Moong Procurement Policy News:  मध्य प्रदेश के किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मप्र में मूंग उपार्जन नीति 2024 में आखिरकार सरकार को फैसला बदलना पड़ा. किसानों की मांग और धरने के आगे सरकार को झुकना पड़ा. मध्य प्रदेश सरकार ने मूंग उपार्जन नीति 2024 में किसानों की मांगों को पूरा करते हुए बदलाव किए हैं. 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की मूंग खरीद सीमा को बढ़ाकर 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है. अब किसान एक दिन में एक खाते से 40 क्विंटल मूंग बेच सकेंगे. इसके अलावा, मूंग की तुलाई बड़े प्लेट कांटे से की जाएगी. किसानों के धरने के बाद, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हरदा पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP News: विजयवर्गीय ने किया फोन, PM मोदी का आदेश छोड़ इंदौर पहुंचे सिंधिया, महाराज ने खुद बताई वजह


बता दें कि उपार्जन नीति में मूंग खरीदी की लिमिट 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, 25 क्विंटल प्रति दिन की खरीदी करने के निर्णय से प्रदेशभर के किसान आक्रोशित थे. हर जिले में किसान संगठन ज्ञापन और धरना प्रदर्शन कर मांग कर रहे थे. जिसके अगले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव ने मांगों को पूरा करते हुए 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदने, एक दिन में एक खाते पर 40 क्विंटल मूंग करने और बड़े प्लेट कांटे से मूंग की तुलाई करने का आश्वासन दिया. मप्र सरकार के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह हरदा में आयोजित आंदोलन स्थल पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया. जिसके बाद भारतीय किसान संघ ने धरना समाप्त किया.


विधायकों ने की थी अपील


बता दें कि मूंग दाल खरीद सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के धरने को लेकर विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील की थी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नर्मदापुरम और भोपाल संभाग सहित विभिन्न जिलों के भाजपा विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में ये मुद्दा उठाया गया. नर्मदापुरम विधायक विजयपाल सिंह ने 15 क्विंटल की जगह 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीद सीमा घटाए जाने से किसानों को हो रही परेशानी को उजागर किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने सीमा बढ़ाकर 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर करने के निर्देश दिए.


कैबिनेट मंत्री ने हरदा में भारतीय किसान संघ का धरना समाप्त कराया
शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भारतीय किसान संघ के धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए भोपाल से हरदा पहुंचे. इस दौरान मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रतिदिन मूंग खरीद की सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान करने के निर्णय की घोषणा की. उन्होंने किसानों की आय और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने मंच से आठ दिवसीय धरना-प्रदर्शन के समापन की घोषणा की.


रिपोर्ट: अर्जुन देवड़ा (हरदा)