दूल्हे के ड्राइवर बने विधायक; हक्के- बक्के रह गए लोग, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Tranding Viral Video: सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक गणेश चौहान का ड्राइवर दूल्हे के साथ एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गणेश चौहान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनकी सादगी के लिए लोग उन्हें खुब प्यार दे रहे है.
BJP MLA Ganesh Chauhan: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जहां पर एक विधायक को गाड़ी चलाते हुए देखा जा रहा है, जबकि उनके बगल दूल्हा बैठा हुआ है, जिसने भी ये वीडियो देखा वो विधायक की दरियादिली को सलाम करने लगा है. बता दें कि ये वीडियो यूपी के संतकबीरनगर की धनघटा सीट के भाजपा विधायक गणेश चौहान का हैं. उनके ड्राइवर की शादी थी और उसे तोहफा देने के लिए खुद ड्राइवर बने थे.
विधायक ने जीता दिल
इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर की धनघटा सीट के भाजपा विधायक गणेश चौहान का वीडियो काफी तहलका मचा रहा है. वीडियो में विधायक गाड़ी चला रहे हैं और उनके बगल दूल्हा बैठा हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि उनके ड्राइवर की शादी थी और शादी में वो ड्राइवर बनकर लोगों का दिल जीत लिए. बता दें कि विधायक कार को लकर मंडप तक भी गए, जिसे देखकर दूल्हे के रिश्तेदार हैरान हो गए और उनके मन में उनका सम्मान बढ़ गया.
हुआ स्वागत
बीजेपी विधायक गणेश चौहान के ड्राइवर का नाम विपिन मौर्य हैं. जिसकी शादी में विधायक को देखकर दूल्हे गदगद नज़र आया. दूल्हे की बारात बखिरा से हाटा गांव के लिए जा रही थी. विधायक ने दूल्हे के लिए कार सजकर तैयार की थी. बहरहाल, दूल्हे को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि मालिक खुद उसके लिए ड्राइवर बन जाएंगे. ड्राइवर की भूमिका निभाने वाले विधायक को सजाई हुई कार चलाते देखकर विपिन और लड़की के परिवार के लोगों ने कार से बाहर आने के बाद विधायक का भव्य तारीके से स्वागत किया.
दूल्हे विपिन मौर्य के घर गणेश चौहान पहुंचे तब उन्होंने विपिन को कार चलाने से रोक दिया और खुद ड्राइविंग सीट पर खुश होकर बैठ गए खुश होकर बोले कार हम चलाऐंगे. विपिन मौर्य विधायक के यहां दिन-रात कार ड्राइव करते हैं. विधायक गणेश चौहान को देखकर लोग हक्के बक्के रह गए.
वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर भी छाया है, इस पर तरह- तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा कि 'अच्छा सारथी है, कभी उसने रथ को आगे बढ़ाया कभी विधायक जी ने.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'अच्छा लगता है ये सब देखकर, अपने साथ काम करने वाले ड्राइवर और मजदूरों की इज्जत करनी चाहिए. वह भी इंसान है, उनका वक्त पर साथ निभाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पति की हैरान करने वाली हरकत; पहले मना किया ये काम फिर करने लगा किन्नरों जैसा बर्ताव, थाने पहुंची पत्नी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!