVE TV

Trending news