MP News: शिवपुरी जिले के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी का अपने बेटे दिनेश लोधी को लेकर बयान सामने आया है. पिछले दिनों प्रीतम सिंह लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने पुरानी छावनी थाना इलाके में अपने घर के पास आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था. उसने अपनी गाड़ी से एक मासूम को कुचलने की कोशिश की थी. प्रीतम सिंह लोधी खुद अपने बेटे को थाना छोड़कर आए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती. अपराधी का कोई धर्म नहीं होता. अपराधी कोई भी हो. इसलिए मैंने स्वयं अपने बेटे को पुलिस के हवाले किया है. हम अपराधी को अपने घर में पनाह नहीं दे सकते. अपराधी के खिलाफ प्रीतम लोधी खड़ा रहेगा. मैं अपराध के खिलाफ हूं. प्रीतम लोधी ने कहा कि मैं खुद अपने बेटे पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया और उसे मारपीट कर सबक भी सिखाया. शुक्रवार को प्रीतम लोधी ग्वालियर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में अपने बेटे की करतूत पर दुख जताया.


क्या है मामला
दिनेश लोधी ने ग्वालियर के जलालपुर में रहने वाले लालू यादव के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में अपनी स्कार्पियो से टक्कर मारी और फिर भाग निकला.  वहीं लालू यादव का डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा खेल रहा था, जो बाल-बाल बच गया. घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए देर रात दिनेश लोधी को हिरासत में ले लिया. ग्वालियर की पुरानी छावनी थाने में दिनेश पर एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी दिनेश लोधी का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. 


विधायक ने की बेटे को पकड़वाने में मदद
ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि घटना 1 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास की है, जिसमें आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारकर शिकायतकर्ता पर चढ़ाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में पुलिस ने तत्काल मामले में एक्शन लेते आरोपी की गिरफ्तारी की है. एसपी का कहना है कि बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने भी आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की मदद की है. आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, ऐसे में मामले की जांच की जा रही है.