Moles Meaning: शरीर के इस अंग पर तिल वाले होते हैं धनवान, जानिए तिल का महत्व
समुद्रशास्त्र के अनुसार शरीर में पाए जाने वाले तिल हमारे भविष्य के बारे में संकेत करते हैं. आइए जानते हैं हमारे शरीर के अलग-अलग अंगो पर पाए जाने वाले तिल हमारे भविष्य के बारे में क्या कहते हैं.
Moles Meaning: हम ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से, हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की रेखाओं के आधार पर अपने जीवन से संबंधित भविष्य में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं के बारे में पता लगाते हैं. ऐसे ही समुद्रशास्त्र में शरीर के अंगो पर होने वाले तिल से भविष्य के बारे में पता लगाते हैं. तिल सामान्यतः सभी मनुष्य के शरीर में पाएं जाते हैं. शायद ही कोई हो जिसके शरीर में तिल न हो. समुद्रशास्त्र के अनुसार आइए जानते हैं कि शरीर के अलग-अलग अंगों पर होने वाले तिल का मतलब क्या होता है ?
शरीर के अंग में तिल होने के मतलब
. जिस व्यक्ति के कंधे पर तिल होता है, वह व्यक्ति दृढ़ संकल्पित होता है.
.जिस व्यक्ति के ललाट पर दायीं तरफ तिल होता है, वह व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता हैं.
.जिस व्यक्ति के ठोड़ी पर तिल होता है, वह व्यक्ति को भविष्य में बहुत बड़ें पद पर राज करता है.
.जिस व्यक्ति के आंखों पर तिल होता है, वह व्यक्ति बहुत ही समाज से दूरी बनाकर रहता है. ऐसे व्यक्ति खर्चों के मामले में कंजूसी करते हैं.
.जिस व्यक्ति के पांव पर तिल होता है, वह व्यक्ति बहुत ही लापरवाह स्वभाव का होता है. ऐसे व्यक्ति आलसी प्रवृत्ति के होते हैं.
.जिस व्यक्ति के होठों पर तिल होता है, वह जिद्दी स्वभाव के होते हैं, और छोटी छोटी बातों में रोने लगते हैं.
.जिस व्यक्ति के तलवे में तिल का निशान होता है, वह व्यक्ति हमेशा यात्रा पर रहता है. ऐसे व्यक्तियों का भाग्योदय शादी के बाद होता है.
.जिस व्यक्ति के हृदय के मध्य भाग में तिल होता है, वह व्यक्ति बहुत मधुर स्वभाव के होते हैं. ऐसे व्यक्ति समाज में बहुत मान-सम्मान पाते हैं.
.जिस व्यक्ति के नाभि के नीचे तिल होता है, वह व्यक्ति बहुत धनवान होते हैं. ऐसे व्यक्ति किसी भी कार्य में हाथ लगाते हैं तो सफलता मिल जाती है.
.जिस व्यक्ति के पीठ पर तिल होता है, वह व्यक्ति शारिणिक सुख का भोग करता है. ऐसे व्यक्ति किसी को भी आकर्षित कर लेते हैं.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य को लेकर रहते हैं परेशान, तो अपनाए लाल किताब के ये आसान उपाय
.जिस व्यक्ति के पेट पर तिल होता है, वह व्यक्ति हमेशा खुशहाल रहता है. ऐसे व्यक्ति खाने-पीने के शौकीन होते हैं
.जिस व्यक्ति के पैर के अंगूठे में तिल होता है, वह व्यक्ति अपनी लाईफ में खूब पैसा कमाता है. ऐसे व्यक्ति की राजनीतिक पकड़ अच्छी होती है.
ये भी पढ़ेंः हथेली में होती हैं ये रेखा तो होता है प्रेम विवाह, जानिए क्या कहती है आपकी हस्त रेखाएं