madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के मुरैना में कलेक्टर के आदेश की हर जगह चर्चा हो रही है. जिले में बिजली विभाग के बकायादारों की वसूली के लिए कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया है. दरअसल, चंबल इलाके में बंदूक को अपनी सान समझा जाता है. मुरैना कलेक्टर ने बंदूक को शान समझने वाले इन बकायदारों पर सख्ती दिखाते हुए 59 लोगों के हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बकायदारों पर मध्यक्षेत्र बिजली कंपनी का कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपए बकाया है. 


हथियार का दिखाते थे डर 
जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि जिन लोगों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनपर लाखों रुपए बिजली बिल का भुगतान बाकी है. ये लोग लाखों रुपए का बिजली बिल नहीं चुका रहे थे. और विभाग के कर्मचारियों को हथियारों का डर दिखाकर बिल की वसूली में बाधा पहुंचा रहे थे. 


बिजली कंपनी का 1700 करोड़ बाकी
मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अनुसार मुरैना जिले के उपभोक्ताओं पर करीब 1700 करोड़ रुपए का बिजली बिला बकाया है. इनमें से कई ऐसे उपभोक्ता है जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी बिल नहीं चुका रहे हैं. वहीं बिजली विभाग ने ऐसे लोगों की सूची बाजार में जगह-जगह होर्डिंग के जरिए लगाई है, जिन पर लाखों रुपए का बिजली बकाया बिल है. बिजली विभाग उन बकायादारों का नाम को पूरे शहर के सामने उजागर कर रहा है. जिससे बदनामी के डर से यह लोग जल्दी से अपना बिल भरे.


बिजली कंपनी से मांगी थी सूची
बिजली कंपनी प्रबंधन ने जिला प्रशासन से ऐसे बकायदारों की सूची मांगी थी, जिनके पास बंदूक के लाइसेंस हैं. जिला प्रशासन ने जैसे ही सूची उपलब्ध कराई, कंपनी ने सूची से बकायदारों को छांट लिया. इसके बाद कंपनी ने उन बकायदारों की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी. जिला प्रशासन ने उन 59 बकायदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, जिन्होंने बिजली बिल की राशि नहीं चुकाई थी.


'बदूंक खरीदने के लिए पैसा'
मुरैना के ADM सीबी प्रसाद ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, उनके पास बंदूक खरीदने के लिए तो पैसा है. लेकिन बिजली का बिल भरने के लिए नहीं है, इसीलिए उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.


यह भी पढ़े-3 पाकिस्तानी बने हिंदुस्तानी, 17 साल का इंतजार हुआ खत्म, मिली भारत की नागरिकता


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!